PGCIL अपरेंटिस भर्ती 2021

 

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 
Power Grid Apprentice Recruitment 2021

 

प्रिय मित्रो पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा PGCIL अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन PGCIL की वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार PGCIL अपरेंटिस वेकेंसी 2021 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त 2021 को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार  PGCIL Apprentice Bharti 2021 की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

 

Power Grid Apprentice Recruitment 2021 महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 21 जुलाई2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021

 

PGCIL Apprentice Vacancy 2021 Details
ट्रेड नाम दिल्ली हरयाणा उत्तरप्रदेश राजस्थान उत्तराखंड
ITI Electrical 6 12 5 16 3
Diploma Electrical 2 14 5 12 4
Diploma Civil 1 5 2 5 2
Graduate Electrical 3 12 4 6 2
Graduate Civil 1 2 1 4 0
HR Executive (Pay Roll and Employee Data Management) 0 5 0 0 0
Total 13 50 17 43 11
Power Grid Apprentice Recruitment 2021 Details
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता स्टाईपेंड
ITI अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) के लिए इलेक्ट्रिकल में ITI 11000 रुपये प्रति माह
डिप्लोमा अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल/सिविल) के लिए इलेक्ट्रिकल/सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा 12000 रुपये प्रति माह
ग्रेजुएट अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन/कंप्यूटर साइंस) के लिए इलेक्ट्रिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्यूनिकेशन/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech./B.Sc.(Engg.) 15000 रुपये प्रति माह
HR एग्जीक्यूटिव (पेरोल एंड एम्प्लोयी डाटा मैनेजमेंट) के लिए MBA (HR) / MSW /पर्सनल मैनेजमेंट/पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन (2 वर्षीय फुल टाइम कोर्स) 15000 रुपये प्रति माह

 

Power Grid Recruitment 2021 आवेदन फीस
वर्ग का नाम शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए 0/-
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए 0/-
महिला आवेदकों के लिए 0/-

 

Power Grid Recruitment 2021 Notification चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन संबंधित ट्रेड में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी.

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। PGCIL Apprentice Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद  https://apprenticeshipindia.org पर Register करे और रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करे।
04. अब POWERGRID India की वेबसाइट www.powergrid.in पर Careers———-Rolling Advertisement for Engagement of Apprentices——–Apply Online जो फॉर्म आएगा। उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

 

PGCIL Apprentice Recruitment 2021 Apply Online
Apply Online Click Here
Official Website Click Here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए फोटो, SIGN और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। फोटो और SIGN की विशेष सेटिंग www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

Join Whatsapp Group – Click Here 

 

Join Telegram Group – Click Here

 

Like Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में