UPSC CMS कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज भर्ती 2021

 

UPSC CMS 2021 Vacancy
UPSC CMS 2021 Notification

 

UPSC CMS 2021 महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन शुरू: 07/07/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/07/2021 अपराह्न 06:00 बजे तक केवल
अंतिम तिथि ऑनलाइन शुल्क भुगतान: 27/07/2021
परीक्षा तिथि: 21/11/2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड: अक्टूबर 2021

 

UPSC CMS 2021 पदों का विवरण
पद का नाम पदों की संख्या
असिस्टेंट डिवीज़न मेडिकल ऑफिसर इन द रेलवेज 300
जूनियर स्केल पोस्ट इन सेंट्रल हेल्थ सर्विस 349
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉउंसिल 5
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 184
कुल पद 838

 

UPSC CMS 2021  सैलरी
पोस्ट का नाम वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार वेतन
रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी Rs. 15,600-39,100/- with Grade Pay of Rs. 5,400/-
भारतीय आयुध कारखानों स्वास्थ्य सेवा में सहायक चिकित्सा अधिकारी Pay level 10 of the pay matrix plus Non-Practising Allowances (NPA)
केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा में जूनियर स्केल Rs. 56,100 to Rs.1,77,500/- and NPA
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर Rs. 56,100-1,77,500/- + restricted Non-practicing allowance (NPA)
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर Gr.II Rs.56,100/- Pay Band–3 Rs.15600-39100+GP Rs.5400/- plus NPA

 

UPSC CMS 2021 आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी: 200/-
एससी / एसटी / पीएच: 0/- (छूट)
सभी श्रेणी महिला: 0/- (शून्य)
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें या ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

 

UPSC CMS 2021 पात्रता

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में एमबीबीएस में मेडिकल डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना।
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें

 

UPSC CMS 2021 आयु सीमा
  • इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने 01 अगस्त 2021 को 32 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो।
  • एससी, एसटी को आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • ओबीसी कैटगरी के लिए आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • जम्मू कश्मीर के उम्मीदवार जो राज्य में 01 जनवरी 1981 से 31 दिसंबर 1990 तक रहे हों उन्हें उम्र में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
  • डिफेन्स सर्विस में घायल हुए उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • भूतपूर्व सैनिक जिसमें जिसमें कमीशन अधिकारी और ईसीओ/ एसएससीओ शामिल हैं, इन उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
  • ब्लाइंड, मूकबधिर एवं आर्थोपैडिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

 

 

UPSC CMS 2021 सिलेक्शन प्रोसेस

यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2021 के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना है। आपको बता दें कि आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किए जाएंगे। उम्मीदवारों को यूपीएससी सीएमएस आवेदन पत्र 2021 सभी नियमों के साथ आखिरी तारीख से पहले जमा करना है। साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है। आवेदन शुल्क भुगतान के बाद ही उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।

यूपीएससी सीएमएस 2021 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। UPSC CMS 2021 का अगला चरण प्री – परीक्षा है। आपको बता दें कि यूपीएससी सीएमएस प्री – परीक्षा के लिए सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को सभी नियमों के साथ पूरा करेंगे। इसके साथ ही यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2021 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा से कुछ समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

यूपीएससी सीएमएस 2021 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 21 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि सीबीटी परीक्षा दो पार्ट में आयोजित की जाएगी। पार्ट ए 200 अंक का होगा साथ ही पार्ट बी भी 200 अंक का होगा। दोनों पार्ट में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। उम्मीदवारों को एक पार्ट को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस 2021 सीबीटी परीक्षा में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। अगला चरण पर्सनैलिटी टेस्ट का होगा। यह चरण कुल 100 अंक का होगा। साथ ही इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। आपको बता दें कि हर चरण के बाद उम्मीदवारों के उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस 2021 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। हर चरण के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें।

 

UPSC CMS 2021 परीक्षा पैटर्न

UPSC CMS 2021 के लिए उम्मीदवार UPSC CMS Exam Pattern 2021 की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं । बता दें कि उम्मीदवारों को दो चरणों की परीक्षा पास करनी होगी। पहले चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जो 500 अंको की होगी । यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी पार्ट-1 एवं पार्ट-2. प्रत्येक पार्ट का पेपर 250 अंको का होगा जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 1/3 अंको की कटौती की जाएगी।

जो उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होंगे उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा । पर्सनैलिटी टेस्ट 100 नम्बर का होगा। जो उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में भी सफल होंगे उनको भर्ती के अगली प्रक्रिया में भेज दिए जायेगा। जिन उम्मीदवारों का नाम इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए शामिल किया गया हो वे उम्मीदवार निम्न लिखित डॉक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी तैयार रखें जो कि भर्ती की अगली प्रक्रिया में काम आएंगे।

 

UPSC CMS 2021 इंटरव्यू

यूपीएससी सीएमएस 2021 भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू शेड्यूल की जानकारी यूपीएससी की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम चयनित लिस्ट में होगा केवल वे ही इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

 

UPSC CMS 2021 सिलेबस

यूपीएससी सीएमसी परीक्षा के लिए सबसे जरूरी UPSC CMS Syllabus है जिससे कि उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर सकें और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। सिलेबस की जानकारी उम्मीदवार ऊपर हमारे पेज पर दिए गए सिलेबस के लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए परीक्षा 2 भागों में कराई जाएगी। पहले चरण में 2 पेपर होंगे जो कंप्यूटर आधारित होगी। जो उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में सफल रहेंगे उनको दूसरे चरण की परीक्षा पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा।

पहले चरण के पहले पेपर में उम्मीदवारों से जनरल मेडिसिन एवं बच्चों की दवा करने की विद्या (Pediatrics) के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। दूसरे चरण की पेपर में उम्मीदवारों से सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान, निवारक एवं सामाजिक चिकित्सा से सम्बंधित विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।

 

UPSC CMS 2021 परीक्षा केंद्र
अगरतला हैदराबाद पटना
अहमदाबाद इम्फाल पोर्ट ब्लेयर
आइजोल ईटानगर रायपुर
बेंगलुरु जम्मू रांची
बरेली जयपुर संभलपुर
भोपाल जोरहाट शिलॉंग
चंडीगढ़ कोच्चि शिमला
चेन्नई कोहिमा श्रीनगर
कटक कोलकाता तिरुवनंतपुरम
देहरादून लखनऊ त्रिपुरा
दिल्ली मदुरई उदयपुर
धारबाड़ मुंबई विशाखापत्तनम
दिसपुर नागपुर प्रयागराज (इलाहबाद)
गंगटोक पणजी (गोवा)

 

UPSC CMS 2021 Exam Form

UPSC CMS 2021 Apply Online

Click Here

Pay Exam Fee

Click Here

Re Print Form

Click Here

UPSC CMS 2021 Notification PDF

Click Here

Join Us Our Whatsup Group

Click Here

Official Website

Click Here

 

Join Whatsapp Group – Click Here 

 

Join Telegram Group – Click Here

 

Like Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में