SNGGPG Recruitment 2022 – सरोजनी नायडू कॉलेज भोपाल में विभिन्न पदों पर भर्ती

 

Nutan Girls College Bhopal Vacancy 2022
SNGGPG Vacancy 2022

 

प्रिय मित्रो सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा Sarojini Naidu Govt Girls College Form 2022 वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार SNGGPG Guest Faculty Bharti 2022 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार Sarojini Naidu College Recruitment 2022 in Hindi की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

 

SNGGPG Recruitment Post

गेस्ट फेकल्टी और विजिटिंग फेकल्टी के पदों पर भर्ती

1.बायोटेक्नॉलोजी –
2.अस्पताल सेवा प्रबंधन गणित
3.गणित
4.हिन्दी
5.अंग्रेजी
6.रसायनशास्त्र
7.वाणिज्य
8.योग विज्ञान
9.संगीत
10.परामर्शदाता महिला

 

SNGGPG Recruitment No Of Post

17

 

SNGGPG Recruitment Eligibility 

1.  बायोटेक्नॉलोजी – एम.एस.सी.बायोटेक्नोलॉजी
2. अस्पताल सेवा प्रबंधन गणित – एम.बी.ए. अस्पताल प्रबंधन/हेल्थ केयर इंडस्ट्री/एम. एच.ए.
3. गणित – एम.एस.सी.गणीत
4. हिन्दी – एम.ए. हिन्दी
5. अंग्रेजी – एम.ए.-अंग्रेजी
6. रसायनशास्त्र – एम.एस.सी. रसायनशास्त्र
7. वाणिज्य – एम.कॉम
8. योग विज्ञान – स्नातकोत्तर योगा
9. संगीत – डिप्लोमा  Sound & Recording Engineering
10. परामर्शदाता महिला – एम. ए.मनोविज्ञानी निर्देशन एवं परामर्श मे पी.जी. डिप्लोमा

 

SNGGPG Recruitment Salary

18000/-

 

SNGGPG Recruitment Fees

कोई फीस नहीं

 

SNGGPG Recruitment Selection Process

1. चयन प्रक्रिया पूर्णतः मैरिट के आधार पर होगी। मैरिट अंको का निर्धारण म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश क्र. 969/एफ-1-9/2016/38-1 भोपाल दिनांक 29.12.2015 के अनुसार स्नातकोत्तर/एम.फिल./पी.एच.डी., संबंधित विषय में होना अनिवार्य है। किसी भी विषय का कोई सहविषय नहीं है।
2. महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति को चयन प्रक्रिया निरस्त करने अथवा आंशिक संशोधन करने का अधिकार होगा।
3. अतिथि विद्वानों द्वारा किए गए पठन-पाठन कार्य का मूल्यांकन गोपनीय रूप से संबंधित विद्यार्थियों द्वारा कराया
जाएगा, जिसके आधार पर उन्हें हटाया भी जा सकेगा। इसका उपयोग अगले वर्ष में चयन प्रक्रिया में भी किया
जायेगा।
4. उपरोक्त सभी किसी भी हैसियत से महाविद्यालय स्थापना के अंतर्गत नहीं माने जाएंगें। और न ही लोक सेवक की विधि निहित परिभाषा के अंतर्गत लोक सेवक माने जाएंगे।
5. अतिथि विद्वान प्रतिदिन अधिकतम 03 व्याख्यान ले सकेंगे। उन्हें जनभागीदारी समिति द्वारा स्वीकृत प्रति व्याख्यान हेतु निर्धारित मानेदय प्रदान किया जाएगा। अतिथि विद्वानों की संख्या बिना किसी पूर्व सूचना के परिवर्तित की जा सकेंगें।
6.विजिटिंग फैकल्टी एवं परामर्शदाता का मानदेय जनभागीदारी समिति द्वारा स्वीकृत देय होगा।
7.अतिथि विद्वान को महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों में सहभागिता करनी होगी।

 

SNGGPG Recruitment How to Apply

1. इच्छुक अभ्यर्थी समस्त सुसंगत प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित ए-4 साईज के कागज पर 25 जुलाई 2022 तक महाविद्यालय कार्यालय में समस्त प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित ए-4 साईज के कागज पर आवेदन महाविद्यालय कार्यालय में कार्यालयीन समय पर जमा करें।निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
2. यदि अभयर्थी दो पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन देना चाहते हैं, तो इस हेतु अलग-अलग आवेदन करना आवश्यक होगा।
3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यार्थियों के लिए नियमानुसार छूट रहेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी -आवेदन के साथ नवीनतम आय प्रमाण पत्र आवेदन के साथ ही आवश्यक रूप से जमा करें।
4. प्रत्याशी अपने आवेदन पत्र में फोटो सहित पूर्ण विवरण दें। संपर्क हेतु अपना डाक का पता तथा मोबाइल नम्बर अवश्य लिखें । आवश्यक प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ नहीं लगाने पर संबंधित अधिभार नहीं जोड़ा जाएगा।

आवेदन का पता

सचिव, जनभागीदारी समिति,

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय,

शिवाजी नगर, भोपाल (462016)

 

SNGGPG Recruitment Date

शुरू करने की तिथि – 14.07.2022

अंतिम तिथि – 23.07.2022

 

SNGGPG Recruitment Apply

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Latest Government Jobs

Click Here

MP  Government Jobs 

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

 

 

अन्य नियम एवं शर्तें

1. इच्छुक अभ्यर्थी समस्त सुसंगत प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित ए-4 साईज के कागज पर 25 जुलाई 2022 तक महाविद्यालय कार्यालय में समस्त प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित ए-4 साईज के कागज पर आवेदन महाविद्यालय कार्यालय में कार्यालयीन समय पर जमा करें।निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
2. यदि अभयर्थी दो पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन देना चाहते हैं, तो इस हेतु अलग-अलग आवेदन करना आवश्यक होगा।
3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यार्थियों के लिए नियमानुसार छूट रहेगी। अन्य
पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी -आवेदन के साथ नवीनतम आय प्रमाण पत्र आवेदन के साथ ही आवश्यक रूप से जमा
करें।
4. प्रत्याशी अपने आवेदन पत्र में फोटो सहित पूर्ण विवरण दें। संपर्क हेतु अपना डाक का पता तथा मोबाइल नम्बर
अवश्य लिखें । आवश्यक प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ नहीं लगाने पर संबंधित अधिभार नहीं जोड़ा जाएगा।
5. आवेदन सचिव, जनभागीदारी समिति, सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवाजी नगर,
भोपाल (462016) के नाम पर प्रेषित किए जायें।
6. चयन प्रक्रिया पूर्णतः मैरिट के आधार पर होगी। मैरिट अंको का निर्धारण म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश क्र. 969/एफ-1-9/2016/38-1 भोपाल दिनांक 29.12.2015 के अनुसार स्नातकोत्तर/एम.फिल./पी.एच.डी., संबंधित विषय में होना अनिवार्य है। किसी भी विषय का कोई सहविषय नहीं है।
7. महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति को चयन प्रक्रिया निरस्त करने अथवा आंशिक संशोधन करने का अधिकार होगा।
8. अतिथि विद्वानों द्वारा किए गए पठन-पाठन कार्य का मूल्यांकन गोपनीय रूप से संबंधित विद्यार्थियों द्वारा कराया
जाएगा, जिसके आधार पर उन्हें हटाया भी जा सकेगा। इसका उपयोग अगले वर्ष में चयन प्रक्रिया में भी किया
जायेगा।
9. उपरोक्त सभी किसी भी हैसियत से महाविद्यालय स्थापना के अंतर्गत नहीं माने जाएंगें। और न ही लोक सेवक की विधि निहित परिभाषा के अंतर्गत लोक सेवक माने जाएंगे।
10. अतिथि विद्वान प्रतिदिन अधिकतम 03 व्याख्यान ले सकेंगे। उन्हें जनभागीदारी समिति द्वारा स्वीकृत प्रति व्याख्यान हेतु निर्धारित मानेदय प्रदान किया जाएगा। अतिथि विद्वानों की संख्या बिना किसी पूर्व सूचना के परिवर्तित की जा सकेंगें।
11.विजिटिंग फैकल्टी एवं परामर्शदाता का मानदेय जनभागीदारी समिति द्वारा स्वीकृत देय होगा।
12.अतिथि विद्वान को महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों में सहभागिता करनी होगी।

 

 

One thought on “SNGGPG Recruitment 2022 – सरोजनी नायडू कॉलेज भोपाल में विभिन्न पदों पर भर्ती

  • 20/07/2022 at 11:08 AM
    Permalink

    Guest faculty (biotechnology)

Comments are closed.