Bihar BPSC Child Development Project Officer Recruitment 2021 Exam Admit Card 2022

 

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)
Bihar Child Development Project Officer Bharti 2021

 

Download Admit Card

Click Here

Download Exam Notice

Click Here

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

BPSC CDPO Recruitment 2021 – बिहार पुब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) में  जॉब की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए ऑफिसर के  55 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online BPSC CDPO Vacancy 2021 Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी।

 

महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 05 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2021
वर्गवार भर्तियों की जानकारी
पद नाम General EWS OBC OBC Female EBC SC ST कुल पद
Child Development Project Officer CDPO 22 05 11 02 06 09 0 55

 

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य योग्यताओं की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
उम्मीदवार की आयु सीमा (01/08/2021 को)
पुरुष / महिला आयु सीमा
पुरुष उम्मीदवार के लिए 21 वर्ष से 37 वर्ष
महिला उम्मीदवार के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

 

आवेदन फीस की जानकारी
वर्ग का नाम शुल्क
सामान्य / ईडब्लूएस / पिछड़ा वर्ग के लिए 600/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए 150/-
बिहार राज्य की महिलाओ के लिए 150/-

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए फोटो, SIGN और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। फोटो और SIGN की विशेष सेटिंग www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।Join WhatsApp Group – Click Here

 

Join Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

Other Website –

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी