50000 पोस्ट के लिए, यूपी आंगनवाड़ी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2021

 

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार
आंगनवाड़ी वर्कर, मिनी वर्कर्स, हेल्पर्स भर्ती 2021

 

Bal Vikas Seva Evam Pustahar Vibhag, Govt. Of Uttar Pradesh में हाल ही में 50,000 से अधिक आंगनवाड़ी भर्ती वर्कर, मिनी वर्कर और हेल्पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस आंगनवाड़ी भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र उमेदवार उत्तर प्रदेश Bal Vikas Seva Evam Pustahar Vibhag, Govt. Of Uttar Pradesh विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आंगनवाड़ी भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र है वह 16 अप्रैल 2021 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म जमा करें।

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन शुरू: 27/03/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/04/2021
पूरी अंतिम तिथि: 16/04/2021
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

 

रिक्ति का विवरण कुल: 50000+ पोस्ट

पद का नाम

योग्यता

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

(Anganwadi Worker)

  • केवल महिला उम्मीदवारों के लिए।
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण।

मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

(Mini Aganwadi worker)

आंगनवाड़ी सहायिका

(Anganwadi Sahayika)

  • केवल महिला उम्मीदवारों के लिए।
  • कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण।

 

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
अधिकतम आयु: 45 वर्ष।
नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी: 0 / –
एससी / एसटी: 0 / –
सभी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।

 

आवेदिका को सुझाव दिया जाता है कि आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ लें।

आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता है।

  • आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
  • चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।
  • आनलाइन आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रविष्टियाॅ हिन्दी में एवं नम्बर (अंक)को अंग्रेजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष सुधारक (@,!,#,$,%,^,&,*,-,<,>,+<,+,.,) इत्यादि का प्रयोग नही किया जायेगा।
  • आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे आपने ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/समान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।
  • आवेदिका कृपया ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नही होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है।
  • आनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जायेगा।
  • पजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिये गए विवरण की जाॅच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जायेगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को करकरार रखा जान चाहिए।
  • पंजीकरण के भाग- II में, आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।
  • पंजीकरण के भाग- III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किये हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।
  • पंजीकरण के भाग- IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जायेगा।
  • आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।
  • महत्वपूर्ण सूचना “आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।’’

 

Apply Online

Click Here

Download District Wise Notification

Agra Hathras | | Varanasi| | Ghazipur

Official Website

Click Here

 

गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए फोटो, SIGN और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। फोटो और SIGN की विशेष सेटिंग www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

Other Website –

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी