MP KVS Recruitment, केन्द्रीय विद्यालय भर्ती मध्य प्रदेश, MP KVS Vacancy

 

KVS Recruitment 2022 MP 
MP KVS Vacancy 2022

 

Kendriya Vidyalaya Lakhnadon Vacancy, KVS Recruitment Lakhnadon

केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन में शिक्षण सत्र 2022 – 2023 हेतु विद्यालय में शैक्षणिक पदो के विरूद्ध पैनल तैयार करने के लिए निम्नलिखित विषयों में पूर्णतः अंशकालीन / संविदा आधार पर शिक्षक एवं कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर की आवश्यकता है । इच्छुक व योग्य उम्मीदवार प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग बायोडाटा, समस्त शैक्षणिक व अनुभव प्रमाणपत्रों की मूल व सत्यापित छायाप्रतियों तथा नवीनतम फोटो ग्रॉफ के साथ सीधे साक्षात्कार हेतु निर्धारित दिनांक तक विद्यालय कार्यालय में व्यक्तिगत / त्वरित डाक / कोरियर से जमा करें। जाँच / छटाई उपरान्त योग्य उम्मीदवारों की पदवार सूची दिनांक 15.2.2022 को जारी की जाएगी तथा केवल योग्य उम्मीदवार ही निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार हेतु अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन में उपस्थित हो।

 

KVS Recruitment 2022
Dates

आवेदन शुरू: 04.02.2022

अंतिम तिथि: 14/02/2022

 

Post Details

Post – TGT

Subject – हिन्‍दी, अंग्रेजी, संस्‍कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान

Eligibility – 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक
2. बी.एड. या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री
3. स्‍नातक शिक्षक टी.जी.टी – संंस्‍कृत

4. स्‍नातक शिक्षक टी.जी.टी – हिन्‍दी

5. स्‍नातक शिक्षक टी.जी.टी हिन्‍दी, अंग्रेजी, संस्‍कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान

 

Post – प्राथिमक शिक्षक

Eligibility – किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड विश्‍वविद्यालय से कुल मिलाकर कम से कम 50%अंको के साथ सीनियर सेकेण्‍डरी / स्‍नातक परीक्षा एवं जेबीटी / बीटीपी/ डी.ए.ड/ बी.ए.ड के साथ ।

सीटीईटी उतीर्ण को वरीयता दी जायेगी

 

Post – कम्‍प्‍यूटर इंस्‍ट्रकटर

Eligibility – किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड विश्‍वविद्यालय से कुल मिलाकर कम से कम 50%अंको के साथ बी.सी.ए/ पी.जी.डी.सी.ए/ बी.एस.सी/ कम्‍प्‍यूटर परीक्षा उर्तीर्ण।

 

Post – PRT

Subject

Eligibility –  50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष बी) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में उत्तीर्ण सीबीएसई द्वारा दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित इस उद्देश्य के लिए एनसीटीई द्वारा तैयार किया गया

 

Age Limit

18 – 65

 

Fees

कोई फीस नहीं है

 

How to Apply

सभी इच्‍छुक व योग्‍य उम्‍मीदवार प्रत्‍येकक पद हेतु अलग-अलग बायोडाटा, समस्‍त शैक्षणिक व अनुभव प्रमाणपत्रों की मूल व सत्‍यापित छायाप्रतियां तथा नवीनतम फोटो ग्राॅॅफ के साथ सीधे साक्षात्‍कार हुतु निर्धारित दिनांक 14-02-2022 को सायं 3:00 बजे तक विद्यालय कार्यालय में व्‍यक्तिगत, त्‍वरित डाक , कोरियर से जमा करें।

पता: केंद्रीय विद्यालय लखनादौन, उत्कृष्ट विद्यालय कैंपस, लखनादौन, जिला सिवनी, मध्य प्रदेश- 480886

जॉंच / छटाई के बाद उम्‍मीदवारों की पदवार सूची दिनांक 15.02.2022 को जारी की जायेगी तथा केवल योग्‍य उम्‍मीदवार ही निर्धारित तिथी व समय पर साक्षात्‍कार हेतू  अपने सभी मूल दस्‍तावेजों के साथ केन्‍द्रीय विद्यालय लखनादौन में उपस्थित हो।

 

Interview Date
पद का नाम इंटरव्यू की तारीख
TGT (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान) 17/02/2022
PRT (Primary Teacher) 17/02/2022
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर 17/02/2022

 

अन्‍य नियम एवं शर्तें
अन्य नियम एवं शर्तें
(1) सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय के एक घंटा पहले उपस्थित होवे ।
( 2 ) हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की क्षमता ।
(3) मात्र पैनल में नाम शामिल होना नियुक्ति का अधिकार नहीं होगा व पद रिक्त होने की ही दशा में ही नियुक्ति प्रदान की जाएगी
(4) चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
(5) नियुक्ति उपरांत कार्य संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में आपकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी जिसमें संस्था प्राचार्य का निर्णय अंतिम होगा ।
यह नियुक्ति एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे आधार मानकर नियमित नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा।
साक्षात्कार में सम्मिलित होने के पूर्व अनिवार्य न्यूनतम् योग्यता की जाँच कर लें ।
(8) टी.जी.टी./ पी.आर. टी. पद हेतु अनिवार्य योग्यता सी.टी.ई.टी उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में नान- सीटीआईटी उम्मीदवारों को लिया जा सकता है।
(9) कम्प्यूटर अनुदेशक पद हेतु उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की स्थिति में स्क्रीनिंग की जा सकती है।
 (10) अन्य नियम एवं शर्तें केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसर मान्य होंगी ।
वांछनीय कंप्यूटर अनुप्रयोगों का ज्ञान

 

Apply Online
Download Form

Click Here

Download Notification

Click Here

Download Display / Wallpaper 

Click Here

Official Website

Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 


 

MP KVS Recruitment 2022 – मध्य प्रदेश के केंद्रीय विद्यालय में कई पदों पर नौकरी

MP KVS Recruitment 2022 – मध्य प्रदेश के केंद्रीय विद्यालय में कई पदों पर नौकरी

 

Kendriya Vidyalaya JABALPUR Vacancy, KVS Recruitment JABALPUR

KENDRIYA VIDYALAYA VEHICLE FACTORY, JABALPUR

KVS Vacancy 2022

 

Important Dates

आवेदन शुरू: 04/02/2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09/02/2022

 

Post Details

Post – PGT

Subject – Physics, Chemistry, Biology, Maths, English, Hindi, Commerce, Economics

Eligibility – 1.दो साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट M.Sc कोर्स संबंधित में एनसीईआरटी के शिक्षा के क्षेत्रीय कॉलेज विषय; या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री संबंधित विषयों में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक
2. बी.एड. या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री
3. हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता।

 

Post – PGT

Subject – Computer Science

Eligibility – निम्नलिखित में से किसी एक में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक; बीई या बी टेक। (कंप्यूटर साइंस / आईटी) किसी मान्यता प्राप्त से विश्वविद्यालय या समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा एक से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय। भारत की। या बीई या बी टेक। (कोई भी स्ट्रीम) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर। या एमएससी (कंप्यूटर)
विज्ञान) / एमसीए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष। या बीएससी (कंप्यूटर साइंस) / बीसीए या समकक्ष और पोस्ट
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विषय में स्नातक डिग्री। या कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में। या ‘बी’ स्तर . से किसी भी विषय में डीओईएसीसी और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री। या ‘सी”डीओईएसीसी’ सूचना मंत्रालय से स्तर और संचार प्रौद्योगिकी और स्नातक।

 

Post – PGT

Subject – Bio-Technology

Eligibility – निम्नलिखित में से किसी में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक; जैव प्रौद्योगिकी / आनुवंशिकी / सूक्ष्म में मास्टर डिग्री
बायोलॉजी/लाइफ साइंस/बायो साइंस/बायो केमिस्ट्री।

 

Post – TGT

Subject – Hindi, English, Maths, Sanskrit, Science, Social Science

Eligibility – रीजनल कॉलेज का चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स कम से कम के साथ संबंधित विषय में एनसीईआरटी की शिक्षा कुल मिलाकर 50% अंक; या स्नातक की डिग्री कम से कम संबंधित विषयों / विषयों के संयोजन में 50% अंक और कुल मिलाकर। में ऐच्छिक विषय और भाषाएँ विषयों का संयोजन निम्नानुसार है: ए) टीजीटी (‘संस्कृत) के लिए: संस्कृत तीनों में एक विषय के रूप में’
वर्षों। बी) टीजीटी (हिंदी) के लिए: तीनों वर्षों में एक विषय के रूप में हिंदी। सी) टीजीटी (अंग्रेजी) के लिए: तीनों में एक विषय के रूप में अंग्रेजी वर्षों।घ) टीजीटी (एसएससी) के लिए निम्नलिखित में से कोई दो: इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और पोल। विज्ञान जिसमें से एक होना चाहिए या तो इतिहास या भूगोल। ई) टीजीटी (गणित) के लिए – किसी भी दो के साथ गणित में स्नातक डिग्री निम्नलिखित विषयों में से: भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, और सांख्यिकी। च) टीजीटी (विज्ञान) के लिए – वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र और रसायन विज्ञान। 2) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में उत्तीर्ण, सीबीएसई द्वारा बनाए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित
इस उद्देश्य के लिए एनसीटीई द्वारा।

 

Post – PRT

Subject

Eligibility –  50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष बी) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में उत्तीर्ण सीबीएसई द्वारा दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित इस उद्देश्य के लिए एनसीटीई द्वारा तैयार किया गया

 

Post – DANCE COACH

Subject – 

Eligibility – 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और स्नातक
किसी मान्यता प्राप्त से नृत्य में डिग्री या डिप्लोमा या समकक्ष विश्वविद्यालय

 

Post – DOCTOR

Subject –

Eligibility – न्यूनतम एमबीबीएस और एमसीआई के साथ पंजीकृत

 

Post – NURSE

Subject

Eligibility

 

Post – COUNSELLOR

Subject

Eligibility – परामर्श में डिप्लोमा के प्रमाण पत्र के साथ बीए / बीएससी (मनोविज्ञान)। वांछनीय योग्यता आवश्यक में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव स्कूलों में छात्रों को करियर/शैक्षिक परामर्श प्रदान करना या प्लेसमेंट ब्यूरो में कार्य करने का ज्ञान और अनुभव। या। भारतीय पुनर्वास परिषद के साथ पंजीकरण के रूप में वोकेशनल काउंसलर।

 

Post – SPORTS COACH

Subject

Eligibility – शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री या समकक्ष 50% के साथ निशान

 

Post – Yoga Teacher

Subject

Eligibility – योग में डिग्री/डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में स्नातक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से

 

Post – COMPUTER INSTRUCTOR

Subject

Eligibility – बी.ई./बी.टेक. (कंप्यूटर साइंस)/B.C.A./M.C.A./M.Sc. (कंप्यूटर साइंस) / एमएससी (कंप्यूटर साइंस के साथ इलेक्ट्रॉनिक) घटक) / एमएससी (आईटी) / बीएससी (कंप्यूटर विज्ञान) या किसी भी विज्ञान विषय/गणित में स्नातक/मास्टर डिग्री
में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स सरकार से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर एप्लीकेशन विश्वविद्यालय / संस्थान। या स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री सरकार से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मान्यता प्राप्त
डीओईएसीसी से विश्वविद्यालय/’ओ’ स्तर या न्यूनतम ‘ए’ स्तर के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री फॉर्म डीओईएसीसी

 

Age Limit

18 – 65

 

Fees

कोई फीस नहीं है

 

अन्य नियम एवं शर्तें

विद्यालय में पूर्णतः अंशकालीन, अनुबन्धित आधार पर 2022-23 के लिए नियुक्ति हेतु पैनल बनाया जाना है। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए आयु 18 से 65 के मध्य होना चाहिए । भरे हुए आवेदन को 09.02.2022 तक कार्यालय में जमा कर सकते है |

विशेष:- साक्षात्कार हेतु मेरिट एंव अनुभव के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा । इस हेतु साक्षात्कार के एक दिन पूर्व साक्षात्कार सूची में जारी की जाएगी

 

How to Apply
साक्षात्कार
स्थल : केन्द्रीय विद्यालय वाहन निर्माणी प्राचार्य कक्ष
01. अभ्यार्थी साक्षात्कार स्थल पर स्वयं के व्यय पर उपस्थित होंगे एवं मूल दस्तावेज एवं उनकी एक फोटो प्रति साथ लाएंगे।
02. आवेदन पत्र डाउनलोड करके दिनांक 09.02.2022 तक अनिवार्य रूप से भरकर कार्यालय में जमा करें 
03. विद्यालय द्वारा आवश्यकतानुसार रिक्त होने पर चयनित प्रत्याशी को वरीयता क्रम से बुलाया जाएगा ।
04. साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का TA/DA नहीं दिया जायेगा ।
05. सेवा केवल सत्र 2022-23 के लिए पूर्णतः अंशकालीन, अनुबंधित होगी ।

 

Apply
Download Form

Click Here

Download Notification

Click Here

Download Display / Wallpaper 

Click Here

Official Website

Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

 


KVS Recruitment 2022 Notification – जिले के अनुसार

 

MP KVS Lakhnadon Vacancy, केन्द्रीय विद्यालय लखनादौन, KV Lakhnadon

 

KV Jabalpur Vacancy, KVS Recruitment Jabalpur, KV Vehicle factory Jabalpur

 

 

One thought on “MP KVS Recruitment, केन्द्रीय विद्यालय भर्ती मध्य प्रदेश, MP KVS Vacancy

  • 30/11/2021 at 10:47 AM
    Permalink

    Hy Sir mera nam harishchandra borkar h or maine music me deegri kiya h 4 years ka mujhe music teachar ki job ki jarurat h my contact no 8878559754

Comments are closed.