MP DElEd Admission 2025-26 :- एमपी डीएड एडमिशन, अलॉटमेंट लिस्ट, चॉइस फिलिंग और अन्य प्रोसेस

 

MP DElEd Application Form 2025

MP D.El.Ed Counselling  2025

 

D.Ed Admission 2025 MP

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश इस वर्ष राज्य के कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के कोर्स में एडमिशन के लिए MP DElEd Admission 2025 प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in/ पर या इस पेज से MP D.El.Ed Counselling 2025 की पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। MP D.El.Ed 2025 के बारे अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

 

MP DElEd Course

Diploma In Elementary Education [D.El.Ed.]

डीएलएड 2 साल का कोर्स हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना विषय (आर्ट्स / साइंस /कॉमर्स / वोकेशनल) में चयन करना आवश्यक है। विषय चयन नहीं करने पर उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता हैं।

 

Bhopal DElEd Colleges With Fees

 

Indore DElEd Colleges With Fees

 

Gwalior DElEd Colleges With Fees

 

Jabalpur DElEd Colleges With Fees

 

MP DElEd Date 2025

Second Round:

  • Start Date Of Application – 17/06/2025
  • End Date Of Application – 23/06/2025
सं.क्र. एप्लीकेशन का नाम / विवरण आरंभ तिथि समाप्ति तिथि
1 D.El.Ed Counselling
Registration Form Second Round (Portal charge Rs. 50 /-) 17 Jun 2025 23 Jun 2025
Choice Filling Second Round (Portal charge Rs. 100 /-) 17 Jun 2025 23 Jun 2025
 Duplicate Reprint Receipt Registration Form & Choice Filling 27 May 2025 23 Jun 2025
 Pay Unpaid Registration 17 Jun 2025 23 Jun 2025
 Reset Your Password 17 Jun 2025 23 Jun 2025
Edit Paid Registration Form (Portal charge Rs. 50 /-) 17 Jun 2025 23 Jun 2025
 Registration Cancellation 17 Jun 2025 23 Jun 2025
First Round:
  • Start Date Of Application – 27/05/2025
  • End Date Of Application – 05/06/2025
S.No. Application Name / Description Start Date End Date
1. D.El.Ed Counselling
Registration Form First Round (Portal charge Rs. 50 /-) 27 May 2025 05 Jun 2025
Choice Filling First Round (Portal charge Rs. 100 /-) 27 May 2025 05 Jun 2025
 Duplicate Reprint Receipt Registration Form & Choice Filling 27 May 2025 05 Jun 2025
 Pay Unpaid Registration 27 May 2025 05 Jun 2025
 Reset Your Password 27 May 2025 05 Jun 2025
Edit Paid Registration Form (Portal charge Rs. 50 /-) 27 May 2025 05 Jun 2025
 Registration Cancellation 27 May 2025 05 Jun 2025

 

Eligibility Of MP DElEd

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को 12th में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • एससी और एसटी के आवेदक 45% अंको के साथ बारहवीं में पास होना चाहिए।

 

Age Limit

आयु सीमा 01/07/2025 को

न्यूनतम आयु: 17 वर्ष।

नियम के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

 

Fees for MP DElEd Application Form

  • पंजीकरण: 50/-
  • चॉइस फिलिंग: 100/-
  • सुधार शुल्क: 50/-

 

MP DElEd Institutions/Vacant List

Click Here

 

Documents For MP DElEd Online Form

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • अर्हकारी परीक्षा की अंक सूची
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • संवर्ग प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • चिकित्त्सा प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अधिभार प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • सेवारत संस्थान के प्रमुख का अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

 

MP D.El.Ed Application Form

एमपी डीएलएड के लिए सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। एमपी डीएलएड 2025 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि दो वर्ष के डीएलएड (डिप्लोमा इन एलेमेन्ट्री एजुकेशन) की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में की जाती है –

  • आवेदन प्रक्रिया
  • योग्यता सूची
  • परामर्श / काउंसिलिंग (ऑफलाइन )
  • दस्तावेज सत्यापन।

 

MP D.El.Ed Counselling Process

एमपी डीएलएड 2025 के लिए काउंसलिंग बहुत अहम है। काउंसलिंग के माध्यम से ही उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को संस्थान में काउंसलिंग के लिए आना होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। अगर उम्मीदवार काउंसलिंग के समय असफल साबित होता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना अनिवार्य है। उम्मीदवार नीचे काउंसलिंग के समय लाने वाले डॉक्यूमेंट देख सकते है।

  • उम्मीदवारों को दसवीं और बारहवीं की ओरिजिनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट लेकर आने है।
  • उम्मीदवारों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आनी है।
  • उम्मीदवार को कोई भी एक आईडी प्रूफ लेकर आना है। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और कोई भी अन्य आईडी प्रूफ आदि।

 

How to Apply

1. राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल https://rsk.mponline.gov.in/portal/index.aspx पर जाएँ।

2. रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे।

3. फॉर्म भरते समय सभी जानकारी अच्छे से चेक करे।

4. फॉर्म को सबमिट करने पर प्रिंट की दो प्रति निकाले।

5. एक प्रति सभी जरुरी दस्तावेज की साथ अपनी संस्था में जमा करे।

6. एक प्रति सभी जरुरी दस्तावेज की साथ अपनी संस्था में जमा करे और एक कॉपी अपने पास रखे।

7. फॉर्म सफलता पूर्वक जमा होने के बाद फॉर्म की स्तिथि को लेकर समय-समय पर डिपार्टमेंट की तरफ से आपको मेसेज आते रहेंगे।

 

MP DElEd Online Form 2025 Link

Apply Online

Click Here

Rulebook For Admission In Govt. Institutes

Click Here

Rulebook For Admission In Private Institutes

Click Here

Instructions For Institute Profile Registration

Click Here

Download Instructions Notification

Click Here

Official Website

Click Here

एमपी डीएलएड प्रवेश 2025 FAQ

Q.1: एमपी डीएलएड प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करने की ऊपरी आयु सीमा क्या है?

Ans: एमपी डीएलएड के लिए आवेदन करने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। हालाँकि, जो उम्मीदवार उक्त पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना देखनी चाहिए।

Q.1: क्या अंतिम वर्ष का छात्र एमपी डीएलएड प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है?

Ans: हाँ. 12वीं कक्षा का अंतिम वर्ष का छात्र एमपी डीएलएड प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि, छात्रों को प्रवेश के समय अपनी मार्कशीट जमा करनी होगी।

Q.1: मेरे एमपी डीएलएड प्रवेश 2025 के एडमिट कार्ड में उल्लिखित विवरण सही नहीं हैं। मैं उन्हें कैसे ठीक करवा सकता हूँ?

Ans: यदि एडमिट कार्ड के विवरण में कोई त्रुटि है, तो उम्मीदवार दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Q.1: एमपी डीएलएड प्रवेश 2025 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

Ans: एमपी डीएलएड आवेदन शुल्क 50 रुपये, विकल्प भरने का शुल्क 100 रुपये और फॉर्म सुधार शुल्क 50 रुपये है।

Q.1: एमपी डीएलएड 2025 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख क्या है?

Ans: एमपी डीएलएड के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। यह योग्यता आधारित प्रवेश है। हालाँकि, उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी के लिए वर्तमान आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखनी चाहिए।

 

MP Government & Private Job Alert Link

 

MP Jobs WhatsApp Channel

 

Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – Information on Government and Private Jobs

apniyojana.com – Complete information on every Government Scheme

pujakaisekare.com – Puja Vidhi, Mantra, Bhajan, Katha, Vrat, Festival, Aarti, Chalisa, Motivational Stories and much more

bharatyatri.com  – A Tours & Travel Guide And Information OF Dharamshalas

meribadhai.com – Best Wishes Messages

 

4 thoughts on “MP DElEd Admission 2025-26 :- एमपी डीएड एडमिशन, अलॉटमेंट लिस्ट, चॉइस फिलिंग और अन्य प्रोसेस

Comments are closed.

error: