MP College Admission 2023-24, म.प्र. कॉलेज एडमिशन फॉर्म भरने से एडमिशन तक सम्पूर्ण जानकारी

 

MP College Admission Form 2023
मध्य प्रदेश कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2023
MP Online College Admission Registration 2023

 

MP UG PG Admission 2023 – मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक (यूजी) कोर्स और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने सभी चरणों के लिए ऑनलाइन सुविधाएँ मुहैया कराई है।

 

एमपी कॉलेज प्रवेश 202312th और स्नातक या ग्रेजुएशनपास आवेदक BA / B.Sc. / B.Com. / BBA / MA / M.Sc. / M.Com. / BCA आदि कई कोर्स में एडमिशन ले सकते है। ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई 2023 है और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 है।

 

College Admission 2023 MP महत्वपूर्ण तथ्य
एमपी कॉलेज प्रवेश
विभाग उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश
वर्तमान साल 2023-24
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन काउंसलिंग
आवेदक 10+2 उत्तीर्ण छात्र/छात्राएँ
रजिस्ट्रेशन की आरम्भ तिथि 25 मई 2023
अंतिम तिथि 24 जुलाई 2023
आधिकारिक वेबसाइट epravesh.mponline.gov.in

 

MP College Admission Date 2023

Online Admission – 2023-24 Under Graduate (After 12th)

 

Online Admission – 2023-24 Under Graduate (After 12th)

 

Online Admission – 2023-24 Under Graduate (After 12th)

 

Online Admission – 2023-24 Post Graduate (After Graduation)

 

Colleges In MP

 

MP College Admission Date 2023

 

 

Madhya Pradesh College Admission 2023 के मुख्य बदलाव

इस बार से एमपी के कॉलेजों के एडमिशन प्रॉसेस (MP College Admission Process Changed) में कई बदलाव किए जा रहे हैं। इसमें एक मुख्य बदलाव है कि, विद्यार्थी को सीट ऑल आउट होते ही तुरंत फीस जमा करनी होगी। पिछले सालों की तरह सीट को होल्ड करके नहीं रख सकते। यदि फीस जमा नहीं की तो राउंड से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा इस बार स्पोर्ट्स, आर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस वगैरह के छात्रों के लिए सीटें बढ़ाई गई हैं।

 

कॉलेज के लेवल पर काउंसलिंग का पूरी तरह ऑनलाइन

अब कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग (MP College Admissions Online Counselling) में शामिल होने के लिए छात्रों को कॉलेज नहीं जाना होगा। ये काम ऑनलाइन ही पूरा किया जाएगा। इस बार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में एक चरण और तीन कॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड होंगे।

 

समस्या होने पर फोन पर जानकारी

छात्रों के डॉक्यूमेंट्स में कोई समस्या होने पर उन्हें फोन पर इस बारे में सूचना दी जाएगी. ये सूचना एसएमएस के माध्यम से भी दी जा सकती है। आवेदक को समय सीमा के अंदर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स से वैरीफिकेशन कराना होगा। ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि नहीं चाहिए होंगे।

 

MP College Admission 2023 योग्यता

UG (Under Graduate): विद्यार्थी 12th पास हो या सप्लिमेंट्री हो।

PG (Post Graduation): विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास हो या अंतिम वर्ष के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हो।

 

MP Government College list & Private College list

Click Here

Sr No. College Detail University
Code
University Name
1 View Colleges 10 AWDESH PRATAP SINGH UNIVERSITY, REWA
2 View Colleges 20 BARKATULLAH UNIVERSITY, BHOPAL
3 View Colleges 30 DEVI AHILYA UNIVERSITY, INDORE
4 View Colleges 40 MAHARAJA CHHATRASAL BUNDELKHAN UNIVERSITY, CHHATARPUR
5 View Colleges 50 JIWAJI UNIVERSITY, GWALIOR
6 View Colleges 60 RANI DURGAVATI UNIVERSITY, JABALPUR
7 View Colleges 70 VIKRAM UNIVERSITY, UJJAIN
8 View Colleges 80 MAHARSHI PANINI SANSKRIT EVAM VEDIC VISHWAVIDYALAYA, UJJAIN
9 View Colleges 90 CHHINDWARA UNIVERSITY, CHHINDWARA

 

एमपी कॉलेज एडमिशन पाने के चरण कौन-कौन से है ?
  • प्रवेश हेतु पंजीयन (Registration)
  • महाविद्यालय / पाठयक्रम का चयन (Choice Filling)
  • आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करना (Documents Upload)
  • दस्तवेजों का सत्यापन (Documents Verification)
  • मेरिट एवं सीट आवंटन (Merit List & Seat Allotment)
  • आवंटन प्रकिया (Allotment Process)
  • शुल्क का भुगतान स्वयं/किओस्क द्वारा(Fees Payment)
  • प्रवेश शुल्क का भुगतान होने पर ही प्रवेश सुनिश्चित माना जायेगा।

 

Madhya Pradesh College Admission Online Form Fees
  • प्रथम चरण में पंजीयन हेतु रु : 100/- (समस्त छात्राओं के लिए नि:शुल्क)
  • CLC चरण में पंजीयन हेतु रु : 500/- (विलम्ब शुल्क सहित)
  • पोर्टल शुल्क रु 50/- (प्रत्येक चरण के केवल छात्रों द्वारा देय होगा)
  • पंजीयन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

 

Documents for MP College Admission Form:
  • फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी)
  • आय प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी)
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (जनरल केटेगरी के लिए ऐसे सब कुछ जो विवरण का लाभ लेना चाहते हैं)
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • समग्र आईडी।

 

एमपी कॉलेज एडमिशन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सों में प्रवेश के लिए एमपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन एमपी ऑनलाइन डाटा से किया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्स सत्यापान केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं। हालांकि जिन छात्रों का डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सत्यापन नहीं होगा। उन्हें या उनके अभिभावक को सत्यापन के लिए सत्यापन केंद्रों पर जाना होगा।

 

MP Online College Admission Registration 2023

आवेदकों हेतु यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीयन फार्म भरने संबंधी आवश्यक निर्देश

1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।

2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।

3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Upload Document, 7. Print Preview, 8. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 9. Choice Filling.

5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्‍यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।

6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।

7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।

8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।

9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्‍त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्‍वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्‍यम से हो सकेंगे।

10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।

11. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, केन्द्रीय शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश राज्य open मण्डल के डाटा से नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा।

12. सभी पंजीकृत आवेदक अल्पसंख्यक एवं गैरअल्पसंख्यक कॉलेज के लिए अपनी choice filling कर पाएंगे।

 

आवेदकों हेतु पीजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीयन फार्म भरने संबंधी आवश्यक निर्देश – 

1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।

2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।

3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Upload Document, 7. Print Preview, 8. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 9. Choice Filling.

5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्‍यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।

6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।

7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।

8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।

9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्‍त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्‍वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्‍यम से हो सकेंगे।

10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।

11. सभी पंजीकृत आवेदक अल्पसंख्यक एवं गैरअल्पसंख्यक कॉलेज के लिए अपनी choice filling कर पाएंगे।

 

MP Online College Admission Registration Link

Apply Online For UG

Click Here

Apply Online For PG

Click Here

Check Eligibility

Click Here

Search College 

Click Here

Notification For MP College Admission Form

Click Here

Time Table 

Click Here

Latest Government Jobs

Click Here

MP Government Jobs

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

Official  Website

Click Here

 

एमपी कॉलेज एडमिशन से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. Epravesh Portal पर लोगिन आई डी कैसे प्राप्त करे?

Ans. शासकीय महाविद्यालय हेतु लॉगिन आई-डी – उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय महाविद्यालय को लॉगिन आई डी प्रदान की गयी है। सभी शासकीय महाविद्यालय एक महाविद्यालय के रूप मे कॉलेज प्रोफ़ाइल भरने हेतु स्वयं लॉगिन आई डी बनाएँगे। अशासकीय महाविद्यालय अपने मैप महाविद्यालय मे प्राचार्य द्वारा अधिकृत पत्र एवं मोबाइल नंबर प्रदान कर लॉगिन आई-डी प्राप्त कर सकेंगे।

Q2. नवीन कॉलेज (शासकीय एवं अशासकीय) होने पर ?

Ans. नवीन कॉलेज होने पर उच्च शिक्षा विभाग से संपर्क कर महाविद्यालय की सूची मे नाम प्रविष्ट कराएं।

Q3. किस पोर्टल पर जा कर लॉगिन किया जाना है।

Ans. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 से ऑनलाइन एड्मिशन प्रक्रिया एमपीऑनलाइन के द्वारा आयोजित की जारी रही है| ऑनलाइन एड्मिशन से संबन्धित सभी प्रक्रिया के लिए https://epravesh.mponline.gov.in पर लॉगिन करें।

Q4. महाविद्यालय मे संचालित पाठ्यक्रम मास्टर सूची मे नहीं है।

Ans. महाविद्यालय मे संचालित पाठ्यक्रम सूची मे नहीं होने की दशा मे उच्च शिक्षा विभाग को ईमेल द्वारा सूचित करने।

Q5. महाविद्यालय मे संचालित पाठ्यक्रम के मास्टर समूह सूची मे नहीं है।

Ans. महाविद्यालय मे संचालित पाठ्यक्रम सूची मे नहीं होने की दशा मे उच्च शिक्षा विभाग के मेल द्वारा सूचित करने।

Q6. मध्य प्रदेश कॉलेज कैसे ज्ञात करें।

Ans. मध्य प्रदेश कॉलेज और संबधित महाविद्यालय की सूची https://epravesh.mponline.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है| https://epravesh.mponline.gov.in -> कॉलेज प्रोफ़ाइल -> गतिविधियां पर देख सकते है।

Q7. समस्या उत्पन्न होने पर कहा संपर्क किया जा सकता है।

Ans. किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या हेतु 0755-6720201 पर एवं अन्य किसी भी प्राकार की समस्या हेतु उच्च विभाग से 0755-2554763 पर संपर्क करें।

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

MP UG Admission 2023

MP PG Admission 2023

एमपी कॉलेज प्रवेश 2023

MP Ug Pg Admission 2023

College Admission 2023 MP

MP Education Portal in Hindi

MP Govt College Admission 2023

MP Private College Admission 2023

MP College Admission Form