एमपी डीएड एडमिशन, MP D.Ed. Admission

MP D El Ed Admission 2021
MP D.El.Ed Counselling  2021

 

D.Ed Admission 2021 MP

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश इस वर्ष राज्य के कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के कोर्स में एडमिशन के लिए एमपी डीएलएड 2021 प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर या इस पेज से MP D.El.Ed Counselling  2021 की पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। MP D.El.Ed 2021 के बारे अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

 

MP deled Course

Diploma in Elementary Education [D.El.Ed.]

डीएलएड 2 साल का कोर्स है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना विषय (आर्ट्स / साइंस /कॉमर्स / वोकेशनल) में का चयन करना आवश्यक है। विषय चयन नहीं करने पर उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता है।

 

MP Deled Exam Date 2021

2nd राउंड 

  • रजिस्ट्रेशन की तारीख: 22 सितम्बर 2021 से 27 सितम्बर 2021
  • अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की तारीख: 05 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021
  • फीस जमा करने की तारीख: 05 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021

 

1st राउंड 

  • रजिस्ट्रेशन की तारीख: 24 अगस्त 2021 से 05 सितम्बर 2021
  • फर्स्ट अलॉटमेंट लेटर प्रिंट – 14 सितम्बर 2021 से 20 सितम्बर 2021
  • फीस जमा करने की तारीख: 14 सितम्बर 2021 से 21 सितम्बर 2021

 

MP Deled Eligibility

उम्मीदवार भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

उम्मीदवार को 12th में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

एससी और एसटी के आवेदक 45% अंको के साथ बारहवीं में पास होना चाहिए।

 

MP Deled Age Limit

आयु सीमा 01/07/2021 को

  • Minimum Age: 17 year
  • Age Relaxation Extra As Per recruitment rule.

 

MP Deled Fees
  • Registration: 50/-
  • Choice Filling: 100/-
  • Correction Charge: 50/-

 

MP Deled Documents
  • Aadhar Card
  • High School Mark sheet
  • 12 Marksheet
  • Domicile Certificate
  • Caste Certificate
  • Income Certificate

 

MP D.El.Ed Application Form

एमपी डीएलएड के लिए सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र पूर्ण हो जाने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। एमपी डीएलएड 2021 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि दो वर्ष के डीएलएड (डिप्लोमा इन एलेमेन्ट्री एजुकेशन) की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में की जाती है –

  • आवेदन प्रक्रिया
  • योग्यता सूची
  • परामर्श / काउंसिलिंग (ऑफलाइन )
  • दस्तावेज सत्यापन

 

MP D.El.Ed Counselling Process

एमपी डीएलएड 2021 के लिए काउंसलिंग बहुत अहम है। काउंसलिंग के माध्यम से ही उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को संस्थान में काउंसलिंग के लिए आना होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। अगर उम्मीदवार काउंसलिंग के समय असफल साबित होता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना अनिवार्य है। उम्मीदवार नीचे काउंसलिंग के समय लाने वाले डॉक्यूमेंट देख सकते है।

  • उम्मीदवारों को दसवीं और बारहवीं की ओरिजिनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट लेकर आने है।
  • उम्मीदवारों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आनी है।
  • उम्मीदवार को कोई भी एक आईडी प्रूफ लेकर आना है। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और कोई भी अन्य आईडी प्रूफ आदि।

 

MP DElEd Course Fees

काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिशन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों का अलग – अलग हो सकता है। नीचे दी गई सूची पर एक नज़र डालें।

  • भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में स्थित महाविद्यालयों में प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 35,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • उक्त शहरों के अतिरिक्त अन्य नगर निगम वाले मुख्यालयों में स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 32,500/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष
  • शेष स्थानों पर स्थित महाविद्यालयों प्रवेशित छात्रों के लिए
    • 30,000/- प्रति छात्र / प्रतिवर्ष

 

MP DElEd How to Apply
1. राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल https://rsk.mponline.gov.in/portal/index.aspx पर जाएँ।
2. रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे।
3. फॉर्म भरते समय सभी जानकारी अच्छे से चेक करे।।
4. फॉर्म को सबमिट करने पर प्रिंट की दो प्रति निकाले।
5. एक प्रति सभी जरुरी दस्तावेज की साथ अपनी संस्था में जमा करे।
6. एक प्रति सभी जरुरी दस्तावेज की साथ अपनी संस्था में जमा करे और एक कॉपी अपने पास रखे।
7. फॉर्म सफलता पूर्वक जमा होने के बाद फॉर्म की स्तिथि को लेकर समय-समय पर डिपार्टमेंट की तरफ से आपको मेसेज आते रहेंगे।

 

MP DElEd Online Form 2021 Link
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Join Whatsapp Group – Click Here

 

Join Telegram Group – Click Here

 

Like Facebook Page – Click Here

 

Subscribe YOUTUBE CHANNEL – Click Here

 

इन गवर्नमेंट जॉब्स के हिंदी डिस्प्ले एवं विज्ञापन को आपके कियोस्क / कोचिंग / कॉलेज / ऑनलाइन शॉप / इन्टरनेट कैफ़े के नाम से प्रिंट करके templatemanager.in से डाऊनलोड कर सकते है।

 

Other Website –

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में