MP Rojgar Mela, मध्यप्रदेश रोजगार मेला

 

Rojgar Mela MP 2022
रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन MP

 

मध्य प्रदेश के बेजरोजगार युवको के लिए सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश शासन के योजनान्तर्गत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत नगरीय क्षेत्र के बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में डायरेक्ट भर्ती की जा रही है। एमपी में विभिन्न जिलों के योग्य युवक युवतिया इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

 

JAES Emergency Services Vacancy

मध्यप्रदेश जेएईएस प्रोजेक्ट्स (आई) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 108 आपातकालीन सेवा, 102 जननी सुरक्षा और 104 आरोग्य सेवा के संचालन के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। योग्य और इक्छुक उम्मदीवार JAES की आधिकारिक वेबसाइट www.jaes.co के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते है।

 

निम्न पदों पर वैकेंसी

ईएमटी, इमरजेंसी रिस्पांस ऑफिसर (ERO), पैरामेडिक्स, ड्राइवर, इमरजेंसी रिस्पांस क्लीनिकल फिजीशियन (ERCP), एकाउंट एक्सीक्यूटिव, एकाउंट हेड, एकाउंट सीनियर एक्सीक्यूटिव, एनालिटिक्स एक्सीक्यूटिव, एनालिटिक्स मैनेजर, असिस्टेंट ऑपरेशन हेड (फ्लीट ऑपरेशन), कॉल सेंटर ट्रेनर, कॉल सेंटर हेड, काउंसलर/क्लिनिकल, साइकोलॉजिस्ट (CP), डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, फ्लीट एक्सीक्यूटिव, फ्लीट सीनियर एक्सीक्यूटिव, आईटी हेड, आईटी सीनियर एक्सीक्यूटिव, जनसंपर्क अधिकारी, मेडिकल कंसल्टेंट / डॉक्टर्स, ऑपरेशन हेड (फ्लीट ऑपरेशन), क्वालिटी एक्सीक्यूटिव कॉल सेंटर, क्वालिटी एक्सीक्यूटिव फिल्ड, क्वालिटी हेड, रीजनल / जोनल मैनेजर (फ्लीट ऑपरेशन), एसीएम एक्सीक्यूटिव

 

आवेदन कैसे करे

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को JAES की वेबसाइट https://jaes.co/ पर जाना होगा।
  • भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकरी एवं आवेदन करने के लिए करियर पेज पर जाए।
  • यहाँ पर सभी पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी गए है।
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पड़े फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक के माध्यम से फॉर्म भरे।
  • अधिक जानकारी के लिए 7880090108, 7880091108 नंबर पर संपर्क करे।
  • नोट: भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और आपकी योग्यता व अनुभव के आधार पर होगी ।

 

रीवा में रोजगार मेला

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप एवं आईटीआई रीवा के संयुक्त तत्वाधान में आईटीआई (पुरूष) परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

 

रीवा रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियाँ

रोजगार मेले में मारूति सुजुकी गुडगांव, श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेडी राजस्थान, कैलीबर एचआर भोपाल, आईआईएफएल भोपाल, इंडिया मार्ट, गुड वर्कर रीवा, यशस्वी ग्रुप, रीवा, श्री राम फायनेंस, रीवा व एचडीएफसी लाइफ, रीवा की कंपनियाँ भाग लेंगी।

 

रीवा रोजगार मेले का समय

प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक

 

रीवा के रोजगार मेले में योग्यता 

आयोजित रोजगार मेले में 5वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर व आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण युवा शामिल हो सकते हैं।

 

रीवा में रोजगार मेले में आयु

आयोजित रोजगार मेले में  18 से 30 वर्ष आयु के युवा शामिल हो सकते हैं।

 

जबलपुर रोजगार मेला

शासकीय संभागीय ITI जबलपुर में एक दिवसीय आईटीआई प्लेसमेंट ड्राइवआयोजित की जाएगी।

 

जबलपुर रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियाँ

रोजगार मेले में मण्डीदीप (भोपाल), राजकोट (गुजरात) एवं सिकंदराबाद (तेलंगाना) स्थित कंपनियाँ भाग लेंगी।

 

जबलपुर रोजगार मेले का समय

मंगलवार 21 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक

 

जबलपुर के रोजगार मेले में योग्यता 

आयोजित रोजगार मेले में वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019 एवं 2020 में उत्तीर्ण सभी मैकेनिकल व्यवसाय जैसे- फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर के व्यवसाय से उत्तीर्ण महिला एवं पुरूष प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

 

जबलपुर में रोजगार मेले में आयु

आयोजित रोजगार मेले में  18 से 30 वर्ष आयु के युवा शामिल हो सकते हैं।

 

सागर रोजगार मेला

सागर जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए  मेडिकल कॉलेज के सामने जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया किया जाएगा।

उम्मदीवारो को इस रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए सागर जिला रोजगार कार्यालय ने एक फॉर्म बनाया है उम्मीदवारों को ये फॉर्म ऑनलाइन भरना होगी जो काफी सरल ये इस फॉर्म को मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से भर सकते है।

फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करे

यह फॉर्म केवल सागर रोजगार मेले के लिए ही है।

 

सागर रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियाँ

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों भाग लेंगी।

 

सागर रोजगार मेले का समय

24 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक

 

सागर के रोजगार मेले में योग्यता 

आयोजित रोजगार मेले में यशस्वी ग्रुप, शिवशक्ति बायो टेक सागर, एलआईसी आफ इंडिया ब्रांच सागर में अलग-अलग पदों के लिए योग्यता कक्षा 10वीं से स्नातक और आईटीआई होगी। इसमें वेतन 6 से 10 हजार तक मिलेगा।

 

सागर में रोजगार मेले में आयु

आयोजित रोजगार मेले में  18 से 30 वर्ष आयु के युवा शामिल हो सकते हैं।

 

विदिशा में रोजगार मेला

उम्मीदवारों के लिए शासकीय आईटीआई विदिशा में  प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने आवश्यक दस्तावेंज जिसमें अंकसूची, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, दो फोटोग्राफ, बैंक पासबुक सहित शासकीय आईटीआई विदिशा में समीप नवीन कॉलेज गेंहूखेडी रोड कालापाठा में उपस्थित हो सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9039727403 अथवा 7000867951 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

 

विदिशा रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियाँ

रोजगार मेले में दो कंपनियां क्रमश: अलंकरम पीथमपुर एवं मदरसन गुजराज सम्मिलित हो रही है।

 

विदिशा रोजगार मेले का समय

मंगलवार 21 दिसम्बर 2021 को 09 बजे से

 

विदिशा के रोजगार मेले में योग्यता 

आयोजित रोजगार मेले में  12वीं पास एवं आईटीआई से संचालित ट्रेडो में उत्तीर्ण युवा शामिल हो सकते हैं।

 

विदिशा में रोजगार मेले में आयु

आयोजित रोजगार मेले में  18 से 28 वर्ष आयु के युवा शामिल हो सकते हैं।

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Download Display / Wallpaper* –  Click Here