MP SI Vacancy, मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती

MP पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021
MP SI Vacancy 2021

 

प्रिय मित्रो मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी किया गया है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार सब MP इंस्पेक्टर वेकेंसी 2021 नोटिफिकेशन की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर 2021 तक अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऍम पी एस आई वेकेंसी 2021 की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

 

MP SI Vacancy 2021 Date

आवेदन शुरू होने की तिथि – 27 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 27 सितंबर 2021
आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि – 4 अक्टूबर 2021
एडमिट कार्ड – परीक्षा के एक सप्ताह पहले
परीक्षा तिथि  –  घोषित नहीं

 

MP SI Vacancy 2021 Post

सब इंस्पेक्टर – 10 पद
कांस्टेबल – 50 पद

 

MP SI Vacancy 2021 Eligibility

सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

कांस्टेबल पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है।

दोनों पदों के लिए अभ्यर्थी  किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो और पदक भी प्राप्त किया हो।

 

MP SI Vacancy Age Limits

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी।

 

MP SI Vacancy 2021 Fees

आवेदन का शुल्क सामान्य वर्ग (General/OBC) के लिए 100/- रूपये तथा

आरक्षित वर्ग (SC/ST) के लिए 50/- रूपये रहेगी।

 

MP SI Vacancy 2021 Physical Test
उचाई (Height) सीना (Chest)
पुरुष 167.5 cm 152.4 cm
महिला 81-85 cm

 

दौड़ (800 मीटर) 

क्र. उम्मीदवार  लम्बी कूद   800 मीटर दौड़ के लिए समय 
1. पुरुष  13 फ़ीट (तीन अवसर) 2 मिनट 40 सेकंड (एक अवसर)
2. महिला  13 फ़ीट (तीन अवसर) 3 मिनट 30 सेकंड (एक अवसर)
3. भूतपूर्व सैनिक  10 फ़ीट (तीन अवसर) 3 मिनट 15 सेकंड (एक अवसर)

 

गोला फेक 

क्रमांक उम्मीदवार गोला फेक हेतु निर्धारित दुरी
1. पुरुष 19 फ़ीट (गोले का वजन 7.260 kg , तीन अवसर )
2. महिला 15 फ़ीट (गोले का वजन 4 kg , तीन अवसर )
3. भूतपूर्व सैनिक 15 फ़ीट (गोले का वजन 7.260 kg , तीन अवसर )

 

MP SI Vacancy 2021 Salary

एमपी एसआई सैलरी 9,300-34,800/- रूपये प्रतिमाह दी जाएगी।

 

MP SI Vacancy 2021 Selection Process

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक व शैक्षिक परीक्षण, खेल पात्रता, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

 

नोट –आवेदक का आधार पंजीयन आवश्यक है।

 

MP SI Vacancy 2021  Apply Online

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Join Our Whatsup Group

Click Here

Official Website

Click Here

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Telegram Group – Click Here

 

Like Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में