MP ITI CTS Online Registration – एमपी आईटीआई 2022 ऑनलाइन काउंसलिंग
MP ITI Admission 2022
Madhya Pradesh ITI Registration 2022
MP Online ITI Admission 2022
एमपी आईटीआई 2022 – मध्य प्रदेश में स्थित सरकारी/प्राइवेट आईआईटी में एडमिशन के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एमपी आईटीआई वर्ष 2022 में एडमिशन लेने के लिए के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। छात्रों को एमपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 12 जून 2022 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा एवं तय समय एवं तिथि पर कॉउंसलिंग में उपस्थित होना होगा। MP ITI 2022 एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
CTS MP आईटीआई एडमिशन डेट 2022
S.No | Application Name/Details | Start Date | End Date |
---|---|---|---|
1 | रजिस्ट्रेशन | 13 May 2022 | 12 Jun 2022 |
2 | रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार | 13 May 2022 | 12 Jun 2022 |
3 | भुगतान न किए गए रजिस्ट्रेशन का भुगतान | 13 May 2022 | 12 Jun 2022 |
CTS एमपी आईटीआई 2022 शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
CTS MP आईटीआई आयु सीमा
एमपी आईटीआई में आवेदन करने के लिए छात्र की आयु कम से कम 14 साल जरूर होनी चाहिए।
MP आईटीआई ट्रेड 2022
विद्युतीय
फिटर
टर्नर
वेल्डर
बढ़ई
स्टेनो [हिंदी और अंग्रेजी]
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
सिविलियन ड्राफ्ट्समैन
मैकेनिकल डीजल इंजन
इंजीनियर
यंत्र मैकेनिक
मैकेनिक मोटर वाहन
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
मेसन
ट्रैक्टर-मैकेनिक
मैकेनिक फ्रिज और एसी
मशीनिस्ट ग्राइंडर
टूल्स एंड डाई मेकर (डाई एंड मोल्ड्स)
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव [COPA]
एमपी आईटीआई आवेदन की फीस
Admission Registration Fees: 35/-
Choice Filling Fees: 50/-
Correction Fees: 15/-
एमपी आईटीआई की महत्वपूर्ण बातें
- आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर से संबन्धित निर्देश :-
(A). फोटो एवं हस्ताक्षर इमेज का मानक ( Image Size Min. 30KB, Max.200KB, Height Min. 200px, Max. 300px, Width Min.120px,Max.200px, DPI Min. 100 Max. 300) अनुसार .jpg स्केन कॉपी अपलोड की जाये। फोटोग्राफ अच्छी गुणवक्ता एवं पृष्टभाग (background) सफ़ेद होना चाहिये। पोलोराइड (Polaroid) फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा ।
(B). फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिये तथा फोटोग्राफ पर खिचवाने की दिनांक व आवेदक के नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये ।
(C). यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिचवाया जाना होगा। काले चश्में के साथ खिचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं किया जावेगा। - शासकीय एंव प्राइवेट आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
- आवश्यक जानकारी: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के 10वीं कक्षा के उत्तीर्ण ऐसे छात्र जिनका रोल न. ऑनलाइन प्रवेश करने पर डाटा प्रदशित नहीं हो रहा हो, ऐसे छात्र फॉर्म को ‘नहीं’ कर आगे बढ़ें एवं फॉर्म के द्वितीय चरण मे ‘शैक्षणिक विवरण’ में ‘दसवी’ में ‘बोर्ड/विश्वविद्यालय/ संस्थान का नाम’ में अन्य चुन कर ‘MP’ भर कर जानकारी अनिवार्य रूप से देवें।’
- आवेदकों इस वर्ष आईटीआई की फीस ऑनलाइन भरनी अनिवार्य है। इसके लिए अलॉट्मेंट पत्र के साथ संस्था में दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत आपको फीस एमपीऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरनी होगी। फीस की रसीद भी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। तय दिनांक तक फीस ऑनलाइन नहीं भरने की स्थिति में आपका प्रवेश मान्य नहीं होगा। ‘
CTS ITI Admission Online Registration MP Link
S.No | Application Name/Details | Start Date | End Date | Action |
---|---|---|---|---|
1 | रजिस्ट्रेशन | 13 May 2022 | 12 Jun 2022 | Click Here |
2 | रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार | 13 May 2022 | 12 Jun 2022 | Click Here |
3 | भुगतान न किए गए रजिस्ट्रेशन का भुगतान | 13 May 2022 | 12 Jun 2022 | Click Here |
4 | वरिष्ठ प्रशिक्षणार्थियों की फीस भुगतान (2020 प्रवेशित) | 18 Apr 2022 | 30 May 2022 | Click Here |
CTS आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 MP FAQ
प्रश्न – एमपी आईटीआई के लिए कोई लिखित परीक्षा या ऑनलाइन परीक्षा होती है ?
उत्तर :- एमपी आईटीआई में छात्रों की कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। छात्रों के चयन दसवीं और बारहवीं परीक्षा में प्राप्त किये अंको पर होता है।
प्रश्न – एमपी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए छात्र की कितनी आयु होनी चाहिए ?
उत्तर :- एमपी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए छात्रों की कम से कम 14 साल आयु होनी चाहिए।
प्रश्न :- एमपी आईटीआई के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
उत्तर :- छात्र कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here
*Total Job Alert* – Click Here
इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।
Other Website –
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
bharatyatri.com – सभी यात्राओं की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में