BHEL भोपाल ऑनलाइन फॉर्म 2022 – 300 पोस्ट

 

Bharat Heavy Electrical Limited [BHEL]
Bhel Bhopal Iti Apprentice 2022

 

आईटीआई पास आवेदकों के लिए भेल कंपनी से अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका |

हर साल की तरह इस साल भी भेल भोपाल ने आईटीआई पास आवेदकों के लिए 300 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है|

 

 

BHEL Bhopal ITI Apprentice Form Details
Trade Name (ट्रेड का नाम) Post (पद)
Electrician (विद्युतकार) 80
Fitter (फीटर) 80
Machinist Composite (मशीनिस्ट कम्पोजिट) 30
Welder (Gas and Electric) (वेल्डर) 20
Turner (टर्नर) 20
Computer (COPA/PASAA) (कंप्यूटर) 30
Draftsman (Mechanic) (ड्राफ्टमैन मैकेनिक) 5
Electronic Mechanic (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) 5
Mechanic Motor Vehicle (मैकेनिक मोटर व्हीकल) 5
Machinist Grinder (मशीनिस्ट ग्राइंडर) 5
Mason (मेसन) 5
Pinter ( General ) (पेंटर) 5
Carpenter (कारपेंटर) 5
Plumber (प्लम्बर) 5
Total Post (कुल पद) 300

 

केटेगरी के अनुसार पद
General OBC SC ST EWS Total Post
120 45 45 60 30 300

 

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
  • आवेदक को दसवी पास होना चाहिए और साथ ही मध्य प्रदेश के किसी भी संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए |
  • सामान्य/EWS/OBC उम्मीदवारों के आईटीआई में कम से कम 60% अंक और SC/ST उम्मीदवारों के आईटीआई में कम से कम 55% अंक होना चाहिए |
  • जिन्होंने आईटीआई की परीक्षा मार्च 2018 के पहले पास की है, वे अपरेंटिस के फॉर्म के लिए अप्लाई नहीं कर सकते |

 

आयु सीमा 31/03/2021 तक
न्यूनतम /अधिकतम आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष

 

आवेदन फीस
  • General/EWS/OBC: 0/-
  • SC/ST/PH : 0/-

 

फॉर्म भरने के लिए डाक्यूमेंट्स
  1. Photo
  2. Students Sign & Parents Sign
  3. 10th Marksheet
  4. ITI Marksheet
  5. Aadhar Card
  6. अन्य प्रमाण पत्र

 

सैलरी

ITI Trade Apprentices: Rs. 8232/- Per Month

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा |

 

 

 

BHEL Bhopal ITI Apprentice Form 2021 के लिए कैसे आवेदन करे?
  • सबसे पहले BHEL Bhopal द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़े, जो इसी पोस्ट के अंत में दिया गया है |
  • योग्य उम्मीदवारों को पहले NAPS Portal पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है |
  • NAPS Portal पर रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करके रखे |
  • इसके बाद BHEL Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपरेंटिस के लिए अप्लाई करे |
  • सफलतापूर्वक फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाले |
  • अब फॉर्म के साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स को स्वयं सत्यापित करके 01/03/2021 तक Post box number 35, post office piplani, bhel Bhopal, Pin code – 462022 (Madhya Pradesh) के पते पर भेजें |
  • लिफाफे के ऊपर “Application form for ITI (Trade) Apprentice 2021 -2022” लिखा होना चाहिए |

 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 02 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2021
डाक्यूमेंट्स प्राप्त करने की अंतिम तिथि 01 मार्च 2021

 

 

Apply Online on BHEL Apprentice Click Here
NAPS Registration Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में