MP Police Constable Exam PET Admit Card 2022 – मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड

MP Police Constable Exam PET Admit Card 2022
MP Police Constable PET Admit Card 2022 Download

 

प्रिय मित्रो प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वाराआरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियों) के कुल 6000 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 08.01.2022 से 17.02.2022 को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा का परिणाम दिनांक 24.03.2022 को घोषित किया जा चुका है। सफल उम्मीदवार को अगले चरण के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा mp police physical proficiency test (PPT) ली जाएगी। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक मध्यप्रदेश के 6 स्थानों पर 9 मई 2022 से 5 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से आरंभ होगी।

केन्द्र पर 7 मई 2022 (शनिवार) को प्रातः 6:30 से प्रारंभ होगी। शारीरिक दक्षता चयन के विभिन्न चरणों में आधार ई-केवायसी सत्यापन कराया जाएगा।

अतः अभ्यार्थी अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं। अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित करें कि उनका आधार नम्बर उनके द्वारा लॉक न कर दिया गया हो। दस्तावेज परीक्षण हेतु उम्मीदवारों को समस्त मूल आवश्यक प्रमाण-पत्र एवं उनकी स्वयं प्रमाणित छायाप्रति (photocopy) साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।

 

फिजिकल टेस्ट का स्थान
जिला स्थान
01. भोपाल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउड
02. इंदौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखडी
03. ग्वालियर परेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू
04. जबलपुर परेड ग्राउण्ड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी
05. उज्जैन महानंदा एरीना ग्राउण्ड देवास रोड
06. सागर शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज बहेरिया

 

1.आरक्षक (जी0डी0) एवं आरक्षक (रेडियो) के पद हेतु पुरुष/महिला, भूतपूर्व सैनिक एवं होमगार्ड सैनिक के उम्मीदवारों को समस्त तीन विधाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  1. 800 मीटर दौड़ हेतु एक अवसर तथा लम्बी कूद एवं गोला फेंक हेतु 3 अवसर प्रदान किये जायेंगे।
  2. 800 मीटर की दौड़ में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को ही लम्बी कूद और गोला फेंक में सम्मिलित किया जावेगा।

नोटः- शारीरिक प्रवीण्यता परीक्षा हेतु उम्मीदवार को स्वास्थ्य अथवा किसी भी अन्य आधार पर परीक्षा से छूट नहीं दी जा सकेगी। उक्त के लिये किसी प्रकार का चिकित्सीय प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।

 

MP Police Constable Physical Proficiency Test (PPT) Document List

आवेदन पत्र के साथ वांछित दस्तावेज संलग्न करेंगे एवं चयन समिति के समक्ष दस्तावेज सत्यापन के समय निम्नलिखित मूल प्रमाण पत्र/दस्तावेज (डाक्यूमेन्ट) प्रस्तुत करना होगा:

(1) जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल या इण्टरमीडियेट (10+2) की अंक सूची जिसमें जन्म तिथि लिखी हों,

(2) शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र,

(3) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के सभी उम्मीदवार शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम पदनाम कार्यालय इत्यादि इसमें सुस्पष्ट होना चाहिये। प्रमाण-पत्र हेतु निर्धारित प्रपत्र इस नियमावली के साथ भी प्रकाशित किये जा रहे हैं,

(4) स्वयं सेवी नगर सैनिक तथा नगर सेना के नॉन-कमीशन्ड अधिकारियों अभ्यर्थियों को आरक्षण अथवा आयु सीमा में छूट के लिये सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये नगर सेना की तीन वर्ष की सेवा काल का प्रमाणपत्र,

(5) भूतपूर्व सैनिकों के मामले मे सेना की सेवा का प्रमाण पत्र,

(6) पूर्व से नियोजित उम्मीदवारों को उनके नियोक्ता के द्वारा जारी सेवा में होने का प्रमाण पत्र,

(7) परित्यक्ता महिला के लिये लागू उच्चतम आयु सीमा की छूट प्राप्त करने हेतु महिला उम्मीदवारों को परित्यक्ता होने के प्रमाण के रूप में राजस्व अधिकारी जो तहसीलदार से नीचे के स्तर का नहीं होगा, एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि विवाह के बाद महिला उम्मीदवार को उसके पति ने विधिवत तलाक दिये बिना छोड़ दिया है तथा उक्त पति से महिला उम्मीदवार को कोई गुजारा भत्ता नहीं प्राप्त होता है।

(8) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा पिछडा वर्ग कल्याण विभाग की अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतगर्त पुरुस्कृत किसी दम्पत्ति में से उच्च जाति के पति/पत्नी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट के लिये सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये गये पुरुस्कार सम्बन्धी प्रमाण पत्र,

(9) “विक्रम पुरस्कार प्राप्त अभ्यार्थियों को उच्चतर आयु सीमा में छूट “विक्रम पुरुस्कार सम्बन्धी प्रमाण पत्र,

(10) विवाहित अभ्यर्थियों को उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र,

(11) नियोजक का अनापत्ति प्रमाण पत्र केवल पूर्व से नियोजित उम्मीदवार के लिये,

(12) आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों हेतु मध्यप्रदेश राज्य का मूलनिवासी प्रमाण पत्र अर्थात समस्त प्रकार के आरक्षण की पात्रता हेतु मध्यप्रदेश राज्य का मूलनिवासी प्रमाण पत्र होना है।

(13) सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया ई.डब्लू.एस. का प्रमाण पत्र ।

 

दस्तावेज सत्यापन के समय सभी दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित फोटोप्रति तथा मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे। अप्रमाणित प्रति को मान्य नहीं किया जायेगा। विभिन्न प्रारूपों के अतिरिक्त भी यदि कोई संबंधितप्रारूप शेष रह जाता है तो वह शासन के द्वारा जारी किए गए प्रारूप के अनुसार होगा। यदि उम्मीदवार मूल प्रमाण पत्रों के परीक्षण में अयोग्य पाया जाता है अथवा असफल होत तो अंतिम चयन के लिये अहर्य नहीं माना जायेगा।

 

Download PET Admit Card

Click Here

Download Answer Key

Click Here

Download Admit Card

Click Here

Apply Online

Click Here

Download Revised Notification

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 

Post Details

ost Name

Total Post

Eligibility

Constable Radio

138

  • BE / B.Tech / 3 Year Diploma in Engineering / ITI Certificate in Related Trade.
  • For More Details Read the Notification.

Constable GD

3862

  • Class 10 / 10+2 Exam Passed in Any Recognized Board in India.

 

Category Wise Details

Post Name

UR

EWS

OBC

SC

ST

Total

Constable Radio

38

14

38

21

27

138

Constable GD

1043

387

1043

617

772

3862

 

Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 33 वर्ष

 

Fees

डबल पेपर के लिए
सामान्य/अन्य राज्य : 860/-
एमपी रिजर्व श्रेणी: 460/-
सिंगल पेपर के लिए
सामान्य/अन्य राज्य : 660/-
एमपी रिजर्व श्रेणी: 360/-

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में