UP पुलिस SI सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2021

 

त्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
सब इंस्पेक्टर एसआई और अन्य पोस्ट भर्ती 2021

 

 चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन लिखित परीक्षा
प्रलेखन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

 

परीक्षा पैटर्न

UPSI लिखित परीक्षा में कुल 4 सेक्शन होते हैं। इन सभी वर्गों के लिए कुल अंक 400 हैं और परीक्षा की कुल अवधि 02 घंटे है। (120 मिनट)। यूपी पुलिस एसआई परीक्षा की तैयारी के लिए अनुभागवार परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है:

UPSI Exam Pattern 2021
Section Questions  Marks
General Hindi 40 100
Law/ Constitution
General Knowledge
40 100
Numerical & Mental Ability Test 40 100
Mental Aptitude Test/ Intelligence Test/ Test of Reasoning 40 100

ऑनलाइन टेस्ट का एक ऑब्जेक्टिव टाइप होगा।
किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
परीक्षण सामान्य हिंदी भाग को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
UPSI लिखित परीक्षा में चार भाग शामिल होते हैं जहाँ प्रत्येक भाग में 40 प्रश्न और 100 अंक होंगे।
इस प्रकार, कुल 400 अंकों वाले 2.5 अंकों के कुल 160 प्रश्न होंगे।
परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। (120 मिनट)।

 

शारीरिक मानक परीक्षण

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों से निम्नलिखित भौतिक मापों की अपेक्षा की जाएगी:

Category Male Female
Gen/OBC/SC Height 168 cm 152 cm
Chest 79-84 N/A
ST Height 160 147
Chest 77-82 N/A

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा

जिन अभ्यर्थियों ने डीवी और पीएसटी पास किया है उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों से निम्नलिखित की उम्मीद की जाएगी:

Category Male Female
Gen/OBC/SC Running 4.8 KM in 28 Minutes 2.4 KM in 16 Minutes
ST Running 4.8 KM in 28 Minutes 2.4 KM in 16 Minutes

 

 सिलेबस डिटेल 

सामान्य हिंदी

मूल विधि एवं संविधान

सामान्य ज्ञान

संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता

मानसिक योग्यता एवं तर्क

 

सामान्य हिंदी 
  • हिन्‍दी और अन्‍य भारतीय भाषायें
  • हिन्‍दी व्‍याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्‍दी वर्णमाला
  • तद्भव-तत्‍सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम – शब्‍द
  • अनेकार्थक
  • वाक्‍यांशों के स्‍थान पर एक शब्‍द
  • समरूपी भिन्‍नार्थक शब्‍द
  • अशुद्ध वाक्‍यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्‍य
  • अव्‍यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्‍यय
  • सन्‍धि
  • समास
  • विराम-चिन्‍ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • रस छंद अलंकार
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्‍दी भाषा में पुरस्‍कार
  • विविध
  • हिन्‍दी और अन्‍य भारतीय भाषायें
  • हिन्‍दी व्‍याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्‍दी वर्णमाला
  • तद्भव-तत्‍सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम – शब्‍द
  • अनेकार्थक
  • वाक्‍यांशों के स्‍थान पर एक शब्‍द
  • समरूपी भिन्‍नार्थक शब्‍द
  • अशुद्ध वाक्‍यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्‍य
  • अव्‍यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्‍यय
  • सन्‍धि
  • समास
  • विराम-चिन्‍ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • रस छंद अलंकार
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्‍दी भाषा में पुरस्‍कार
  • विविध

 

मूल विधि एवं संविधान

Part-I Law

  • भारतीय दण्‍ड विधान एवं दण्‍ड प्रक्रिया संहिता
  • महिलाओं, बच्‍चों, अनुसूचित जाति के सदस्‍यों आदि को संरक्षण देने सम्‍बन्‍धी विधिक प्राविधान
  • मोटर वाहन अधिनियम
  • पर्यावरण संरक्षण
  • वन्‍य जीव संरक्षण
  • मानवाधिकार संरक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम
  • आयकर अधिनियम
  • भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम
  • राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
  • आईटी अधिनियम
  • साइबर अपराध
  • जनहित याचिका
  • महत्‍वपूर्ण न्‍यायिक निर्णय
  • भूमि सुधार
  • भूमि अधिग्रहण
  • भू-राजस्‍व संबंधी कानूनों का सामान्‍य ज्ञान

Part-II : Constitution

  • भारत का संवैधानिक विकास
  • संविधान का उद्देश्‍य
  • मौलिक अधिकार
  • नीति निदेशक तत्‍व एवं मूल कर्तव्‍य
  • संघीय कार्यपालिका एवं विधायिका
  • राज्य कार्यपालिका एवं विधायिका
  • केन्‍द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार
  • कानून बनाने का अधिकार
  • न्यायपालिका
  • स्‍थानीय शासन
  • केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच सम्‍बन्‍ध
  • निर्वाचन तथा अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां
  • अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्‍य जानकारी
  • आपात उपबंध
  • संविधान संशोधन एवं महत्वपूर्ण विवाद

 

सामान्य ज्ञान
  • सामान्‍य विज्ञान
  • भारत का इतिहास एवं संस्कृति
  • भारत का स्‍वतंत्रता संग्राम
  • भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्‍य एवं व्‍यापार
  • जनसंख्‍या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • एफ डी आई [फारेन डायरेक्‍ट इन्‍वेस्‍टमेन्‍ट]
  • विश्‍व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • राष्‍ट्रीय तथा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महत्‍व के समसामयिक विषय
  • उत्‍तर प्रदेश की शिक्षा संस्‍कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्‍बन्‍ध में विशिष्‍ट जानकारी
  • उत्‍तर प्रदेश में राजस्‍व
  • पुलिस व सामान्‍य प्रशासनिक व्‍यवस्‍था
  • मानवाधिकार
  • आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद
  • भारत और उसके पडोसी देशों के बीच सम्‍बन्‍ध
  • कम्‍प्‍यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
  • सूचना एंव संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक / आधारभूत ज्ञान
  • सोशल मीडिया कम्‍यूनिकेशन

 

संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता

Part-I : Numerical Ability

  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • दशमलव और भिन्‍न
  • म.स.प. और ल.स.प
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साझेदारी
  • औसत
  • समय और काम
  • समय और दूरी
  • टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  • छेत्रमिति
  • ज्यामिति
  • अंकगणितीय संगणनाएँ और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
  • विविध

Part-II : Mental Ability

  • तार्किक आरेख
  • संकेत सम्बन्ध एवं विश्लेषण
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध
  • शब्द रचना परीक्षण
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला
  • शब्द और वर्णमाला आंशिक समरूपता
  • व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण
  • प्रभावी तर्क
  • अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना
  • घड़ी

 

मानसिक योग्यता एवं तर्क

Part-I : Mental Aptitude

  • पुलिस प्रणाली
  • अपराध नियंत्रण
  • जनहित कानून एवं शांति व्यवस्था
  • साम्प्रदायिक सौहार्द
  • विधि का शासन
  • अनुकूलन की क्षमता
  • व्यावसायिक सूचना (बेसिक )
  • समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून
  • व्यवस्था व्यवसाय के प्रति रूचि
  • मानसिक दृढ़ता
  • अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता
  • लैंगिक संवेदनशीलता

Part-II : Intelligent Quotient

  • विश्लेषण निर्णय
  • असमान को चिन्हित करना
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण
  • संकेत लिपि को समझना
  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • समय क्रम परीक्षण
  • वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • क्रम में व्यवस्थित करना
  • मशीन इनपुट
  • घन
  • कैलेंडर
  • विविध

Part-III : Reasoning

  • समरूपता
  • समानता
  • भिन्नता
  • खाली स्‍थान भरना
  • समस्या को सुलझाना
  • कथन पूर्वधारणा,
  • कथन तर्क,
  • कथन निष्कर्ष तथा पर्यवेक्षण
  • दृश्य स्मृति, दर्पण/ जल प्रतिबिंब
  • विभेदन क्षमता
  • अंकगणितीय तर्क
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

 

जॉब की पूरी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर SI जॉब 2021 – 9534 पोस्ट

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए फोटो, SIGN और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। फोटो और SIGN की विशेष सेटिंग www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

Other Website –

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

Comments are closed.