MP Board 5th & 8th Result 2025 – एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट जारी, सर्वर डाउन होने पर रिजल्ट कैसे देखें?
MP Board 5th Result 2025
RSKMP 5th, 8th Result 2025
MP Board 8th Result 2025
MPBSE 5th & 8th Result 2025
MP Board 5th & 8th Result 2025 – मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत 5वीं व 8वीं परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। आवेदक अपने रोल नंबर, जन्म तिथि और TAC कोड के द्वारा MP Board Result 2025 Download कर पाएंगे। एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा दिनांक 06 मार्च 2025 से 14 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। पिछले साल कुल 23,71,075 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 12,33,688 कक्षा 5 से थे। उत्तीर्ण प्रतिशत 75.21 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि कक्षा 8 में 73.19 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। कक्षा 8 में कुल 11,37,387 छात्र उपस्थित हुए थे। MP Board 5th & 8th Result 2025 डाउनलोड करने और एमपी बोर्ड मेरिट लिस्ट के लिए नीचे दी गई जानकारी को देखें।
MP 5th & 8th Result 2025 डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आवेदक एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर MP Board 5th Result 2025 या MP Board 8th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर व स्कूल कोड, एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे चेक करके प्रिंट निकाल लें।
MP Board 5th & 8th Result 2025 Link
सर्वर डाउन होने पर रिजल्ट कैसे देखें?
MP Board 5th & 8th Result 2025 Download Link
Download Result |
|||||
Official Website |
|||||
Latest Government Jobs |
|||||
MP Government Jobs |
|||||
MP Private Jobs |
एमपी बोर्ड रिजल्ट 5वीं और 8वीं मार्कशीट में क्या-क्या डिटेल्स होंगी?
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट मार्कशीट में आपको ये डिटेल्स मिलेंगी –
- छात्र / छात्रा का नाम
- रोल नंबर
- परीक्षा कोड
- केंद्र कोड
- परीक्षा बोर्ड
- पिता का ना
- मां का नाम
- लिंग
- जन्म की तारीख
- सब्जेक्ट वाइज मार्क्स
- परिणाम की स्थिति
- परीक्षा समन्वयक हस्ताक्षर।
MP Board 5th & 8th Result 2025 Official Website
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं परिणाम 2025 ऑनलाइन इन वेबसाइटों पर आप चेक कर सकते है।
- rskmp.in
- mpresults.nic.in
- mpbse.mponline.gov.in
- mpbse.nic.in
MPBSE Result 2025 Class 5वीं और 8वीं के बाद रिचेकिंग के लिए कर सकते हे अप्लाई
रिजल्ट आने के बाद अगर किसी छात्र को लगता है कि उसके मार्क्स कम आये है और वो अपने मार्क्स से संतुष्ट नही है तो वो अपनी काॅपी रिचेक करवा सकता है। इसके लिए उसे रिचेकिंग के लिए अप्लाई करना होगा। रिचेकिंग के लिए अप्लाई करने पर अतिरिक्त शुल्क भी लगता है आप एक विषय की कॉपी भी रिचेक करवा सकते है और जितने भी विषय के एक्जाम दिए है। उन सभी विषय की कॉपी को रिचेक करवा सकते हैा एक विषय की कॉपी रिचेक का अलग शुल्क लगता है और एक से अधिक कॉपी रिचेक का अलग शुल्क लगता है।
MP Board 5th & 8th Result 2025 Last Year Percentage : पिछले साल ऐसा रहा था एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट
एमपी 5वीं बोर्ड रिजल्ट में सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा में 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, वहीं पाइवेट में 90.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह सरकारी स्कूल का रिजल्ट प्राइवेट से अच्छा रहा था। बीते साल के एमपी बोर्ड 8वीं परिणाम की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी से बेहतर रहा है। प्राइवेट स्कूलों में 90.60 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे जबकि सरकारी में 82.22 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
MP Board 5th & 8th Result 2025 FAQ’S
Q.1 एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in है।
Q.2 एमपी बोर्ड में किस क्लास का रिजल्ट आना है?
Ans. एमपी बोर्ड में 5वीं और 8वींं क्लास का रिजल्ट आया हैं।
Q.3 मध्यप्रदेश बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा?
Ans. मध्य प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट 28/03/2025 से एक्टिवेट होगा।
Q.4 एमपी बोर्ड के रिजल्ट देखने के लिए क्या आवश्यक है?
Ans. एमपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए रोल नंंबर और स्कूल कोड की आवश्यकता होगी।
Q.5 मध्यप्रदेश बोर्ड में पास होने के लिए कितने प्रतिशत मार्क्स आने चाहिए?
Ans. मध्यप्रदेश बोर्ड में पास होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स आने चाहिए।
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – Information on Government and Private Jobs
apniyojana.com – Complete information on every Government Scheme
pujakaisekare.com – Puja Vidhi, Mantra, Bhajan, Katha, Vrat, Festival, Aarti, Chalisa, Motivational Stories and much more
bharatyatri.com – A Tours & Travel Guide And Information OF Dharamshalas
meribadhai.com – Best Wishes Messages