Join Indian Coast Guard Assistant Commandant Exam 02/2022 Admit Card

तटरक्षक सहायक कमांडेंट 02/2022 बैच भर्ती 2021

भारतीय तट रक्षक 

 

Download Admit Card

Click Here

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Coast Guard Official Website

Click Here

 

Important Dates

आवेेेदन की शुरुआत : 06/12/2021

आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 17/12/2021 (शाम 5 बजे तक)

फॉर्म पूरा करने की आख़िरी तिथि : 17/12/2021

परीक्षा तिथि : जनवरी 2022

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 28/12/2021

रिजल्ट जारी होने की तिथि : इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है

 

Post

असिस्टेंट कमांडेंट, जनरल ड्यूटी, कमर्शियल पायलट, टेक्निकल पद

 

No. of Post

50 पद

 

Post Details

जनरल ड्यूटी (GD) : 30 पद

कमर्शियल पायलट (CPL SSA) : 10 पद

टेक्निकल (इंजीनियरिंग) : 06 पद

टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) : 04 पद

 

Eligibility

जनरल ड्यूटी (पुरुष) : सभी सेमेस्टर / वर्ष में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री तथा कक्षा 12वीं के स्तर की परीक्षा में गणित, भौतिकी एक विषय के रूप में। आयु-सीमा : 01/07/1997 से 30/06/2001 तक।

कमर्शियल पायलट (CPL SSA) : इस पद के महिला तथा पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट परीक्षा 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और DGCA से वैध कमर्शियल पायलट लाइसेंस अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। आयु-सीमा : अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01/07/1997 से 30/06/2003 तक के बीच होनी चाहिए।

टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) : इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल / इलेक्ट्रॉनिक्स और कॉम्युनिकेशन / पावर इंजीनियरिंग / पावर इलेक्ट्रॉनिक्स / नवल आर्किटेक्चर / मैकेनिकल / मरीन / ऑटोमोटिव / मेक्ट्रोनिक्स / इंडस्ट्रियल और प्रोडक्शन / धातु विज्ञान / डिजाइन / एरोनॉटिकल / एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा 60% के साथ और कक्षा 12वीं में 60% अंक के साथ गणित या भौतिकी एक अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। आयु-सीमा : अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01/07/1997 से 30/06/2001 तक के बीच होनी चाहिए।

 

Fees

कोई फीस नहीं है

 

Selection Process

शार्ट लिस्टिंग एप्लिकेशन फॉर्म : इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी को क्वालीफाइंग परीक्षा में हासिल किये गये अंक के आधार पर किया जायेगा, जिन अभ्यर्थियों के अंक कट ऑफ से अधिक होंगे उनको प्रीलिमरी परीक्षा (प्रारंभिक) के लिए बुलाया जायेगा।

प्रीलिमरी परीक्षा (प्रारंभिक) : प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को मेंटल एबिलिटी टेस्ट तथा एप्टीट्यूड टेस्ट और डिस्कसन टेस्ट देना पड़ेगा, मेंटल एबिलिटी टेस्ट तथा एप्टीट्यूड टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकतें हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी को फाइनल सिलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा।

फाइनल सिलेक्शन : प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आयोग के द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा, साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थी का दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी को मेडिकल परीक्षा के लिए भेज दिया जाएगा।

मेडिकल परीक्षा : मेडिकल परीक्षा में अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता की जांच की जाएगी, इस टेस्ट को पास करने वाले अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित माना जायेगा।

 

How to Download

यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।

सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर रख सकतें हैं।

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में