MPPSC Free Coaching – मध्यप्रदेश में पीएससी की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन शुरू

 

Free PSC Coaching Near Me
Free Classes For MPPSC

 

विद्यार्थियों को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 एवं अन्य समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग

म.प्र. लोक सेवा आयोग, इन्दौर द्वारा आयोजित आगामी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 एवं अन्य समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले मध्‍य प्रदेश के पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों से परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। मध्‍य प्रदेश के पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 एवं अन्य समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग हेतु उपलब्ध कराई गई हैं।

 

MPPSC Free Coaching No. Of Seat 

कुल 120 स्थान उपलब्ध हैं। जिसमें से 100 स्थान पिछड़ा वर्ग हेतु तथा 20 स्थान अल्पसंख्यक वर्ग हेतु उपलब्ध होंगें।

 

MPPSC Free Coaching Training Duration

यह प्रशिक्षण माह जनवरी 2024 से प्रारंभ होकर 06 माह की अवधि अथवा परीक्षा की तिथि (जो पहले हो) तक होगा।

 

MPPSC Free Coaching Fees Of Training 

प्रशिक्षण सुविधा पूर्णतः निःशुल्क हैं।

 

MPPSC Free Coaching Training Stipend

प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षणार्थियों को नियमानुसार रूपये 350/- मासिक की दर से शिष्यवृत्ति देय होगी।

 

MPPSC Free Coaching Selection Process 

ग्रेजुएट लेवल पर प्राप्त अंक के आधार पर फैकल्टी वाइज मेरिट बनाकर किया जाएगा।

 

MPPSC Free Coaching How to Apply 

आवेदन को सलंग्न करके निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 08.01.2024 तक डाक अथवा ई-मेल द्वारा नीचे दिए गए कार्यालय पते पर कार्यालीन समय में भेजा जाना चाहिए।

कार्यालय संचालक, पिछड़ा वर्ग, राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र, पुलिस रेडियो मुख्यालय के सामने, भदभदा रोड, भोपाल-462003

E-Mail To This Address – dir.setc.mp.gov.in

 

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश की शर्तें

1. आवेदक म.प्र. का मूल निवासी हो व म.प्र. शासन द्वारा घोषित पिछड़े वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य हो।

2. आवेदक के अभिभावक/पालक एवं स्वयं की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय क्रीमीलेयर की सीमा (रूपये 8.00 लाख) से अधिक न हो।

3. आवेदक म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा हेतु आवश्यक न्यूनतम अर्हताएं रखता हो एवं उसे आगामी राज्य सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा।

4. पिछड़ा वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र केवल अधिकृत राजस्व अधिकारी के ही मान्य किये जावेगे।

5. अल्पसंख्यक वर्ग हेतु अल्पसंख्यक वर्ग में सम्मिलित होने संबंधी स्वयं का घोषणा पत्र मान्य होगा।

6. आय प्रमाण पत्र के लिए स्वयं का घोषणा पत्र मान्य होगा।

7. स्थानीय प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकेगी

8. नियमानुसार छात्रावास में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। 9. प्रशिक्षणार्थी को भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

10. प्रवेश के समय कॉशनमनी रूपये 500 जमा करना अनिवार्य होगा जो प्रशिक्षण समाप्ति पर रसीद जमा करने पर वापिस कर दी जावेगी।

11. आवेदक को आवेदन पत्र के साथ अपने बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटोकॉपी संलग्न करना अनिवार्य होगा।

12. अपूर्ण एवं अन्तिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

13. अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से चयन समिति द्वारा प्रशिक्षण हेतु चयनित आवेदकों को चयन की सूचना पृथक से एस.एम. एस./ पत्र के माध्यम से दी जावेगी।

14. प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चयनित प्रशिक्षणार्थियों को पंजीयन के समय परीक्षण हेतु मूल अभिलेख प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

15. आवेदकों को प्रशिक्षण केन्द्र तक आने-जाने का किराया एवं अन्य व्यय स्वयं वहन करना होंगे।

 

Free Psc Coaching Centre Apply

Download Form

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Latest Government Jobs

Click Here

MP  Government Jobs 

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में