MP PNST 2025 – मध्य प्रदेश प्री नर्सिंग एडमिशन टेस्ट – MP PNST Application Form 2025
MP PNST GNMTST 2025
Mp Nursing Admission 2025
प्रिय मित्रो मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा MP PNST Exam Form 2025 वेबसाइट पर जारी किया गया है। प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा, एमपी पीएनएसटी आवेदन पत्र को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार MP PNST Notification 2025 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट ऑनलाइन फॉर्म लिए सिर्फ मध्य प्रदेश की मूल निवासी आवेदक होना चाहिए। उम्मीदवार MP ESB PNST 2025 की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
ऍमपी पीएनएसटी क्या होता है?
MP ESB Nursing Admissions 2025 – मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट उन आवेदकों के लिए आयोजित एक एंट्रेंस एग्जाम है जो विभिन्न विश्वविद्यालयों या संस्थानों में जनरल नर्सिंग और प्री नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है।
MP PNST Post
एमपी प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट पीएनएसटी 4 वर्ष
एमपी जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी कोर्स जीएनटीएसटी 3 वर्ष
MP PNST Eligibility
भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और इंग्लिश विषय से 45% अंको के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। आरक्षित वर्ग को 5% की छूट रहेगी। सिर्फ महिला आवेदक ही आवेदन कर सकती है।
MP PNST Fees
सामान्य – 400/-
ओबीसी/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ निशक्तजन – 200/-
कियोस्क के माध्यम से फीस जमा करने पर 60 रूपए अतिरिक्त चार्ज एवं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से फीस जमा करने पर 20 रूपए चार्ज देना होगा।
MP PNST Age Limit
आयु सीमा 31/12/2025 तक
न्यूनतम आयु: 17 वर्ष।
अधिकतम आयु: NA
एमपी प्री नर्सिंग प्रवेश परीक्षा नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।
MP PNST Exam Date
MP PNST परीक्षा शहर
1. भोपाल
2. इन्दौर
3. जबलपुर
4. ग्वालियर
5. रतलाम
6. रीवा
7. सागर
8. सतना
9. उज्जैन
MP PNST Selection Process
लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेरिट के आधार पर।
MP PNST Syllabus 2025 – नए बदलाव के साथ मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग टेस्ट सिलेबस & एग्जाम पैटर्न
MP PNST Syllabus 2024 – नए बदलाव के साथ मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग टेस्ट सिलेबस & एग्जाम पैटर्न
MP PNST Previous Year Paper – मध्य प्रदेश प्री नर्सिंग टेस्ट पुराने पेपर पीडीएफ डाउनलोड
मध्य प्रदेश प्री नर्सिंग टेस्ट की आवश्यक जानकारी
- आधार पंजीयन अनिवार्य है। बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
- फॉर्म भरते समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट स्कैन करें।
- फोटोग्राफ कलर होना चाहिए।
- फोटोग्राफ सफेद (WHITE) बैकग्राउंड का होना चाहये।
- फोटोग्राफ 3 महीने के अन्दर का खिचवाया हुआ होना आवश्यक है। इसलिए फोटोग्राफ पर 3 महीने के अन्दर की डेट होना आवश्यक है।
विशेष नोट – फॉर्म को भरने के लिए PEB टेम्पलेट बनाना होगा और अन्य डॉक्यूमेंट की विशेष सेटिंग करनी होगी. केवल 5 सेकेण्ड में व्यापम टेम्पलेट बनाइए और फोटो, SIGN की विशेष सेटिंग भी www.templatemanager.in की सहायता से 5 सेकेण्ड में कर सकते हैं।
MP PNST 2025 Documents Required
» शिक्षा प्रमाण पत्र
» वोटर आईडी कार्ड
» आधार कार्ड
» ड्राइविंग लाइसेंस
» पैन कार्ड
» जाति प्रमाण पत्र
» निवास प्रमाण पत्र
» जन्म तिथि प्रमाण पत्र
» पासपोर्ट साइज फोटो
» रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
» अन्य दस्तावेज
MP PNST Application Form How to Apply
उम्मीदवार दो तरीकों से एमपी पीएनएसटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप https://esb.mp.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ उम्मीदवार हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन पत्र को सही से भरेंगे। उन उम्मीदवारों को पीएनएसटी एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। नीचे हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ स्टेप बताएंगे, जिससे उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालतें हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को https://esb.mp.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।, जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज अभ्यर्थी को अपनी भाषा का चयन करके उस लिंक पर क्लिक करना होगा, जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- नए पेज पर आपको नवीन सूचनाएं दिखाई देंगी जिसमें से आपको प्री नर्सिंग एडमिशन टेस्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।, जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर आपको एमपी पीएनएसटी 2025 के लिए आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको घोषणा पत्र पढ़कर उस पर टिक करके नीचे दिए गए आगे बढ़ें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर आगे आवेदन के प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में छात्र निर्धारित की गयी आवेदन फीस अवश्य जमा करें।
आवेदन की स्थिति एवं भुगतान की जांच
आवेदन पत्र भरने के बाद उसकी जांच पड़ताल भी कर सकते हैं। जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। आवेदन पत्र की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को https://esb.mp.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने ऑनलाइन फॉर्म के सेक्शन पर क्लिक करना होगा। सेक्शन पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को सामने नया पेज खुल जायेगा। फिर उम्मीदवारों को भुगतान न किए गए आवेदन का भुगतान / आवेदन की स्थिति की जाँच करेंसेक्शन क्लिक करना होगा और अपना आवेदन पत्र नंबर, डेट ऑफ बर्थ और वेरिफिकेशन कोड डालकर आगे बढ़ाए पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने आवेदन पत्र स्थिति दिख जाएगी।
MP PNST Date
आवेदन प्रारम्भ तिथि – 19/05/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 02/06/2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 19/05/2025
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि – 07/06/2025
परीक्षा तिथि – 24/06/2025 से प्रांरभ
Important Link
रोजगार पंजीयन कैसे करें |
||||||
MPESB/व्यापम/ESB रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
||||||
MPESB प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भूल गए |
||||||
व्यापम / ESB रजिस्ट्रेशन कैसे करें – विडियो |
||||||
ESB / व्यापम टेम्पलेट कैसे बनायें – विडियो |
||||||
अपने ESB प्रोफ़ाइल आईडी, ESB पासवर्ड, ESB एप्लिकेशन नंबर और ESB रोल नंबर मोबाइल पर कैसे सर्च करें – विडियो |
MP PNST Apply
Apply Online |
|||||
Download Notification |
|||||
Official Website |
Know About The More Jobs
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – Information on Government and Private Jobs
apniyojana.com – Complete information on every Government Scheme
pujakaisekare.com – Puja Vidhi, Mantra, Bhajan, Katha, Vrat, Festival, Aarti, Chalisa, Motivational Stories and much more
bharatyatri.com – A Tours & Travel Guide And Information OF Dharamshalas
meribadhai.com – Best Wishes Messages
Pingback: MP PNST Syllabus 2025 - नए बदलाव के साथ मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग टेस्ट सिलेबस & एग्जाम पैटर्न - MP Career