MP Police Constable Recruitment 2023 – मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 7411 पदों पर भर्ती – सम्पूर्ण जानकारी

 

MP Police Recruitment 2023

जानिए आपको यहाँ क्या-क्या जानकारी मिलेगी

MP Police Constable Vacancy 2023

 

MP Police Constable Bharti 2023 – प्रिय मित्रों मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा MP Police Constable Online Form 2023 वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार MP Police Constable Notification 2023 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार MP Police Constable Recruitment 2023 in Hindi की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

 

MP Police Constable Recruitment Post

पुलिस कांस्टेबल

 

MP Police Constable Recruitment No. Of Post

7411 पद

 

MP Police Constable Recruitment No. Of Vacancy Details

एमपी पुलिस कांस्टेबल 2023 के लिए कुल 7090 भर्तियां जारी की गई हैं। भर्ती विभाजन विवरण नीचे साझा किया गया हैं। अधिक विवरण के लिए नीचे दी गई तालिका देखें –

Post UR OBC SC ST EWS Total
Constable (GD) 1040 1040 616 771 384 3851
EX-Service (10%) 192 191 113 142 71 709
HG (15%) 287 287 170 212 107 1063
Female (33%) 396 396 235 293 147 1467
Total 1915 1914 1134 1418 709 7090

 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए – नीचे दी गई तालिका में पुरुष उम्मीदवारों के लिए एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 देखें –

For Special Force (वशेष सश बल)

Category Constable (GD) UR OBC SC ST EWS Total
Open 536 536 317 397 198 1984 3928
EX- Service (10%) 71 72 42 53 27 265 530
HG (15%) 107 107 64 79 40 397 794
Female (33%) 0 0 0 0 0 0 0
Total 714 715 423 529 265 2646 5252

 

रिज़र्व जनरल ड्यूटी – नीचे दी गई तालिका में रिज़र्व जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर) के लिए भर्ती की जाँच करें –

Constable (वशेष सश बल को छोड़कर) UR OBC SC ST EWS Total
Open 504 504 298 374 186 1866
EX- Service (10%) 120 120 71 89 44 444
HG (15%) 180 180 107 133 67 667
Female (33%) 396 396 235 293 147 1467
Total 1200 1200 711 889 444 4444

 

MP Police Constable Recruitment Eligibility 
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल शैक्षणिक योग्यता – MP Police Qualification
 10वीं / 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

आरक्षक (जीडी) के लिए शैक्षणिक योग्यता का विवरण
अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाती हेतु  योग्यता 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10 वी कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकण्ड्री अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण
अनुसूचित जनजाती हेतु  योग्यता 8 वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण

 

आरक्षक (रेडियो) के लिए शैक्षणिक योग्यता का विवरण
A – 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 12 वी कक्षा की परीक्षा उतीर्ण
B – NCVT / SCVT से मान्यता प्राप्त ITI के दो वर्षीय पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक / कंप्यूटर / इंस्ट्रूमेंट / इन्फोमेशन तकनीकी / टेली कम्युनिकेशन में से किसी एक पाठ्यक्रम में उतीर्ण होना चाहिए।
उदाहरण के लिए –
 1 – Electronic Mechanic
 2 – Mechanic Radio & television
 3 – Instrument Mechanic
 4 – Mechanic  Computer Hardware
 5 – Information Communication Technology
 6 – Information Technology
 7 – Technician Power Electronics
अथवा
MHRD /AICTE / UGC से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से किसी एक विषय अथवा 3 वर्षीय डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक / कंप्यूटर / इंस्ट्रूमेंट / इन्फोमेशन तकनीकी / टेली कम्युनिकेशन में से किसी एक पाठ्यक्रम में उतीर्ण होना चाहिए।
उदाहरण के लिए –
1 – Electrical
2 –  Electronic
3 –  Electronic Telecommunication
4 – Instrumentation
 5 – Computer science
 6 – Information Technology
अथवा
MHRD /AICTE / UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी एक विषय अथवा  इलेक्ट्रॉनिक / कंप्यूटर / इंस्ट्रूमेंट / इन्फोमेशन तकनीकी / टेली कम्युनिकेशन में 4 वर्षीय डिग्री कोर्स BE / B. Tech. में उतीर्ण होना चाहिए।
उदाहरण के लिए –
1 – Electronic & Communication
2 – Instrumentation
3 – Electrical
4 – Electronics Engineering
 5 – Computer science
 6 – Information Technology

नोट – कंप्यूटर पर हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।

 

शारीरिक माप तौल – MP Police Physical Measurement Test 
लिंग ऊंचाई सीना
पुरुष 168 सेमी 81 / 86
महिला 155 सेमी

शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर छूट देने का निर्णय किया है। अब भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 158 की बजाय 155 सेंटीमीटर होगी।

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा – MP Police Physical Efficiency Test 

इवेंट का नाम

पुरुष

महिला

800 मीटर दौड़ 2 मिनट 45 सेकंड 4 मिनट
गोला 7.260 किलोग्राम ( 19 फीट ) 4 किलोग्राम ( 15 फीट )
लंबी कूद 13 फीट 10 फीट

 

MP Police Constable Recruitment Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष

अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) – 36 वर्ष।

महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) – 41 वर्ष।

अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए) – 41 वर्ष।

आरक्षित वर्ग एवं महिलाओं के लिए 5 वर्ष की छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।

 

MP Police Constable Recruitment Salary
पद सैलरी ग्रेड पे इन हैंड सैलरी
कांस्टेबल 5,200 -20,200 रुपये 1,900 रुपये 27,000 रुपये
हेड कांस्टेबल 5,200 -20,200 रुपये 2,100 रुपये 31,000 रुपये
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर 5,200 -20,200 रुपये 2,400 रुपये 35,500 रुपये

7वें वेतन आयोग के बाद पे स्केल 1 के तहत एमपी पुलिस कांस्टेबल का वेतनमान रु. 19,500 से 62,000/- हैंं, हालांकि सीनियोरिटी के आधार पर वेतनमान बढ़ाया जाता हैंं।

 

MP Police Constable Recruitment Fees

जनरल – 500/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग – 250/-
एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क – 60/-
सीधी भर्ती बैकलॉग – कोई आवेदन शुल्क नहीं।

 

MP Police Constable 2023 Syllabus

Click Here

 

MP Police Constable Recruitment Selection Process

लिखित परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

दस्तावेज़ सत्यापन

चिकित्सा परीक्षण।

 

MP पुलिस परीक्षा पैटर्न लिखित परीक्षा के लिए – Mp Police Constable Recruitment Exam Pattern
  • लिखित परीक्षा का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  • कांस्टेबल (जीडी) के लिए 100 अंकों का पेपर -1
  • कांस्टेबल (रेडियो) के लिए 100 अंकों का पेपर- 2
  • प्रत्येक पेपर के लिए 02:00 घंटे (120 मिनट) अलग से आवंटित किए जाएंगे।
  • पेपर -1 का मानक 8 वीं कक्षा का होगा।
  • पेपर -2 का मानक आवश्यक शिक्षा योग्यता के अनुसार होगा।
  • गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं हैं।
विषय प्रश्नो की संख्या कुल अंक
सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान 40 प्रश्न 40 अंक
बौद्धिक क्षमता और मानसिक अभिरुचि 30 प्रश्न 30 अंक
विज्ञानं और सरल अंकगणित 30 प्रश्न 30 अंक
कुल  100 प्रश्न  100 अंक 

 

MP Police Constable Recruitment Time Table 
ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी
परीक्षा का नाम परीक्षा दिनांक एवं दिन परीक्षा की पालाी अभ्‍यर्थियों के लिये रिर्पोटिंग समय महत्‍वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय उत्‍तर अंकित का समय
आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 12-08-2023 से प्रारम्‍भ प्रथम प्रात: 7:30 से 8:30 बजे तक 09:20 से 09:30 बजे तक (10 मिनट) प्रात: 09:30 से 11:30 बजे तक (2:00 घंटे)
द्वितीय दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक 02:20 से 02:30 बजे तक (10 मिनट) दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक (2:00 घंटे)

 

आवश्यक जानकारी 
  • आधार पंजीयन अनिवार्य है। बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
  • फॉर्म भरते समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट स्कैन करें।
  • फोटोग्राफ कलर होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ सफेद (WHITE) बैकग्राउंड का होना चाहये।
  • फोटोग्राफ 3 महीने के अन्दर का खिचवाया हुआ होना आवश्यक है। इसलिए फोटोग्राफ पर 3 महीने के अन्दर की डेट होना आवश्यक है।

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए PEB टेम्पलेट बनाना होगा और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। केवल 5 सेकेण्ड में व्यापम टेम्पलेट बनाइए और फोटो, SIGN की विशेष सेटिंग भी www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

MP Police Constable Documents

» शिक्षा प्रमाण पत्र

» वोटर आईडी कार्ड

» आधार कार्ड

» ड्राइविंग लाइसेंस

» पैन कार्ड

» जाति प्रमाण पत्र

» निवास प्रमाण पत्र

» जन्म तिथि प्रमाण पत्र

» पासपोर्ट साइज फोटो

» रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

» अन्य दस्तावेज।

MP Police Constable Recruitment How to Apply

इस परीक्षा के लिए उम्मदीवार को सबसे पहले एमपीऑनलाइन पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इस प्रोफाइल में आवेदक को अपनी समस्त जानकारी देनी होगी। फिर MPOnline.gov.in के माध्यम से उम्मदीवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।

  • सबसे पहले उम्मदीवारों ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये अगर प्रोफाइल पहले से बनी है तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

 

MP Police Constable Important Link

रोजगार पंजीयन कैसे करें 

Click Here

व्यापम / PEB रजिस्ट्रेशन कैसे करें – विडियो

Click Here

PEB / व्यापम टेम्पलेट कैसे बनायें – विडियो

Click Here

अपने PEB प्रोफ़ाइल आईडी, PEB पासवर्ड, PEB एप्लिकेशन नंबर और PEB रोल नंबर मोबाइल पर कैसे सर्च करें – विडियो

Click Here

 

MP Police Constable Recruitment Date

आवेदन प्रारंभ की तिथि – 26/06/2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 10/07/2023

आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि – 26/06/2023

आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 15/07/2023

परीक्षा की तिथि – 12/08/2023 से प्रारंभ।

 

MP Police Constable Syllabus 2023 – नए बदलाव के साथ एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023

MP Police Constable Syllabus 2023 – नए बदलाव के साथ एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023

 

एमपी पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र

MP Police Constable Previous Year Paper – एमपी पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र

 

MP Police Constable Recruitment 2023 Apply 

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Latest Government Jobs

Click Here

MP  Government Jobs 

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Madhya Pradesh Police FAQ

» एमपी पुलिस कांस्टेबल जॉब पदों की संख्या कितनी है?
लगभग 7411 पद

» मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल जॉब शैक्षणिक योग्यता क्या है?
10वीं 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।

» एमपी पुलिस आरक्षक जॉब आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

» मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया क्या है?
लिखित परीक्षा,शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा

» एमपी आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन कौन से राज्य के अभ्यार्थी कर सकते हैं?
मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी आवेदन कर सकते हैं।

» मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?
एमपी पुलिस कांस्टेबल जॉब के लिए 18 से 40 वर्ष होना चाहिए।

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Our Website –

mpcareer.in – गर्वमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

MP Police Vacancy 2023

MP Police Vacancy 2023-24

MP Police Vacancy 2023 Last Date

MP Police Vacancy 2023 Date

MP Police Constable New Vacancy 2023

MP Police Vacancy 2023 New Update

MP Police Vacancy 2023 In Hindi

MP Police 2023 Vacancy

 

MP Police Upcoming Vacancy 2023

MP Police Form Date 2023

Police Vacancy 2023 MP

MP Police Next Vacancy 2023

MP Police Vacancy 2023 Notification

MP Police Ki Vacancy Kab Nikalegi 2023

MP Police Exam Date 2023 In Hindi

Police Vacancy 2023 MP Date

MP Police Bharti 2032 Online Form Date

Police Constable Vacancy 2023 MP

MP Police Job Vacancy 2023

 

 

Comments are closed.