CG व्यापम मंडी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021

 

छत्तीसगढ़ व्यापम मंडी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021
CGVYAPAM MSI Recruitment 2021

 

CG Mandi Inspector Recruitment 2021 कृषि उपज छत्तीसगढ़ मंडी समितियों में मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के कुल 168 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.  सीजी व्यापम मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक भर्ती 2021 से संबंधित नोटिफिकेशन छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर की और छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG Vyapam) जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाते हुए तुरंत अप्लाई करें. योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपने ऑनलाइन आवेदन 4 अप्रैल 2021 तक कर सकते हैं.

 

आवेदन करने की महत्वपूर्ण दिनांक
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 18 मार्च 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथि 05 – 09 अप्रैल 2021
एमएसआई एडमिट कार्ड डेट 19 अप्रैल 2021
परीक्षा तिथि 29 अप्रैल 2021

 

पदों का विवरण एवं पदों की संख्या 168 पद
पद नाम सामान्य ओबीसी एससी एसटी कुल पद
मंडी इंस्पेक्टर 09 03 03 07 22
सब इंस्पेक्टर 00 00 00 28 118

 

शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा (01/01/2021 को)
इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास की डिग्री होनी चाहिए। 18-35 वर्ष राज्य शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट अलग से प्रदान की जाएगी।

 

आवेदन फीस की जानकारी
वर्ग का नाम शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 350/-
ओबीसी के लिए 250/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग वर्ग के लिए 200/-

 

 महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online Click here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए फोटो, SIGN और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। फोटो और SIGN की विशेष सेटिंग www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

Other Website –

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी