MP आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

 

MP ITI Admission 2021
Madhya Pradesh ITI Registration 2021
MP Online ITI Admission 2021

 

एमपी आईटीआई 2021 – मध्य प्रदेश में स्थित सरकारी/प्राइवेट आईआईटी में एडमिशन के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एमपी आईटीआई वर्ष 2021 में एडमिशन लेने के लिए के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। छात्रों को एमपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 15 सितम्बर 2021 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा एवं तय समय एवं तिथि पर कॉउंसलिंग में उपस्थित होना होगा। MP ITI 2021 एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।

 

MP आईटीआई एडमिशन डेट 2021

शासकीय कॉलेज महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रिया प्रारम्भ होने की तिथि अंतिम तिथि
रजिस्ट्रेशन 09 अगस्त 2021 15 सितम्बर 2021
भुगतान न किए गए रजिस्ट्रेशन का भुगतान 09 अगस्त 2021 15 सितम्बर 2021
दूसरी चयन सूची 24 अगस्त 2021
दूसरी चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश 25 अगस्त 2021 27 अगस्त 2021
पासवर्ड पुन प्राप्त करे 22 जुलाई 2021
फर्स्ट राउंड मेरिट लिस्ट 14 अगस्त 2021
फर्स्ट राउंड एडमिशन लेने की तारीख 16 अगस्त 2021 18 अगस्त 2021

 

प्राइवेट कॉलेज महत्वपूर्ण तिथियां

संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन 26 जुलाई 2021 से 08 अगस्त 2021
इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार 26 जुलाई 2021 से 08 अगस्त 2021

 

एमपी आईटीआई 2021 शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार को 10+2 में पास होना अनिवार्य है।

 

MP आईटीआई आयु सीमा

एमपी आईटीआई में आवेदन करने के लिए छात्र की आयु कम से कम 14 साल जरूर होनी चाहिए।

 

MP आईटीआई आवेदन शुल्क
  • एमपी आईटीआई एप्लिकेशन फ़ॉर्म 2021 के लिए आवेदन शुल्क 250/- होगा।
  • एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवार केवल 150/- का भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जा सकता है।

 

एमपी आईटीआई (MP ITI 2021) एड्मिशन प्रोसैस
  • सभी आवेदन पत्रों की समीक्षा की जायेगी और योग्यता के अनुसार मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी।
  • एड्मिशन केवल और केवल मेरिट के बेसिस पे होगा। यहाँ यह बताना भी आवश्यक है की प्रवेश के लिए कोई भी परीक्षा नहीं ली जायेगी।
  • सभी अभ्यर्थियों को दिये गए निर्देशों के अनुसार ही काउंसेलिंग के लिए निर्धारित तिथि को समयानुसार उपस्थित होना होगा।
  • एड्मिशन अथॉरिटी सभी आरिजिनल डॉक्युमेंट्स को चेक करेगी।
  • जो अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी का लाभ लेना चाहते हैं वे ले सकते हैं बशर्ते कि आँके पास संबंधित सर्टिफिकेट हो जो बाद में चेक किया जायेगा।
  • यदि प्रवेश संबंधित किसी भी प्रकार कि कोई दुविधा है तो अभ्यर्थी संबंधित अधिकारियों को वैबसाइट पर दिये गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

 

MP आईटीआई एडमिशन 2021 के मुख्य बिंदु
  • एमपी आईटीआई 2021 में आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को सबसे पहले एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट iti.mponline.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • जिसके बाद छात्रों को वैलिड नम्बर एवं ईमेल आईडी दर्ज़ करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद छात्रों को फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद छात्रों को “Save Data” option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद छात्रों को “Proceed to payment for rajistration” पर क्लिक करना होगा तथा निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • पंजीयन शुल्क भुगतान करने के बाद छात्र “Print” पर क्लिक करके रशीद प्राप्त कर सकते हैं।
  • पंजीयन शुल्क भुगतान राशि पर अस्थाई पासवर्ड अंकित होगा।
  • इसके बाद छात्र सुरक्षा की दृष्टि से अपना पहला पासवर्ड बदल लें।
  • पंजीयन की पूर्ण जानकारी अभ्यर्थी द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा प्रदान की जाएगी।

 

एमपी आईटीआई 2021 रिजल्ट/ मेरिट लिस्ट

एमपी आईटीआई एडमिशन 2021 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों की कौशल विकास संचनालय मध्य प्रदेश की ओर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। छात्रों को मेरिट लिस्ट में जगह उनकी शैक्षिक योग्यता एवं परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार दी जाएगी। मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके साथ छात्रों को मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के द्वारा भी सूचित किया जाएगा। चयनित छात्रों को कॉउंसलिंग में शामिल होना होगा।

 

MP आईटीआई ट्रेड 2021
ट्रेड के नाम ट्रेड कोड अवधि शैक्षिक योग्यता
ड्राफ्ट्समेन मकेनिकल 224 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इलेक्ट्रोप्लेटर 233 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इलेक्ट्रीशियन 231 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फिटर 227 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेस 220 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इंट्रूमेंट मेकेनिक 37 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मशीनिष्ट 222 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मशीनिष्ट (ग्राइंडर) 223 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक (मोटर व्हीकल ) 215 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर 48 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
टर्नर 221 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी 216 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स 54 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
 इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 277 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
अटेन्डेन्ट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट ) 30 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट ) 40 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक डीजल इंजन 201 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक (ट्रेक्टर ) 202 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर 22 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस 264 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फाउंड्री मेन टेक्नीशियन 214 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इंडस्ट्रियल पेंटर 11 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी रिपेयर 266 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग 267 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल ) न्यू ट्रेड एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटर जनरल 59 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 219 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग 218 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्राफ्टमेन (सिविल ) 217 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक एयर कंडीशनिंग  प्लांट 405 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कारपेंटर 206 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मेसन (भवन निर्माण ) 211 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
प्लम्बर 209 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
शीट मेटल वर्कर 213 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
वेल्डर 212 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सर्वेयर 207 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्शन 407 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
एग्रो प्रोसेसिंग 280 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फ़ूड एन्ड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट 252 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फ्रूट्स एन्ड बेजीटेबिल प्रोसेसिंग 245 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
स्वीेईग टेक्नालाजी 247 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सरफेस ऑर्नमेंटेशन टेक्नीक्स 249 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फेशन डिजाइन टेक्नोलॉजी 246 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेसिक कॉस्मेटोलॉजी 239 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर 117 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सेकेट्रियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी ) 258 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) 259 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी) 260 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर 120 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्रेस मेकिंग 248 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर ऑपरेटर एन्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 242 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर 243 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मल्टीमीडिया एनीमेशन स्पेशल इफेक्ट्स 244 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हाउस कीपर 255 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फ्लोरीकल्चर एंड लेण्ड स्केपिंग 108 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेकार एंड कन्फेक्शनर 251 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हॉस्पिटल हाउस कीपिंग 114 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर एडेड एम्रोएडी एंड डिजाईन 250 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटिंग एंड इंटीरियर ईकोरेशन 406 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास

 

MP आईटीआई आरक्षण

प्रत्येक जनपद में 50 प्रतिशत सीटें उस जिले के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगी। शेष 50 प्रतिशत सीटें प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए आरक्षित होंगी। अगर जनपद की आरक्षित सीटें रिक्त रहती हैं तो उसपर अन्य जिले के अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जायेगा।

  • अनुसूचित जाति –15 प्रतिशत
  • अनुसूचित जनजाति – 21 प्रतिशत
  • पिछड़ा वर्ग (संपन्न वर्ग को छोड़कर) – 14 प्रतिशत
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 10 प्रतिशत
  • मध्य प्रदेश की महिला नीति के अंतर्गत पुरुष आईटीआई में 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के  लिए आरक्षित होंगी।
  • जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से ज्यादा है उनके लिए 06 प्रतिशत सीट आरक्षित होंगी।
  • श्रवण बाधितों के लिए हर संस्थान में सभी ट्रेड में सीटें आरक्षित होंगी।

 

ITI Admission Online Registration MP Link
Apply Now Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

 

आईटीआई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 MP FAQ

प्रश्न – एमपी आईटीआई के लिए कोई लिखित परीक्षा या ऑनलाइन परीक्षा होती है ?

उत्तर :- एमपी आईटीआई में छात्रों की कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। छात्रों के चयन दसवीं और बारहवीं परीक्षा में प्राप्त किये अंको पर होता है।

प्रश्न – एमपी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए छात्र की कितनी आयु होनी चाहिए ?

उत्तर :- एमपी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए छात्रों की कम से कम 14 साल आयु होनी चाहिए।

प्रश्न – एमपी आईटीआई के लिए आवेदन शुल्क कितना भरना होता है ?

उत्तर :- एमपी आईटीआई के लिए आवेदन शुल्क 85/- रुपये है। अगर छात्र आवेदन शुल्क देरी से भरा है तो 100/- रुपये भरना होगा।

प्रश्न :- एमपी आईटीआई के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

उत्तर :- छात्र कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।

 

Join Whatsapp Group – Click Here 

 

Join Telegram Group – Click Here

 

Like Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में