MP Atithi Shikshak Recruitment 2022 – मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
MP Atithi Shikshak Panjiyan 2022
MP Atithi Shikshak Portal Registration 2022
मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती Online पदों पर भर्ती सबंधी नया नोटिफिकेशन जारी किया है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक अतिथि शिक्षक पोर्टल मध्य प्रदेश में नया रजिस्ट्रेशन कर सकते है और आधार E-KYC कर सकते है। Atithi Shikshak Bharti 2022 में यदि आपने पहले किसी वर्ष अतिथि शिक्षक का रजिस्ट्रेशन कर चुके है, तो आपको फिर से नया रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। जो आवेदक पहले आवेदन कर चुके है वे अपने फॉर्म में सुधार और दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते है। एमपी अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022-2023 से सम्बंधित सारी जानकारी निम्नलिखित है।
MP Atithi Shikshak Post
Guest Teacher (अतिथि शिक्षक)
MP Atithi Shikshak Eligibility
किसी भी विद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन पास।
MP Atithi Shikshak Letest News
MP Atithi shikshak Document
- आधार कार्ड
- समग्र सदस्य आईडी
- समग्र परिवार आईडी
- कक्षा 10 वीं अंकसूची
- कक्षा 12 वीं अंकसूची
- स्नातक मार्कशीट
- स्नातकोत्तर डिग्री (यदि हो तो)
- कम्प्यूटर सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
MP Atithi Shikshak Registration Process 2022
1. रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले GFMS पोर्टल पर अपनी जानकारी भरे जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक जानकारी और अनुभव से सम्बंधित जानकारी। सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले। यदि आप पहले किसी वर्ष रजिस्ट्रेशन कर चुके है, तो आपको फिर से नया रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
2. आधार E-KYC: E-KYC के लिए अपने आधार कार्ड नंबर और समग्र आईडी को पोर्टल पर अपडेट करे और इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।
MP Atithi Shikshak E-KYC 2022
- GFMS Portal में रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे।
- E-KYC विकल्प पर क्लिक करे और अपना समग्र आईडी नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें।
- अब मोबाइल पर OTP या बायोमेट्रिक में से किसी एक विकल्प को चुने।
- अब अंत में आपको “successful E-KYC” का मेसेज दिखाई देगा।
- KYC पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।
3. दस्तावेज परिक्षण: रजिस्ट्रेशन प्रिंट आउट और E-KYC प्रिंट आउट के साथ अपने सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि को अपने नजदीकी सरकारी स्कूल में वेरिफाई कराएं।
4. स्कोर कार्ड डाउनलोड करे: वेरफिकेशन के पश्चात GFMS Portal से अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल ले।
5. स्कूल का चुनाव करना: आवेदक अपने विषय के अनुसार GFMS Portal पर रिक्त पदों की जानकारी डाउनलोड कर सकते है। जिस स्कूल में सीट खाली है, वहां जाकर अपने दस्तावेज वेरिफाई करवाएं।
MP Atithi Shikshak Salary
ध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की वर्तमान मानदेय सैलरी वर्ग 1 के शिक्षकों के लिए 9 हजार रुपये, वर्ग 2 के शिक्षकों को 7 हजार रुपये तथा वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों को 5 हजार रुपये सैलरी मिलती है।
Atithi Shikshak Experience Later Download
GFMS Portal पर लॉगिन करे। यहाँ आपको “experience clam” विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे। इसके बाद अपना अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड करे।
MP Atithi Shikshak New Registration 2022 How to apply?
- सबसे पहले मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- “Guest Faculty” विकल्प पर क्लिक करे।
- अब MP Guest Teacher Registration पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे।
- इसके पश्चात GFMS login पर क्लिक करके, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे।
- अपनी जानकारी भरे और फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करे।
- फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालें।
- फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज लेकर संकुल से वेरिफिकेशन करवाए।
- हेल्प डेस्क: E-mail ID- dpi.atithi@gmail.com
- फोन-0755-2600124 [10:30 AM – 5:30 PM]
MP Guest Teacher New Registration Date
ऑनलाइन आवेदन शुरू : 03/06/2022
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई 2022
दस्तावेज़ सत्यापन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई 2022
MP अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान 2022
अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें लिंक पर क्लिक करे
- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर
- View Salary Status बटन पर क्लिक करे।
- आपको मानदेय की स्थिति पता हो जाएगी।
अतिथि शिक्षक फॉर्म में होने वाली गलतियाँ और उपाय
- आवेदक ने यदि पूर्व में GFMS पोर्टल में एक से अधिक मोबाईल नंबर से पंजीयन कराया है। किसी एक पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC होने की स्थिति में अन्य पंजीकृत मोबाईल नंबर पर EKYC नहीं होगी। यदि पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होगया है, तो उक्त प्रक्रिया से पासवर्ड प्राप्त करें।
- आवेदक का GFMS पोर्टल में पंजीकृत-EKYC-सत्यापित मोबाईल नंबर बंद होने की स्थिति में आवेदक मोबाईल नंबर को स्वयं परिवर्तित कर सकते है। इसके लिए आवेदक यहाँ क्लिक करें
- संकुल प्राचार्य के लिए सूचना : एक से अधिक पंजीकरण के कारण कई बार आवेदन का सत्यापन नहीं होता है, सत्यापन नहीं होने का कारण जानने की सुविधा संकुल प्राचार्य के DDO लॉगिन पर उपलब्ध है। के उपरांत “Sankul Home” ऑपशन के अंतर्गत पंजीकृत मोबाईल नंबर की स्थिति देख सकते हैं।
- आवेदक जिनको शैक्षणिक योग्यता जोड़ने सम्बन्धी कार्य नही करना है, वे आवेदन अनलॉक नही करें।
- आगामी शैक्षणिक सत्र में पुराना स्कोर कार्ड ही मान्य है।
- आवेदक स्कोर कार्ड में अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते वे योग्यता अपडेट कर सकते है |
- पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया – लॉगिन विंडो में Forgot Password ! Click here to recover the password को क्लिक करे क्लिक करने पर मोबाईल नंबर,अभ्यर्थी का प्रथम नाम, जन्मतिथि प्रविष्टि करने के उपरांत पासवर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त हो जावेगा।
- स्कोर कार्ड डाऊनलोड करना – स्कोर कार्ड लॉगिन करने के पश्चात् ही डाऊनलोड होगा | लॉगिन करें
- आवेदन अनलॉक करने की कार्यवाही केवल वे आवेदक करें जिन्होंने कोई नवीन शैक्षणिक योग्यता अर्जित की है, तथा योग्यता को स्कोर कार्ड में जोड़ना चाहते है। अनलॉक की प्रक्रियाः- लॉगिन करें -> अनलॉक हेतु ओटीपी प्राप्त करे -> ओटीपी को सत्यापित करें -> अनलॉक आवेदन में योग्यता दर्ज करे -> संकुल प्राचार्य से सत्यापित करे -> लॉगिन कर स्कोर कार्ड प्राप्त करे।
- नवीन पंजीयन तथा पूर्व पंजीकृत आवेदन के सत्यापन कार्य प्रारंभ है
MP Atithi Shikshak Apply Online
Apply Online | |||||
Download Notification |
|||||
Official Website |
|||||
Latest Government Jobs |
|||||
MP Government Jobs |
|||||
MP Private Jobs |
*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here
*Total Job Alert* – Click Here
इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।
Other Website –
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
bharatyatri.com – सभी यात्राओं की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में
अतिथि शिक्षक पोर्टल मप | मप अतिथि शिक्षक लिस्ट | अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली | मप एजुकेशन पोर्टल अतिथि शिक्षक लिस्ट | अतिथि शिक्षक मानदेय 2022 | अतिथि शिक्षक भर्ती online | atithi shikshak scorecard | MP atithi shikshak portal | | atithi shikshak latest news | atithi shikshak salary | atithi shikshak vacancy | atithi teacher | atithi shikshak bharti | atithi shikshak guest faculty | atithi shikshak form | atithi shikshak prabandhan pranali portal
I love my india
Mere ragistration format nhi ho rha h