SSC Selection Post Phase 9 Vacancy

 

SSC Phase 9 Recruitment 2021 Notification
SSC Post IX Recruitment 2021

 

प्रिय मित्रो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के द्वारा एस.एस.सी सिलेक्शन पोस्ट IX रिक्रूटमेंट 2021 वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार SSC Selection Post IX Notification 2021 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25/10/2021 तक अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार SSC Selection Post Phase 9 Vacancy 2021 की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

 

SSC Selection Post IX Date

आवेदन शुरू: 24/09/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25/10/2021 अपराह्न 05:00 बजे तक केवल
अंतिम तिथि भुगतान परीक्षा शुल्क: 28/10/2021
अंतिम तिथि ऑफलाइन भुगतान : 01/11/2021
सीबीटी परीक्षा तिथि: जनवरी / फरवरी 2022
प्रवेश पत्र उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

 

SSC Selection Post IX  Vacancy Details 

Total : 3200

 

SSC Selection Post IX Eligibility
लेवल योग्यता
मैट्रिक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 में उत्तीर्ण।
इंटरमीडिएट भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉजेल से कक्षा 10+2 उत्तीर्ण।
ग्रेजुएशन भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी वर्ग में बैचलर डिग्री।

 

SSC Selection Post IX Fees

सामान्य/ओबीसी : 100/-
एससी / एसटी / पीएच / महिला: 0/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान ऑफलाइन मोड के माध्यम से ही करें

 

SSC Selection Post IX Age Limit
  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष

“नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.”

 

SSC Selection Post IX Branches
  • सेंट्रल रीजन (CR)
  • मध्य प्रदेश रीजन (MPR)
  • नॉदर्न रीजन दिल्ली
  • ईस्टर्न रीजन (ER)
  • कर्नाटक रीजन (KKR)
  • नार्थ ईस्ट रीजन (NER)
  • नार्थ वेस्टर्न रीजन (NWR)
  • साउथ रीजन (SR)
  • वेस्टर्न रीजन (WR)

 

SSC Selection Post IX Selection Process

चयन पदों पर भर्ती कंप्यूटर आधारित मोड में लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

 

SSC Selection Post IX Branches How to Apply

कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ssc.nic.in पर  जाएं डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ईमेल आईडी, संपर्क नंबर, नाम और अन्य विवरण जैसे सभी विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करने के लिए होमपेज के बाईं ओर दिखाई देने वाले “अभी पंजीकरण करें” पर क्लिक करें।
एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उत्पन्न होगा और आपको आपके पंजीकृत मोबाइल और ईमेल पर भेजा जाएगा।
होमपेज पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके फिर से लॉग इन करें।
चरण-9/2021/चयन पद परीक्षा में आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र में अन्य सभी विवरण भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एसएससी चयन पोस्ट 2021 आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
सभी उल्लिखित दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।
यदि आप बेंचमार्क विकलांगता के अंतर्गत आते हैं, तो विकलांगता प्रमाणपत्र संख्या संलग्न करें।
भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र और शुल्क रसीद का प्रिंट निकाल लें

 

SSC Selection Post IX Apply Online

Apply Online

Registration | Login

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Telegram Group – Click Here

 

Like Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में