MP PVFT Application Form 2022 – मध्यप्रदेश प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट

 

MP PVFT Admission 2022
MP PEB Pre Veterinary and Fishery Admission 2022
MP PVFT Online Form 2022

 

एम पी पीवीएफटी क्या है?

पीवीएफटी (MP PVFT 2022) मध्यप्रदेश के विधार्थियो के लिए प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट परीक्षा है। PVFT का पूरा नाम Pre Veterinary and Fishery Test होता है जिसे हिंदी में “पूर्व पशु चिकित्सा और मत्स्य परीक्षण” कहते है। इस परीक्षा में सलेक्शन के बाद आप BVSc डिग्री कोर्स यानि की बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस (Bachelor of Veterinary Science) और B.F.Sc. (Bachelor of Fisheries Science) में प्रवेश मिलता है। और इस कोर्स करने के लिए आप अपनी प्राथमिकता सिद्ध कर सकते है।

 

MP PVFT Application Eligibility
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास हो।
  • उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

 

MP PVFT Application Age Limit
  • उम्मीदवार मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए।

आरक्षण –

अनुसूिचत जाती, अनुसूिचत जनजाती एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रमशः 16,
20 एवं 27 प्रतिशत स्थान आरक्षित।

 

MP PVFT Application Fees
  • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए – रू400/
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) – रू200/
  • ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम.पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क – रु 60/

 

MP PVFT Application College Wise Seat Details
कॉलेज का नाम जनरल एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस कुल
वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी कॉलेज, जबलपुर 27 12 14 19 03 75
वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी कॉलेज, रेवा 27 12 14 20 02 75
वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी कॉलेज, महौ 27 11 15 19 03 75
कॉलेज ऑफ फिशरीज, जबलपुर 15 06 08 11 02 42

 

आवश्यक जानकारी 
  • आधार पंजीयन अनिवार्य है। बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
  • फॉर्म भरते समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट स्कैन करें।
  • फोटोग्राफ कलर होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ सफेद (WHITE) बैकग्राउंड का होना चाहये।
  • फोटोग्राफ 3 महीने के अन्दर का खिचवाया हुआ होना आवश्यक है। इसलिए फोटोग्राफ पर 3 महीने के अन्दर की डेट होना आवश्यक है।

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए PEB टेम्पलेट बनाना होगा और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी. केवल 5 सेकेण्ड में व्यापम टेम्पलेट बनाइए और फोटो, SIGN की विशेष सेटिंग भी www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

MP PVFT 2022 Syllabus

Click Here

 

प्री. वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट समय सारणी

परीक्षा की पाली (प्रथम)

अभ्यर्थियों के लिये रिपोटिंग समय प्रातः 7:00 से 08.00 बजे तक
महत्त्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय प्रातः 08.50 से 09:00 बजे तक (10 मिनिट)
उत्तर अंकित का समय प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक (02 घंटे)

 

परीक्षा की पाली (द्वितीय)

अभ्यर्थियों के लिये रिपोटिंग समय दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक
महत्त्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय दोपहर 02:50 से 03:00 बजे तक (10 मिनिट)
उत्तर अंकित का समय दोपहर 03:00 से 05:00 बजे तक (02 घंटे)

 

MP PVFT Documents

» शिक्षा प्रमाण पत्र

» वोटर आईडी कार्ड

» आधार कार्ड

» ड्राइविंग लाइसेंस

» पैन कार्ड

» जाति प्रमाण पत्र

» निवास प्रमाण पत्र

» जन्म तिथि प्रमाण पत्र

» पासपोर्ट साइज फोटो

» रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

» अन्य दस्तावेज

 

 MP PVFT आवेदन की स्थिति एवं भुगतान की जांच

आवेदन पत्र भरने के बाद उसकी जांच पड़ताल भी कर सकते हैं। जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। आवेदन पत्र की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को peb.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने ऑनलाइन फॉर्म के सेक्शन पर क्लिक करना होगा। सेक्शन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को सामने नया पेज खुल जायेगा। फिर उम्मीदवारों को भुगतान न किए गए आवेदन का भुगतान / आवेदन की स्थिति की जाँच करें सेक्शन क्लिक करना होगा और अपना आवेदन पत्र नंबर, डेट ऑफ बर्थ और वेरिफिकेशन कोड डालकर आगे बढ़ाए पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने आवेदन पत्र स्थिति दिख जाएगी।

 

MP PVFT Application Date

आवेदन शुरू : 14/09/2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28/09/2022

अंतिम तिथि भुगतान परीक्षा शुल्क : 28/09/2022

सुधार अंतिम तिथि : 03/10/2022

परीक्षा तिथि : 29-30 अक्टूबर 2022

प्रवेश पत्र उपलब्ध : परीक्षा से पहले

 

Important Video

रोजगार पंजीयन कैसे करें – विडियो

Click Here

व्यापम / PEB रजिस्ट्रेशन कैसे करें – विडियो

Click Here

PEB / व्यापम टेम्पलेट कैसे बनायें – विडियो

Click Here

अपने PEB प्रोफ़ाइल आईडी, PEB पासवर्ड, PEB एप्लिकेशन नंबर और PEB रोल नंबर मोबाइल पर कैसे सर्च करें – विडियो

Click Here

 

MP PVFT Application Apply Online

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Latest Government Jobs

Click Here

MP  Government Jobs 

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में