भेल (BHEL) ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) 
BHEL Jhansi Recruitment 2021

 

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ट्रेड अपरेंटिस के लिए वैकेंसी निकाली है। जो कैंडिडेट्स भेल में ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अपने आवेदन भेजना चाहते हैं। वे 2 जनवरी 2021 से 16 जनवरी 2021 के मध्य ऑनलाइन अप्लाई करें कैंडिडेट्स यह अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे.

 

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021
ऑनलाइन एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2021

 

पदों का विवरण 

फिटर – 45 पद
टर्नर – 05 पद
मशीनिष्ट – 05 पद
इलेक्ट्रानिक { मेकेनिक} – 05 पद
विद्युतकार – 38 पद
वेल्डर – 12 पद
ड्राफ्ट्समैन {मैकेनिक} – 05 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर – 04 पद
प्लंबर – 01 पद
कारपेंटर – 01 पद

 

शैक्षणिक योग्यता

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उम्मीदवारों का 10वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट का होना भी आनिवार्य है।
2018 से 2020 के मध्य आई.टी.आई. 55% अंको के साथ उत्तीर्ण


आयु  (01/01/2021)

न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

किसी भी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

 

भेल झांसी अपरेंटिस भर्ती 2021 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। BHEL Jhashi Apprentice Official Notification का अवलोकन करें।
02. आवेदक को www.apprenticeshipindia.org पर Registration करना अनिवार्य है। उसके बाद लॉगिन करे
03. उसके बाद Establishment Search पर BHEL Jhansi ( रिज. न. E11150900012) को सर्च करे। BHEL Jhansi की लिंक पर click कर संबंधित ट्रेड के लिए आवेदन करे। अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. अब उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करते हुए आवेदक बीएचईएल झांसी की वेबसाइट https://jhs.bhel.com पर Trade
Apprentice “ITI Apprentice” के अंतर्गत उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र (Apply Online) भरे।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूर्णतः भरने के पश्चात पावती पत्र की प्रिंट (Acknowledgement Slip), आवश्यक दस्तावेजों सहित , डाक (केवल स्पीड पोस्ट अथवा साधारण डाक) द्वारा, अंतिम तिथि 23.01.2021 से पूर्व, उप. प्रबंधक (मा.सं.), भर्ती अनुभाग, मानव संसाधन
विभाग, प्रशासनिक भवन, बी.एच.ई.एल. झांसी (उत्तर प्रदेश)- 284120, पर भेजे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

 

Apprentice Registration Link Click Here
Apply Online Click Here
Official Notification Click here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए फोटो, SIGN और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। फोटो और SIGN की विशेष सेटिंग www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

Other Website –

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी