Cbse Result 2024 – 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2024 कब आएगा? जानिए

 

सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 कब आएगा

जानिए आपको यहाँ क्या-क्या जानकारी मिलेगी

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 कब आएगा

 

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 – जैसा कि हम सब जानते है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं – 12वीं की परीक्षा कब की हो चुकी है अब सबको इंतजार है तो बस रिजल्‍ट आने का। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्‍ट के लिए आपको अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा माना जा रहा है क‍ि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट की तारीख 20 मई के बाद जारी किया जायेगा। सीबीएसई बोर्ड 10वीं – 12वीं के रिजल्‍ट का इंतजार सिर्फ परीक्षा देने वाले बच्‍चे ही नहीं उनके माता – पिता को भी है।  10वीं – 12वींं का रिजल्‍ट आने के बाद आप सीबीएसई (CBSE) की वेबसाइट पर देख सकते है। रिजल्‍ट देखने के लिए रोल नंबर और स्‍कूल कोड की आवश्‍यकता होगाी। CBSE 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक निर्धारित थी। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 02 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसके लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से आयोजित की गई थीं। इस साल कुल 38,83,710 परीक्षार्थी सीबीएसई परीक्षाओं में शामिल हुए थे। इनमें से 21,86,940 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं की और 16,96,770 परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। मेरिट लिस्‍ट रिजल्‍ट के साथ ही जारी की जाएगी। सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा में सफल होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा।

 

कब आएगा CBSE Result 2024

सीबीएसई बोर्ड रिजल्‍ट 2024 के लिए उत्‍सुक विद्यार्थियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्‍योंकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्‍ट 20 मई 2024 के बाद जारी किया जायेगा।  रिजल्‍ट आने से पहले रिजल्‍ट जारी करने की तारीख की घोषणा की जाएगी। रिजल्‍ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

Click Here

 

CBSE 10th & 12th Marksheet 2024 कैसे डाउनलोड करें?

सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी होने के बाद आप अपने रोल नंबर और स्‍कूल कोड से रिजल्‍ट चेक करने के बाद डाउनलोड का ऑप्‍शन भी दिया होगा। जिस पर क्लिक करके ई-मार्कशीट को डाउनलोट कर सकते है। हालांकि आपकी ऑरिजनल मार्कशीट आपके स्‍कूल से मिलेगी।

 

सीबीएसई बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
  • सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in OR cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर CBSE Board 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर व स्कूल कोड दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे चेक करके प्रिंट निकाल लें।

 

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
  • सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in OR cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html
  • पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर CBSE Board 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर व स्कूल कोड दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे चेक करके प्रिंट निकाल लें।

 

सीबीएसई बोर्ड पिछले वर्षों का उत्तीर्ण प्रतिशत

कुल मिलाकर, 87.33% उम्मीदवारों ने पिछले साल 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी, जबकि 93.12% उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की थी।

 

सीबीएसई बोर्ड 10वीं का पिछले वर्षों के आंकड़े

वर्ष

कुल छात्र

छात्र उत्तीर्ण %

छात्राएं उत्तीर्ण %

कुल उत्तीर्ण %

2023 21,86,940 92.72 93.25 93.12
2022 2093978 93.80 95.21 94.40

2021

2150608

98.89

99.24

99.04

2020

1873015

90.14

93.31

91.46

2019

1761078

90.14

92.45

91.1

2018

1624682

85.32

88.67

86.7

2017

1660123

93.4

92.5

93.06

2016

1489021

96.11

96.36

96.21

2015

1365488

96.98

97.82

97.32

2014

1325247

98.73

99.05

98.86

 

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का पिछले वर्षों के आंकड़े

वर्ष

कुल छात्र

छात्र उत्तीर्ण %

छात्राएं उत्तीर्ण %

कुल उत्तीर्ण %

2023 16,96,770 84.67 90.68 87.33
2022 1435366 91.25 94.54 92.71

2021

1369745

99.13

99.67

99.37

2020

1192961

86.19

92.15

88.78

2019

1205484

79.4

88.7

83.4

2018

1186306

78.99

88.31

83.3

2017

1101206

68.66

82.29

73.96

2016

992656

78.85

88.58

83.05

2015

962122

77.77

87.56

82

2014

967993

78.27

88.52

82.66

 

सीबीएसई बोर्ड रिजल्‍ट मार्कशीट में क्‍या-क्‍या डिटेल्‍स होंगी?

सीबीएसई बोर्ड 10वीं – 12वीं रिजल्ट मार्कशीट में आपको ये डिटेल्स मिलेंगी –

  • स्टूडेंट का नाम
  • स्कूल का नाम
  • रोल नंबर
  • हर सब्जेक्ट के अधिकतम नंबर
  • हर सब्जेक्ट में मिले मार्क्स
  • प्रोजेक्ट वर्क
  • प्रैक्टिकल एग्जाम
  • इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स
  • प्री-बोर्ड एग्जाम के मार्क्स

 

CBSE Board Result 2024 Official Website

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 ऑनलाइन इन वेबसाइटों पर आप चेक कर सकते है।

  • cbseresults.nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbse.nic.in
  • cbse.gov.in
  • DigiLocker
  • Umang

 

CBSE Board Result On Digi Locker ऐसे करें चेक मार्कशीट के लिए
  • सबसे पहले DigiLocker की ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  • स्टूडेंट्स Digilocker Apps भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वेबसाइट या एप्प की होम पेज पर MP Board Result Class 10th Class 12th के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें सबसे पहले हासिल हो जाएगी।

 

CBSE Result 2024 Class 10वीं & 12वीं के बाद रिचेकिंग के लिए कर सकते हे अप्‍लाई

रिजल्‍ट आने के बाद अगर किसी छात्र को लगता है कि उसके मार्क्‍स कम आये है और वो अपने मार्क्‍स से संतुष्‍ट नही है तो वो अपनी काॅपी रिचेक करवा सकता है। इसके लिए उसे रिचेकिंग के लिए अप्‍लाई करना होगा। रिचेकिंग के लिए अप्‍लाई करने पर अतिरिक्‍त शुल्‍क भी लगता है आप एक विषय की कॉपी भी रिचेक करवा सकते है और जितने भी विषय के एक्‍जाम दिए है। उन सभी विषय की कॉपी को रिचेक करवा सकते हैा एक विषय की कॉपी रिचेक का अलग शुल्‍क लगता है और एक से अधिक कॉपी रिचेक का अलग शुल्‍क लगता है।

 

CBSE Board Result 2024 FAQ

Q.1 CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट क्‍या है?

Ans. CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in है।

Q.2 सीबीएसई बोर्ड में किस क्‍लास का रिजल्‍ट आना है?

Ans. सीबीएसई बोर्ड में 10वीं और 12वींं क्‍लास का रिजल्‍ट आना है।

Q.3 सीबीएसई बोर्ड का रिजल्‍ट कब आएगा?

Ans. सीबीएसई बोर्ड का रिजल्‍ट 20 मई 2024 के बाद आने की संभावना है।

Q.4 सीबीएसई बोर्ड के रिजल्‍ट देखने के लिए क्‍या आवश्‍यक है? 

Ans. सीबीएसई बोर्ड का रिजल्‍ट देखने के लिए रोल नंंबर और स्‍कूल कोड की आवश्‍यकता होगी।

Q.5 सीबीएसई बोर्ड में पास होने के लिए कितने प्रतिशत मार्क्‍स आने चाहिए?

Ans. सीबीएसई बोर्ड में पास होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्‍स आने चाहिए।