MP KVS Lakhnadon Vacancy, केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन, KV Lakhnadon

 

MP KVS Lakhnadon Bharti 2022 
Lakhnadon KVS Bharti 2022
Kendriya Vidyalaya Lakhnadon vacancies

 

केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन, मध्यप्रदेश में शिक्षण सत्र 2022 – 2023 हेतु विद्यालय में शैक्षणिक पदो के विरूद्ध पैनल तैयार करने के लिए निम्नलिखित विषयों में पूर्णतः अंशकालीन / संविदा आधार पर शिक्षक एवं कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर की आवश्यकता है । इच्छुक व योग्य उम्मीदवार प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग बायोडाटा, समस्त शैक्षणिक व अनुभव प्रमाणपत्रों की मूल व सत्यापित छायाप्रतियों तथा नवीनतम फोटो ग्रॉफ के साथ सीधे साक्षात्कार हेतु निर्धारित दिनांक तक विद्यालय कार्यालय में व्यक्तिगत / त्वरित डाक / कोरियर से जमा करें। जाँच / छटाई उपरान्त योग्य उम्मीदवारों की पदवार सूची दिनांक 15.2.2022 को जारी की जाएगी तथा केवल योग्य उम्मीदवार ही निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार हेतु अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन में उपस्थित हो।

 

Imporant Dates

आवेदन शुरू: 04.02.2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14/02/2022

 

Post Details

Post TGT

Subject – हिन्‍दी, अंग्रेजी, संस्‍कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान

Eligibility – 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक
2. बी.एड. या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री
3. स्‍नातक शिक्षक टी.जी.टी – संंस्‍कृत

4. स्‍नातक शिक्षक टी.जी.टी – हिन्‍दी

5. स्‍नातक शिक्षक टी.जी.टी हिन्‍दी, अंग्रेजी, संस्‍कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान

 

Post – प्राथिमक शिक्षक

Eligibility – किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड विश्‍वविद्यालय से कुल मिलाकर कम से कम 50%अंको के साथ सीनियर सेकेण्‍डरी / स्‍नातक परीक्षा एवं जेबीटी / बीटीपी/ डी.ए.ड/ बी.ए.ड के साथ ।

सीटीईटी उतीर्ण को वरीयता दी जायेगी

 

Post – कम्‍प्‍यूटर इंस्‍ट्रकटर

Eligibility – किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड विश्‍वविद्यालय से कुल मिलाकर कम से कम 50%अंको के साथ बी.सी.ए/ पी.जी.डी.सी.ए/ बी.एस.सी/ कम्‍प्‍यूटर परीक्षा उर्तीर्ण।

 

Post – PRT

Subject

Eligibility –  50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष बी) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में उत्तीर्ण सीबीएसई द्वारा दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित इस उद्देश्य के लिए एनसीटीई द्वारा तैयार किया गया

 

Age Limit

18 – 65

 

Fees

कोई फीस नहीं है

 

How to Apply

सभी इच्‍छुक व योग्‍य उम्‍मीदवार प्रत्‍येकक पद हेतु अलग-अलग बायोडाटा, समस्‍त शैक्षणिक व अनुभव प्रमाणपत्रों की मूल व सत्‍यापित छायाप्रतियां तथा नवीनतम फोटो ग्राॅॅफ के साथ सीधे साक्षात्‍कार हुतु निर्धारित दिनांक 14-02-2022 को सायं 3:00 बजे तक विद्यालय कार्यालय में व्‍यक्तिगत, त्‍वरित डाक , कोरियर से जमा करें।

पता: केंद्रीय विद्यालय लखनादौन, उत्कृष्ट विद्यालय कैंपस, लखनादौन, जिला सिवनी, मध्य प्रदेश- 480886

जॉंच / छटाई के बाद उम्‍मीदवारों की पदवार सूची दिनांक 15.02.2022 को जारी की जायेगी तथा केवल योग्‍य उम्‍मीदवार ही निर्धारित तिथी व समय पर साक्षात्‍कार हेतू  अपने सभी मूल दस्‍तावेजों के साथ केन्‍द्रीय विद्यालय लखनादौन में उपस्थित हो।

 

Interview Date
पद का नाम इंटरव्यू की तारीख
TGT (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान) 17/02/2022
PRT (Primary Teacher) 17/02/2022
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर 17/02/2022

 

अन्‍य नियम एवं शर्तें
  • सभी इच्‍छुक व योग्‍य उम्‍मीदवार निर्धारित तिथि व समय के एक घंटा पहले उपस्थित होवेंं।
  • हिन्‍दी एवं अंग्रेजी माघ्‍यम में पढ़ाने की क्षमता।
  • मात्र पैनल में नाम शामिल होना नियुक्ति का अधिकार नहीं होगा व रिक्त होने की दशा में ही नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
  • टी.जी.टी./ पी.आर.टी पद हेतु अनिवार्य योग्‍यता सी.टी.ई.टी उम्‍मीदवार न मिलने की स्थिति में नान’ सीटईटी उम्‍मीदवारों को लिया जा सकता है।
  • कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक पद हेतु उम्‍मीदवारों की संख्‍या अधिक होने की स्थिति में स्‍क्रीनींग की जा सकती है।
  • अन्‍य नियम एवं शर्तें केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार मान्‍य होगी।
  • वांछनीय कंम्‍प्‍यूटर अनुप्रयोगों का ज्ञान।
Apply Online
Download Form

Click Here

Download Notification

Click Here

Download Display / Wallpaper 

Click Here

Official Website

Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में