CPCT Exam 2025 – एमपी सीपीसीटी ऑनलाइन फॉर्म , नए बदलाव के साथ सम्पूर्ण जानकारी

 

CPCT Notification 2025
CPCT Exam Form 2025
CPCT Application Form 2025

 

CPCT क्‍या है ?

जैसा की आपको पता है कंप्यूटर और डिजिटल रिकॉर्डर लगातार पुराने पेपर आधारित सिस्टम की जगह ले रहे हैं। कम्प्यूटर आजकल हर जगह इस्तेमाल हो रहा है। यह हर किसी कार्यालय के लिए आवश्यक उपकरण बन गया है, चाहे सरकारी हो या प्राइवेट। इसलिए यह हर एक प्रदेश की सरकार के लिए जरुरी हो गया है  कि वह उन आवेदकों का चयन करें, जिनको कंप्यूटर के बारे में पता हो। इन् सभी बातो को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा  CPCT Exam  की शुरूआत की गयी। CPCT की फुल फॉर्म Computer Proficiency Certificate Test होता है। इसको हिंदी भाषा में कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाण-पत्र परीक्षा कहते है। मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में Hindi और English Typing के साथ साथ Computer का भी Paper होता है। अगर आप जानना चाहते है की CPCT Exam  के लिए Syllables क्या है, योग्यता क्या होनी चाहिए और CPCT Exam पास होना MP में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए क्यों जरुरी है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। हम आपको CPCT से संबंधित पूरी जानकारी बतायेंगे।

 

CPCT Exam Date 2025

फॉर्म आरम्भ होने की तिथि – 28/10/2024

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 11/11/2024

परीक्षा की तिथि – 11 Jan 2025, 12 Jan 2025

 

CPCT Exam MP का मुख्य उदेश्य क्या है ?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Computer Proficiency Certification Test (CPCT)  CPCT Exam का मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागोंं मेंं निकलने वाली विभिन्न रिक्तियोंं के लिए अभ्यार्थीयोंं को कम्प्यूटर के बुनियादी कौशल और टाईपिंंग प्रवीणता का आकलन, कम्प्यूटर प्रतीभा को विकसित करना है। आप इसे कुछ समय पहले DPIP द्वारा आयोजित की जाने वाली हिंदी और इंग्लिश Typing की परीक्षा का ही विकसित रूप मान सकते है। DPIP द्वारा सभी उमीदवारो को Typewriter पर परीक्षा देने के बाद Certificates प्राप्त होता था। आपको मालूम ही होगा समय के साथ साथ सब कुछ बदल जाता है जैसे-जैसे समय बदलता गया। वैसे ही समय के साथ साथ Typewriter का उपयोग भी ख़त्म होने लगा। इसलिए आज के समय को देखते हुए अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा CPCT परीक्षा को आयोजित किया जाता है। छात्रों को सरकारी नौकरी पाने केलिए कई सारे course और certification करने पड़ते हैं। इस को ध्यान में रखते हुए MP Government ने एक ऐसे सिस्टम की स्थापना की जोकि एकरूप हो। CPCT उन सभी विभिन्‍न प्रक्रियाओं और प्रमाण-पत्रों की आवश्‍यकताओं को दूर करता है। अब छात्र केवल CPCT की परीक्षा पास करने के बाद उन सभी विभिन्‍न खाली पदों पर सरकारी दफ्तर में आवेदन कर सकते हैं। जो कि CPCT के दायरे में आती है।

 

MP CPCT Exam calendar 2025-26

सीपीसीटी कैलेंडर 2025 इस प्रकार है –

 

CPCT Exam Fees 2025

सामान्य/ओबीसी- रु. 660/-

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- रु. 660/-

 

CPCT MPOnline

शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर नकद या क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

डायरेक्ट लिंक – CPCT MP Online

 

एमपी सीपीसीटी 2025 शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पॉलिटेक्निक डिप्लोमा

 

एमपी सीपीसीटी 2025 आयु सीमा

न्यूनतम – 18 वर्ष

अधिकतम – निर्दिष्ट नहीं

 

MP CPCT Exam Pattern 2025

परीक्षा पैटर्न को दो खंडों में विभाजित किया है।

  1.  Multiple Choice Questions (MCQ)
  2. Typing Test (English & Hindi)

Multiple Choice Questions (MCQ)

इस भाग में पाठ्यक्रम से 75 प्रशन होंगे

प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे

जिनमे से कोई एक ही विकल्प सही होगा

इस भाग में पूछे गए सभी प्रशनों के उत्तर देने के लिए आपको 75 मिनट का समय दिया जायेगा

MCQ टेस्ट पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। आप किस भाषा में CPCT Exam के इस भाग को देना चाहते हैं। इसका चयन आपको परीक्षण की शुरुआत में करना होगा।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। गलत उत्तर या बिना प्रयास के प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Typing Test (English & Hindi)

(i) English Typing: अंग्रेजी paragraph को टाइप करने के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा| English Typing Test में पास होने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड कम-से-कम 30 NWPM (Net Words per Minute) होनी चाहिए|

(ii) Hindi Typing: हिंदी में दिए गए अनुच्छेद को टाइप करने के लिए भी आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा पर इसमें पास होने के लिए आपकी टाइपिंग करने की न्यूनतम स्पीड 20 NWPM होनी चाहिए|

  • टाइपिंग टेस्ट में निर्देश पढ़ने और भाषाओं के बीच स्विचओवर के लिए 15 मिनट।
  • उम्मीदवार की समझ के लिए अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के लिए 5 मिनट का मॉक टेस्ट होगा।
  • उम्मीदवार की जानकारी के लिए हिंदी टाइपिंग टेस्ट के लिए 10 मिनट का मॉक टेस्ट होगा।

 

CPCT एग्जाम सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य 

यह जानकारी MP CPCT पास कर चुके स्टूडेंटस के अनुभवों के आधार पर  लिखी गई है।

  • CPCT ऑनलाइन फॉर्म Apply करने के लगभग  15 दिन बाद एग्जाम होती और एग्जाम से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
  • अगर आप CPCT की तैयारी कर रहे है तो यह आपको भी पता होगा की English typing की एक ही फॉण्ट होती है जो की हर जगह चलती है।
  • जबकि हिंदी की दो फॉण्ट होते है तो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आप यह ध्यान रखे की आपको जिस फॉण्ट पर हिंदी टाइपिंग आती है उसी फॉण्ट को सिलेक्ट करे।
  • फॉर्म भरते समय आपको हिंदी टाइपिंग के दो फॉण्ट आप्शन में आयेगा।
  1. Hindi Remington Gail
  2. InScript Hindi
  • अब जिस भी फॉण्ट पर टाइपिंग करते उस फॉण्ट को ही सेलेक्ट करे क्योकि ऑनलाइन फॉर्म करते समय जो फॉण्ट आप सेलेक्ट करेंगे। वही फॉण्ट आपको एग्जाम में  स्क्रीन पर खुलकर आएगा।
  • परीक्षार्थी एग्जाम से पहले आप एडमिट कार्ड में दी हुई पूरी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़े।
  • एग्जाम देने समय दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड,  10th  की मार्कशीट की फोटोकॉपी इन सभी डाक्यूमेंट्स को आपको ध्यान से रखना होगा।
  • 10th  की मार्कशीट ध्यान से रखे क्योकि अगर आप पूरी डाक्यूमेंट्स रख लेते है और मार्कशीट भूल जाते है तो आपको एग्जाम देने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।
  • ध्यान रखने योग्य बात है कि आप प्रैक्टिस करते समय हार्ड कीबोर्ड का इस्तेमाल करे क्योकि एग्जाम हॉल में काफी हार्ड Key वाले की बोर्ड रहते है और हमारी प्रैक्टिस सॉफ्ट की बोर्ड में होती है इससे एग्जाम टाइम पर परीक्षार्थी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
  • एक और ध्यान रखने योग्य बात यह है कि हमारीआदत कम्फ़र्टेबल जगह पर टाइपिंग करने की  होती है  पर एग्जाम हॉल में आपको ऊचे टेबल दिए जाते है। इसलिए हमेशा ऊँचे डेस्क या टेबल पे ही टाइपिंग की प्रैक्टिस करे।
  • अगर आप इन सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रहे है तो आप आसानी से CPCT Exam  क्वालीफाई  कर पाएंगे।

 

MP CPCT 2025 Syllabus

MP CPCT Syllabus 2025 – सीपीसीटी एग्जाम सिलेबस – नए परिवर्तनों के आधार पर

 

MP CPCT Previous Year Paper, CPCT Old Paper

MP CPCT Previous Year Paper, CPCT Old Paper – शुरू से लेकर पिछले एग्जाम तक के सभी पेपर

 

CPCT Typing Test Speed And Accuracy कितनी होनी चाहिए?

MP CPCT, Accuracy को ज्यादा महत्वता नहीं देता,  इसका मतलब यह नहीं आप 100 में से 80 शब्द गलत टाइप कर दें। आपको ज्यादा अपने टाइपिंग स्पीड पर ध्यान देना है। जितना जल्दी आप परीक्षा में Typing Test को पूरा करेंगे उतना ज्यादा ही अंक मिलेंगे।

इसलिए परीक्षा के समय आप अपना ज्यादा ध्यान टाइपिंग पर लगाएं ना कि accuracy पर। अगर आप accuracy चेक करने में रह जायेंगे तो आपकी typing speed slow हो जाएगी। जो कि आपको परीक्षा में विफल बना देगी।

 

एमपी सीपीसीटी 2025 परीक्षा केंद्र

भोपाल,  इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, सतना।

 

 CPCT परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी
  • CPCT स्कोर कार्ड की वैधता 7 वर्ष के लिए होगी।
  • हर 2 माह में CPCT परीक्षा आयोजित होती है।

 

CPCT करने से फायदा  क्या है ?

यदि आप CPCT Exam पास कर लेते हैं, तो आप मध्यप्रदेश राज्य की  सभी परीक्षाओं में बैठ सकते हैं, बशर्ते आपने अन्य शैक्षणिक योग्यता पूर्ण की हो। आप CPCT द्वारा जारी प्रमाणपत्र को विज्ञप्ति में मांगे गए कंप्यूटर प्रमाणपत्र के रूप में लगा सकते है।

डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3, स्‍टेनो / शीघ्रलेखक, हिन्दी टाइपिस्ट, इंग्लिश टाइपिस्ट जैसे पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

 

CPCT MP Details
Exam Name CPCT MP
Full Form Madhya Pradesh Computer Proficiency Certification Test
Conducting Body Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information Technology, Bhopal
Exam Level State Level
Frequency Every month
Exam Mode Online (Computer-based Test)
Marking Scheme

प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा।
गलत उत्तर या बिना प्रयास के प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Medium/Language English & Hindi
Official Website www.cpct.mp.gov.in
Helpline Number 0755-4099099

 

CPCT Score Card

सीपीसीटी परीक्षा का स्कोर कार्ड Click Here

 

CPCT Online Apply Link

CPCT Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Important Instruction for Hindi Typing 

CPCT Exam Calendar PDF

Click Here

Click Here

Official Website

Click Here

Latest Government Jobs

Click Here

MP  Government Jobs 

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

CPCT Exam Form FAQ

Q1: सीपीसीटी टेस्ट के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को सीपीसीटी मूल्यांकन में भाग लेने और अपना स्कोर कार्ड प्राप्त करने की आवश्यकता है। यह स्कोर कार्ड सरकारी क्षेत्र के भर्तीकर्ताओं द्वारा उनके कंप्यूटर और की बोर्ड दक्षताओं और संबद्ध कौशल का मूल्यांकन करने के लिए भेजा जाएगा।

Q2: सीपीसीटी की अवधि क्या है?

Ans. परीक्षण की अवधि 120 मिनट है। परीक्षा में दो खंड होंगे और दोनों वर्गों का प्रयास करना अनिवार्य है।

सेक्शन A –  कंप्यूटर प्रवीणता – यह 75 मिनट का बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होगा।

सेक्शन B –  टाइपिंग टेस्ट – अंग्रेजी टाइपिंग: 15 मिनट और हिंदी टाइपिंग: 15 मिनट।

Q3. सीपीसीटी 2025 के एग्जाम कब होंगे?

Ans. सीपीसीटी 2025 के एग्जाम 12 जुलाई 2025, 13 जुलाई 2025, 14 जुलाई 2025 को होंगे।

Q4. सीपीसीटी करने से क्या होता है?

Ans.इस परीक्षा को देने बाद सफल छात्रों को CPCT प्रमाण पत्र प्राप्त होता है। जो कि 7 साल तक वैध होता है। इसे उत्तीर्ण करने के बाद मध्य प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में टाइपिंग से संबंधित job प्राप्त करना आसान हो जाता है।

Q5. सीपीसीटी का कोर्स कितने महीने का होता है?

Ans. यह कोई कोर्स नहीं है बल्कि एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाता है, CPCT SCORE कार्ड की validity अब 7 साल कर दी गयी है।

Q6. CPCT के फॉर्म कब से भरायेंगे?

Ans. CPCT के फॉर्म Feb 2025 से भरे जायेंगे।

Q7. CPCT का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. Computer Proficiency Certification Test.

Q8. MP CPCT परीक्षा कितनी बार दे सकते है ?

Ans.स्कोर परफॉर्मेंस सुधारने के लिए CPCT की परीक्षा कितनी भी बार दे सकते है।

Q9. सीपीसीटी परीक्षा के लिए कौन सा कीबोर्ड सबसे अच्छा है ?

Ans.उम्मीदवार सीपीसीटी के अभ्यास और तैयारी के लिए एक यूनिकोड अनुपालक उपयोगिता डाउनलोड कर सकते हैं। सीपीसीटी टेस्ट सॉल्यूशन में हिंदी टाइपिंग के लिए रेमिंगटन (गेल) या यूनिकोड पर इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड टाइपिंग के लिए दिया जाएगा।

Q10. क्या सीपीसीटी 7 साल के लिए वैध है?

Ans.सीपीसीटी स्कोरकार्ड परीक्षा की तारीख से 07 वर्षों के लिए वैध है।

Q11. सीपीसीटी की परीक्षा किस किस जिले में होगी ?

Ans.भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर,सागर,सतना में सीपीसीटी के परीक्षा केन्द्र रहेंगे।

 

MP Government & Private Job Alert Link – Click Here

 

MP Jobs WhatsApp Channel –  Click Here

 

Total Job Alert –  Click Here 

 

Our Websites –

mpcareer.in – Information on Government and Private Jobs

apniyojana.com – Complete information on every Government Scheme

pujakaisekare.com – Puja Vidhi, Mantra, Bhajan, Katha, Vrat, Festival, Aarti, Chalisa, Motivational Stories and much more

bharatyatri.com  – A Tours & Travel Guide And Information OF Dharamshalas

meribadhai.com – Best Wishes Messages

 

 

 


 

CPCT Form Date 2025

CPCT Typing Test

MP CPCT Typing Test

MP CPCT Typing Test 2025

CPCT Typing Test Hindi

CPCT Typing Test speed Hindi

CPCT English Typing Test 2025

 

 

 

5 thoughts on “CPCT Exam 2025 – एमपी सीपीसीटी ऑनलाइन फॉर्म , नए बदलाव के साथ सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: