सैनिक स्कूल रीवा में भर्ती 2022

सैनिक स्कूल सोसायटी, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित,
रीवा, मध्य प्रदेश भर्ती 2022
Sainik School Rewa Recruitment 2022

 

सैनिक स्कूल सोसायटी, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित, रीवा, मध्य प्रदेश द्वारा योग्य महिला उम्मीदवारों के लिए PEM/PTI Cum Matron, Female General Employee (Ayah) और Nursing Sister (Female) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है |

 

पद का नाम और कुल पद
पद का नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा सैलरी
PEM/PTI Cum Matron (Female) 01 (Gen) B.P.Ed. 21 से 35 साल 18000/-
Female General Employee (Ayah) 02 (Gen) दसवीं पास 18 से 50 साल 18000/-
Nursing Sister (Female) 01 (OBC) नर्सिंग डिप्लोमा या डिग्री और 5 वर्ष का अनुभव 18 से 50 साल 18000/-

 

आवेदन फ़ीस की जानकारी 
आवेदन की फीस (सभी केटेगरी के लिए) 500/-
बैंक का नाम पंजाब नेशनल बैंक
शाखा सैनिक स्कूल रीवा
IFSC PUNB0629300
खाता संख्या 0491012100000017
सलेक्सन कैसे होगा ?
पहला चरण लिखित परीक्षा
दूसरा चरण कौशल परीक्षा/फिजिकल परीक्षा
तीसरा चरण इंटरव्यू

 

Sainik School Rewa Bharti 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?
  • आवेदन फॉर्म इसी पेज पर नीचे दिया गया है, उसे भरकर साथ में सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करे |
  • फॉर्म भरने के बाद और आवेदन फीस जमा करने की रसीद प्राचार्य, सैनिक स्कूल रीवा (मध्य प्रदेश), 486001 पते पर भेजे |
  • फॉर्म की और रसीद की एक प्रति अपने पास जरुर रखे |

 

 

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 27 फरवरी 2021

 

महत्वपूर्ण लिंक
डाउनलोड आवेदन फॉर्म यहाँ देखे
नोटिफिकेशन यहाँ देखे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ देखे

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए फोटो, SIGN और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी। फोटो और SIGN की विशेष सेटिंग www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

Other Website –

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी