WB पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 1088 पदों पर जॉब

West Bengal Police Recruitment Board (WBPRB)
वेस्ट बंगाल पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 

 

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) में WB Police Sub Inspector 2021 and WB Lady Sub Inspector भर्ती की तलाश कर रहे युवाओ के लिए WB Police Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में West Bengal Police Recruitment Board (WBPRB) के माध्यम से उप-निरीक्षक भर्ती के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 

महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 22 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2021
पदों का विवरण
पद नाम पदों की संख्या
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Unarmed Branch) 753 पद
महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर (Unarmed Branch) 150 पद
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Armed Branch) 185 पद
कुल पद 1088 पद

 

शैक्षणिक योग्यता
  • आवेदक को स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही कैंडिडेट्स को बंगाली भाषा पढ़ने लिखने और बोलने में कुशल होना चाहिए।

 

उम्मीदवार की आयु सीमा ( 01 जनवरी 2021 को )
न्यूनतम /अधिकतम आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी
वर्ग का नाम शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 270/-
ओबीसी वर्ग के लिए 270/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए 20/-

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को चयन के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, एफिशियेंसी टेस्ट और इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

 

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए फोटो, SIGN और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। फोटो और SIGN की विशेष सेटिंग www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

Other Website –

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी