MP ITI Admission 2024 – एमपी आईटीआई एडमिशन 2024 और ऑनलाइन काउंसलिंग

 

MP ITI Registration 2024
Madhya Pradesh ITI Registration 2024
MP ITI Online Form 2024

 

MP ITI 2024 – मध्य प्रदेश में स्थित सरकारी/प्राइवेट आई.आई.टी में एडमिशन के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एमपी आई.टी.आई वर्ष 2024 में एडमिशन लेने के लिए के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। छात्रों को एमपी आई.टी.आई एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 01 मई 2024 से 20 मई 2024 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा एवं तय समय एवं तिथि पर कॉउंसलिंग में उपस्थित होना होगा।  एमपी आईटीआई प्रवेश 2024-25 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।

 

MP ITI Admission Date 2024
  • प्रथम चरण की चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि – 20/06/2024

 

  • रजिस्ट्रेशन शुरु: 01/05/2024
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 10/06/2024

 

ITI Colleges In Bhopal – भोपाल के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

 

ITI Colleges In Indore – इंदौर के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

 

ITI Colleges In Gwalior – ग्वालियर के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

 

ITI Colleges In Jabalpur – जबलपुर के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

 

MP ITI Admission 2024 Trade Name & Qualification

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।

Click Here 

ट्रेड के नाम ट्रेड कोड अवधि शैक्षणिक योग्यता
आर्किटेक्चर असिस्टेंट (NSQF) 403 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास अथवा समकक्ष
अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) (NSQF) 406 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (NSQF) 437 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल ) (NSQF) 439 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इलेक्ट्रीशियन (NSQF) 442 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (NSQF) 446 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
फिटर (NSQF) 453 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस (NSQF) 474 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (NSQF) 477 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) (NSQF) 485 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मशीनिस्ट (NSQF) 493 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मशीनिस्ट (ग्राइंडर) (NSQF) 494 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) (NSQF) 502 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्नीशियन (NSQF) 998 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मैकेनिक (ट्रैक्टर) (NSQF) 504 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
मेकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग 507 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा पास, विज्ञान तथा गणित विषय के साथ
लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) 40 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मैकेनिक डीजल इंजन 201 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक (ट्रेक्टर) 202 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर 22 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस 264 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फाउंड्री मेन टेक्नीशियन 214 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
इंडस्ट्रियल पेंटर 11 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी रिपेयर 266 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
मकैनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग 267 दो साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
सोलर टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) 561 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटर जनरल 59 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 219 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग 218 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्राफ्टमेन (सिविल) 217 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मैकेनिक एयर कंडीशनिंग प्लांट 405 दो साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कारपेंटर 206 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मेसन (भवन निर्माण) 211 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
प्लम्बर 209 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
शीट मेटल वर्कर 213 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
वेल्डर 212 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सर्वेयर 207 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्शन 407 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
एग्रो प्रोसेसिंग 280 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट 252 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग 245 एक साल छात्र विज्ञान और गणित विषय के साथ 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास होना चाहिए
स्वीेईग टेक्नालाजी 247 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सरफेस ऑर्नमेंटेशन टेक्नीक्स 249 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फेशन डिजाइन टेक्नोलॉजी 246 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेसिक कॉस्मेटोलॉजी 239 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर 117 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
सेकेट्रियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी) 258 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) 259 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी) 260 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर 120 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
ड्रेस मेकिंग 248 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 242 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर 243 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
मल्टीमीडिया एनीमेशन स्पेशल इफेक्ट्स 244 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हाउस कीपर 255 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
फ्लोरीकल्चर एंड लेण्ड स्केपिंग 108 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
बेकार एंड कन्फेक्शनरी 251 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
हॉस्पिटल हाउसकीपिंग 114 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
कंप्यूटर एडेड एम्रोएडी एंड डिजाईन 250 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास
पेंटिंग एंड इंटीरियर ईकोरेशन 406 एक साल 10+2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत 10वीं कक्षा पास

 

MP ITI 2024 Admission Institute Trade List 

Click Here

 

MP ITI 2024 Admission Age Limit

एमपी आई.टी.आई में आवेदन करने के लिए छात्र की आयु कम से कम 14 साल जरूर होनी चाहिए।

 

ITI Online Counseling 2024 Selection Process

मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

 

MP आई.टी.आई ट्रेड 2024
  • विद्युतीय
  • फिटर
  • टर्नर
  • वेल्डर
  • बढ़ई
  • स्टेनो [हिंदी और अंग्रेजी]
  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
  • सिविलियन ड्राफ्ट्समैन
  • मैकेनिकल डीजल इंजन
  • इंजीनियर
  • यंत्र मैकेनिक
  • मैकेनिक मोटर वाहन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • मेसन
  • ट्रैक्टर-मैकेनिक
  • मैकेनिक फ्रिज और एसी
  • मशीनिस्ट ग्राइंडर
  • टूल्स एंड डाई मेकर (डाई एंड मोल्ड्स)
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव [COPA]

 

Govt ITI Admission 2024 MP Fees

प्रवेश पंजीकरण शुल्क: 15/-

चॉइस फिलिंग फीस: 50/-

सुधार शुल्क: 8.50/-

पोर्टल शुल्‍क: 65/-

आवेदक शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

इसी प्रकार यदि आवेदक नवीन च्वाईस फिलिंग करना चाहेंगे, तो उन्हें च्वाईस के विकल्प देने के लिए पुनः राशि रु. 50/- देना होंगे।

 

ITI Online Counseling 2024 Important Documents 
  1. नवीन फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. 10वीं और अगर 10वीं के बाद कुछ किया हैं तो उसकी मार्कशीट
  4. आधार कार्ड
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. समग्र आईडी (मध्य प्रदेश मूल निवासी के लिए)

 

MP ITI 2024 Admission Process
  • सभी आवेदन पत्रों की समीक्षा की जायेगी और योग्यता के अनुसार मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी।
  • एड्मिशन केवल और केवल मेरिट के बेसिस पे होगा। और यहाँ यह बताना भी आवश्यक है की प्रवेश के लिए कोई भी परीक्षा नहीं ली जायेगी।
  • सभी अभ्यर्थियों को दिये गए निर्देशों के अनुसार ही काउंसलिंग के लिए निर्धारित तिथि को समयानुसार उपस्थित होना होगा।
  • एड्मिशन अथॉरिटी सभी आरिजिनल डॉक्युमेंट्स को चेक करेगी।
  • जो अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी का लाभ लेना चाहते हैं वे ले सकते हैं बशर्ते कि आँके पास संबंधित सर्टिफिकेट हो जो बाद में चेक किया जायेगा।
  • यदि प्रवेश संबंधित किसी भी प्रकार कि कोई दुविधा है तो अभ्यर्थी संबंधित अधिकारियों को वैबसाइट पर दिये गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

 

MP ITI Online Counseling 2024 महत्वपूर्ण बातें
  • आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर से संबन्धित निर्देश :-
    (A). फोटो एवं हस्ताक्षर इमेज का मानक ( Image Size Min. 30KB, Max.200KB, Height Min. 200px, Max. 300px, Width Min.120px,Max.200px, DPI Min. 100 Max. 300) अनुसार .jpg स्केन कॉपी अपलोड की जाये। फोटोग्राफ अच्छी गुणवक्ता एवं पृष्टभाग (background) सफ़ेद होना चाहिये। पोलोराइड (Polaroid) फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा ।
  • (B). फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिये तथा फोटोग्राफ पर खिचवाने की दिनांक व आवेदक के नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये।
  • (C). यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिचवाया जाना होगा। काले चश्में के साथ खिचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं किया जावेगा।
  •  शासकीय एंव प्राइवेट आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
  • आवश्यक जानकारी: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के 10वीं कक्षा के उत्तीर्ण ऐसे छात्र जिनका रोल न. ऑनलाइन प्रवेश करने पर डाटा प्रदशित नहीं हो रहा हो, ऐसे छात्र फॉर्म को ‘नहीं’ कर आगे बढ़ें एवं फॉर्म के द्वितीय चरण मे ‘शैक्षणिक विवरण’ में ‘दसवीं’ में ‘बोर्ड/विश्वविद्यालय/ संस्थान का नाम’ में अन्य चुन कर ‘MP’ भर कर जानकारी अनिवार्य रूप से देवें।’
  • आवेदकों इस वर्ष आई.टी.आई की फीस ऑनलाइन भरनी अनिवार्य है। इसके लिए अलॉट्मेंट पत्र के साथ संस्था में दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत आपको फीस एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरनी होगी। फीस की रसीद भी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। तय दिनांक तक फीस ऑनलाइन नहीं भरने की स्थिति में आपका प्रवेश मान्य नहीं होगा।

 

MP ITI Admission Important Instruction

Click Here

 

MP आई.टी.आई एडमिशन 2024 How To Apply
  • एमपी आई.टी.आई आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को सबसे पहले एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://dsd.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद MP ITI Admission Counselling का ऑप्‍शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्‍शन पर क्लिक करने पर, आपके सामने MP ITI काउंसलिंग का होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  • अब आपको MP ITI का रजिस्ट्रेशन फार्म भारना होगा। जिसके बाद छात्रों को आपनाा वैलिड  मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी दर्ज़ करने पर एक ओटीपी और पासवार्ड आएगा। इसके बाद फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद छात्रों को “Save Data” के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद छात्रों को “Proceed To Payment For Registration” पर क्लिक करना होगा तथा निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • पंजीयन शुल्क भुगतान करने के बाद छात्र “Print” पर क्लिक करके रशीद प्राप्त कर सकते हैं।
  • पंजीयन शुल्क भुगतान राशि पर अस्थाई पासवर्ड अंकित होगा।
  • इसके बाद छात्र सुरक्षा की दृष्टि से अपना पहला पासवर्ड बदल लें।
  • पंजीयन की पूर्ण जानकारी अभ्यर्थी द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • उसके बाद पंजीयन फॉर्म का प्रिंटआउट लें लें और आपने ट्रेड के हिसाब से चॉइस फिलिंग करें।

 

एमपी आई.टी.आई 2024 रिजल्ट/ मेरिट लिस्ट

एमपी आईटीआई एडमिशन 2024 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों की कौशल विकास संचनालय मध्य प्रदेश की ओर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। छात्रों को मेरिट लिस्ट में जगह उनकी शैक्षिक योग्यता एवं परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार दी जाएगी। मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके साथ छात्रों को मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के द्वारा भी सूचित किया जाएगा। चयनित छात्रों को कॉउंसलिंग में शामिल होना होगा।

 

MP ITI Admission Form 2024 आरक्षण

प्रत्येक जनपद में 50 प्रतिशत सीटें उस जिले के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगी। शेष 50 प्रतिशत सीटें प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए आरक्षित होंगी। अगर जनपद की आरक्षित सीटें रिक्त रहती हैं तो उसपर अन्य जिले के अभ्यर्थियों को एडमिशन दिया जायेगा।

  • अनुसूचित जाति – 15 प्रतिशत
  • अनुसूचित जनजाति  – 21 प्रतिशत
  • पिछड़ा वर्ग (संपन्न वर्ग को छोड़कर)– 14 प्रतिशत
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग– 10 प्रतिशत
  • मध्य प्रदेश की महिला नीति के अंतर्गत पुरुष आईटीआई में 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के  लिए आरक्षित होंगी।
  • जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से ज्यादा है उनके लिए 06 प्रतिशत सीट आरक्षित होंगी।
  • श्रवण बाधितों के लिए हर संस्थान में सभी ट्रेड में सीटें आरक्षित होंगी।

 

List Of Govt ITI in MP

Click Here 

 

List Of Private ITI in MP

Click Here

 

MP ITI Admission 2024 Contact Information 

प्रवेश पोर्टल पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करें
फोन नंबर- 9171257462,9174457462,9111749057

ईमेल- mpiticounceling@gmail.com

 

MP ITI Admission 2024 Online Registration 

Registration

Click Here

Download Notification

Click Here

MP ITI Admission Schedule

Click Here

Official Website

Click Here

Latest Government Jobs

Click Here

MP  Government Jobs 

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

MP ITI Admission Form 2024 FAQ

Q1. MP आई.टी.आई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कब से शुरू होंगे?

Ans. MP आई.टी.आई रजिस्ट्रेशन 01/05/2024 से शुरू होंगे।

Q2. MP ITI Form 2024 के लिए अन्य राज्य के उम्‍मीदवार ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं या नहीं?

Ans. हाँ, एमपी आई.टी.आई फार्म अन्य राज्य के उम्‍मीदवार भी ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।

Q3. एमपी आईटीआई के लिए कोई लिखित परीक्षा या ऑनलाइन परीक्षा होती हैं ?

Ans. एमपी आई.टी.आई में छात्रों की कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। छात्रों के चयन दसवीं और बारहवीं परीक्षा में प्राप्त किये अंको पर होता हैं।

Q4. MP ITI Online Form Last Date 2024 क्या हैं?

Ans. MP ITI Online Form की अंतिम तिथि 10 जून 2024 हैं।

Q5. एमपी आई.टी.आई में एडमिशन लेने के लिए छात्र की कितनी आयु होनी चाहिए ?

Ans. एमपी आई.टी.आई में एडमिशन लेने के लिए छात्रों की कम से कम 14 साल आयु होनी चाहिए।

Q6. आई.टी.आई में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans. आई.टी.आई में एडमिशन लेने के लिए  फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं मार्कशीट, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र अैार समग्र आईडी यह सब डॉक्यूमेंट चाहिए

Q7.एमपी आई.टी.आई के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

Ans. छात्र कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

ITI Colleges In Bhopal – भोपाल के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

ITI Colleges In Bhopal – भोपाल के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

 

ITI Colleges In Indore – इंदौर के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

ITI Colleges In Indore – इंदौर के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

 

ITI Colleges In Gwalior – ग्वालियर के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

ITI Colleges In Gwalior – ग्वालियर के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

 

ITI Colleges In Jabalpur – जबलपुर के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

ITI Colleges In Jabalpur – जबलपुर के आईटीआई कॉलेज की जानकारी

 

इन के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में