MP Ticket Booking Agent Recruitment 2024 – मध्य प्रदेश के 30 रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग एजेंट की भर्ती

 

MP Ticket Booking Agent Recruitment
MP Ticket Booking Agent Vacancy 2024

 

MP Ticket Booking Agent Bharti 2024 – प्रिय मित्रों पश्चिम मध्य रेल द्वारा मध्य प्रदेश के 30 रेलवे स्टेशनो पर टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती (STBA) द्वारा MP Ticket Booking Agent Recruitment Form 2024 वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार MP Ticket Booking Agent Recruitment Notification 2024 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार MP Ticket Booking Agent Recruitment 2024 in Hindi की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

 

MP Ticket Booking Agent No. Of Station

30

 

MP Ticket Booking Agent Post Of Station 

स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेंट (STBA)

 

MP Ticket Booking Agent Recruitment Fees 

आवेदन पत्र की कीमत – रु. 1180/-

बयाना राशि – 

  • NSG-6 के लिए रूपये : रु. 2000/-
  • NSG-5 के लिए रूपये : रु. 5000/-
  • NSG-4 के लिए रूपये : रु. 10000/-

 

बयाना राशि जमा करने का तरीका:

डिमांड ड्राफ्ट-

  • वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल, भोपाल / Sr., DFM, WCR, BPL के नाम से
  • किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी डिमाण्ड ड्राफ्ट।

 

MP Ticket Booking Agent Recruitment Rules & Regulation

नोट : (1.) क्रमांक 1 एवं 2 NSG-4 श्रेणी के स्टेशन में दिनांक 21.08.2024 तक के लिए STBA नियुक्त करना है एवं क्रमांक 3 से 30 तक के स्टेशनों पर तीन वर्ष के लिए STBA नियुक्त करना है।

(2.) उक्त सभी स्टेशनों में रेल प्रशासन द्वारा तय किये गए समय के लिए STBA की नियुक्ति की जाएगी। चुने गये स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेन्ट STBA स्टेशन पर यात्रियों को अनारक्षित यात्रा टिकिट (UTS), प्लेटफार्म टिकिट एवं सीजन टिकिट सहित सभी प्रकार के गैर रियायती अनारक्षित टिकिट जारी कर सकेगें तथा स्टेशन मास्टर के अनुमोदन के पश्चात रियायती अनारक्षित टिकिट भी जारी कर सकेगें।

इस योजना से संबंधित पूर्ण विवरण आवेदन पत्र का प्रारूप योग्यता एवं शर्ते पश्चिम रेल की देवीलाईट www.wcr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है।

आवेदन पत्र की कीमत रूपये 1180/- एवं बयाना राशि NSG-6 के लिए रूपये 2000/-, NSG-5 के लिए रूपये 5000/- एवं NSG-4 के लिए रूपये 10000/- है जो कि “वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल, भोपाल / Sr., DFM, WCR, BPL के नाम से किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक द्वारा जारी डिमाण्ड ड्राफ्ट के रूप में स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र भरकर सील बंद लिफाफे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल, भोपाल के कार्यालय में रखे बॉक्स में निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा।

सील बंद लिफाफे के ऊपर स्टेशन (स्टेशन का नाम जहां के लिए आवेदन किया है) पर स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेन्ट (STBA) की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा होना चाहिए।

1. डाक एवं ऑनलाइन द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें।

2. दिनांक 14.03.2024 के 15.00 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

3. जिस स्टेशन के लिए आवेदन कर रहें है सूची में उसकी कैटेगरी देखते हुए निर्धारित बयाना राशि जमा करें।

4. बिना शुल्क, निर्धारित शुल्क से कम शुल्क अथवा गलत नाम से डी.डी. के साथ जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

MP Ticket Booking Agent Recruitment List of Railway Stations

शाजापुर, सांची, बरखेड़ा, बीड़, बरुड, भिरंगी, चारखेड़ाखुर्द, बरेठ, धरमकुंडी, चारखेड़ा, गुनेरूबामोरी, डोलरिया, पीपलखेड़ा, हिनोतिया, कंजिया, कुरवाई कैथोरा, माबन, महादेवखेड़ी, पलासनेर, मथेला, पीलीघाट, पबई, पोवारखेड़ा, पगढाल, सुमेर, सुरगांव बंजारी, ओबेदुल्लागंज, सूखीसेवनियाँ, सेमरखेड़ी, बुदनी, शिवपुरी।

 

MP Ticket Booking Agent Recruitment How to Apply
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।
  • रेलवे को मिले सभी आवेदन पत्र पेटी में जमा होंगे जिसे 14 मार्च 2024 (दोपहर 3:30 बजे) खोला जायेगा।
    सील बंद लिफाफे पर स्टेशन (स्टेशन का नाम जहां के लिए आवेदन करना है) पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी सही से भरकर आवेदन पत्र 14 मार्च 2024 (दोपहर 3:00 बजे) तक निर्धारित बयाना राशि के साथ जमा करें।
  • बयाना राशि स्टेशन की श्रेणी के अनुसार निर्धारित है।
  • बिना शुल्क, कम शुल्क या गलत नाम से डी.डी. के साथ जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
    डाक और ऑनलाइन द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

MP Ticket Booking Agent Recruitment Date

आवेदन की प्रांरभ तिथि – 02.02.2024

आवेदन की अंतिम तिथि – 14.03.2024

आवेदन पत्र की पेटी खोलने का समय और तिथि – 14.03.2024

 

MP Ticket Booking Agent Recruitment Apply

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Latest Government Jobs

Click Here

MP  Government Jobs 

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

Ticket Booking Agent Recruitment
Agentinterface Irctc Recruitment
Tatkal Ticket Agent Recruitment
Www Irctc Com E Ticket Agent Locator Recruitment
Irctc Authorised Agent Recruitment
Agent Charges For Tatkal Booking Recruitment
Agent Tatkal Booking Recruitment
Agent To Book Tatkal Ticket Recruitment
Agents For Tatkal Ticket Booking Recruitment
Irctc Agent Recruitment
Csc Irctc Agent List Recruitment
Irctc Agent Benefits In Hindi Recruitment
Irctc Agent Kyc Recruitment
Irctc Ka Agent Id Kaise Le Recruitment
Online Tatkal Booking Agent Recruitment
Online Tatkal Ticket Booking Agents Recruitment
Paynearby Irctc Agent Recruitment
Payworld Irctc Agent Recruitment
Payworld Irctc Agent Id Price Recruitment
Tatkal Agent Booking Recruitment
Tatkal Agent Id Recruitment
Tatkal Ticket Agent Id Recruitment
Tatkal Ticket Travel Agent Recruitment