सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में 482 पदों पर जॉब

 

सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) राँची झारखण्ड
CCL Apprentice Recruitment 2021
सीसीएल अपरेंटिस भर्ती 2021

 

 सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) राँची झारखण्ड ने अपनी विभिन्न इकाइयों में 482 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। सीसीएल अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में @apprenticeshipindia.org के माध्यम से Online CCL Apprentice Vacancy 2021 Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 01 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2021

 

पदों का विवरण
ट्रेड नाम पदों की संख्या
Mechanic (Earthmoving Machinery) 42
Welder (Gas & Electric) 42
Wireman 42
Switch Board Attendant 42
Surveyor 42
Pump Operator Cum Mechanic 42
Medical Laboratory Technician (Pathology) 42
Medical Laboratory Technician (Radiology) 42
Medical Laboratory Technician (Cardiology) 42
Multi Media & Webpage Designer 10
IT & Electronic System Maintenance 10
Shot Firer/BIaster Mine 42
Mechanic Motor Vehicle 42
कुल पद 482

 

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वी उत्तीर्ण होना जरुरी है और 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ उत्तीर्ण को वरीयता।

 

उम्मीदवार की आयु सीमा ( 21 फरवरी 2021 को )
न्यूनतम /अधिकतम आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 21 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

 

आवेदन फीस की जानकारी
वर्ग का नाम शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 0/-
ओबीसी वर्ग के लिए 0/-
एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए 0/-

 

सेंट्रल कोलफील्ड अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। CCL Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद https://apprenticeshipindia.org/ वेबसाइट पर जाए अब यहाँ Register टैब पर क्लिक करके अपरेंटिस पंजीकरण करे करें।
03. पंजीकरण करने के बाद आपके ईमेल आयेगा जिसमे पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। अब अप्रेंटिस ऑपर्चुनीटी टेब पर सम्बंधित ट्रेड में सेंट्रल कोलफील्ड सेलेक्ट कर अप्लाई करे ।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए फोटो, SIGN और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। फोटो और SIGN की विशेष सेटिंग www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

Other Website –

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी