12वीं के बाद करें कौन से कोर्स, जिनसे मिलेगी अच्छी सैलरी और तुरंत जॉब

 

Top High Salary Courses After 12th
High Salary Courses After 12th

 

बारहवीं के बाद राह हर किसी के लिए आसान नहीं होती है, कुछ स्टूडेंट्स क्लीयर होते हैं कि आखिर उन्हें कौन सा कोर्स करना है या उन्हें किस क्षेत्र में दिलचस्पी है। वहीं कुछ स्टूडेंट्स अपना वक्त नहीं गवाना चाहते हैं, वे चाहते हैं कि स्कूलिंग के बाद कोई कोर्स करके जल्द से जॉब स्टार्ट करें और फ़ायनैन्शली स्ट्रोंग बनकर घर वालों को सपोर्ट करें, साथ ही इन कोर्सेज में वक्त और पैसा कम लगे।

 

आज के रफ्तार व विकासशील दौर में तरह तरह के प्रोफेशन का दायरा भी बढ़ा है अर्थात् इंसानी काम सीमित नहीं रह गया है। अब आपको किसी फ़ील्ड में स्किलफुल होने में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन 2-4 सालों की मेहनत आपको ताउम्र के लिए सक्षम बना सकती है। आज आप फिटनेस सेंटर, फ़ैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनर, से लेकर तमाम क्षेत्रों में आप अपना करियर बना सकते हैं।

 

किसी कोर्स को जॉइन करने से पहले खुद के ऊपर ही स्टडी करें आखिर आपको क्या पसंद है, बड़े ही इतमीनान से आखिरी फ़ैसले पर जाएं अन्यथा आप किसी क्षेत्र या कोर्स में बाध्य सा महसूस कर सकते हैं। आजकल के दौर में नए नए जॉब प्रोफाइल ट्रेंड में आते हैं जिसके लिए आपको ट्रेंडिंग कोर्स से रूबरू होना भी जरूरी है। ऐसे में चीजों की छानबीन या रीसर्च करना समझदारी है, साथ ही उस कोर्स में आपको इंट्रेस्ट भी हो।

 

High Salary Courses After 12th Engineering

इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग आज के दौर का सबसे ट्रेंडिंग कोर्स है लेकिन आप इसमें डिप्लोमा हांसिल करना चाहते हैं या डिग्री, यह अपनी आर्थिक या इच्छा के हिसाब से तय कर सकते हैं, डेडिकेटेड हैं तो एजुकेशन लोन लें क्योंकि इसका स्कोप है, आपको थोड़ी से सब्र के बाद अच्छा परिणाम मिलेगा। सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से लेकर केमिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नॉलजी, फ़ूड टेक्नॉलजी आदि शाखा से आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं, जिसके बाद कैम्पस प्लेस्मेंट के चांसेज भी होते हैं, या फिर आप GATE में अच्छा स्कोर कर सरकारी नौकरी निकाल सकते हैं।

 

High Salary Courses After 12th AI

एआई कोर्सेज

AI कोर्स आज के दौर का पॉपुलर कोर्स है, आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो तो आपको 12वीं के बाद BTech/BE, BSc एआई, और BCA एआई चुनना चाहिए, और आप डिग्री के बाद मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं। डिग्री कोर्स के अलावा शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी हैं जिन्हें प्राप्त कर आप जल्द से जल्द जॉब पर लग सकते हैं, उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे Coursera, edX, Udemy आदि से डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं। AI सर्टिफिकेट के लिए 10वीं कक्षा के छात्र भी AI कोर्स कर सकते हैं।

 

High Salary Courses After 12th Animation Designing

एनिमेशन डिजाइनिंग

एनिमेशन का फ़ील्ड भी आज के विकाशसील दौर का सबसे अहम हिस्सा है। डिग्री, डिप्लोमा से लेकर साधारण सर्टिफिकेट कोर्सेज आप देशभर के कई इंस्टीट्यूट से हांसिल कर सकते हैं। ग्राफिक डिजाइन में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आप अपनी 12वीं के तुरंत बाद एनिमेशन में डिप्लोमा के लिए एप्लाई कर सकते हैं। चिंता इस बात की न करें कि इसका स्कोप फ़्यूचर में है या नहीं।

 

High Salary Courses After 12th Fashion Designing

फ़ैशन डिजाइनिंग

12वीं पास के बाद एक युवा इंटीरियर डिजाइनिंग, वेबसाइट डिजाइन, होटेल मैनेजमेंट आदि में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकता है लेकिन आप फ़ैशन डिजाइनिंग को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड अब सिर्फ सिलेब्रिटीज तक सीमित नहीं है। देश में कई ऐसे विश्वविद्यालय और संस्थान हैं, जो फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं।

 

High Salary Courses After 12th Fitness or Yoga Instructor

फिटनेस या योगा इंस्ट्रक्टर

कहा जाता है ना हेल्थ इज यौर रियल वेल्थ, और आज लोगों में इसकी जागरूकता भी काफी तेज़ी से बढ़ रही है। देशभर में कई फिटनेस सेंटर्स होने के बाद भी इनकी डिमांड बढ़ती जा रही। हेल्थ इशूज बढ़ने की वजह से लोग योगा और जिम की तरफ रुख कर चुके हैं, ऐसे में इंस्ट्रक्टर को रिवॉर्ड देने में किसी को कोई तकलीफ नहीं होती है। इसके लिए प्रोफेशनल कोर्सेज भी होते हैं, बड़े सेंटर्स में बतौर इंस्ट्रक्टर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, साथ ही अपना चैनल बना सकते हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से कमाई कर सकते हैं।

 

High Salary Courses After 12th Management

मैनेजमेंट

इवेंट मैनेजमेंट, वेडिंग प्लानर, आदि के लिए आप शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं। साथ ही बड़े स्तर पर जॉब पाने के लिए आप एमबीए कर सकते हैं। बेहद जरूरी है आप पहले अपना मन बना लें, हर जॉब प्रोफ़ाइल में आज स्कोप है चाहे आप हेयर ड्रेसर हैं, वेजिटेबल वेंडर हैं या केटरिंग का काम है, लेकिन आप को पहले स्किलफुल होना ज़रूरी है।

 

High Salary Courses After 12th FAQs
  1. बारहवीं के बाद सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?
  2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, इंजीनियरिंग इन कम्प्यूटर साइंस, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स, फ़ैशन एंड फिटनेस आदि के कोर्स आज के दौर में बेस्ट हैं।

 

  1. 12वीं के बाद सबसे बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स कौन सा है?
  2. 12वीं के बाद आप शॉर्ट टर्म के पर्पज से AI या वेब डिजाइनिंग सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

 

  1. 12वीं के बाद 6 महीने का कौन सा कोर्स बेस्ट होगा?
  2. 12वीं के बाद डिग्री या डिप्लोमा जैसा कुछ नहीं सोचा है तो बेस्ट है शॉर्ट टर्म कोर्स कर लें, इसमें कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, ऐनिमेशन, एआई, फाइनेंस, म्यूजिक, आदि शामिल हैं।

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

 

One thought on “12वीं के बाद करें कौन से कोर्स, जिनसे मिलेगी अच्छी सैलरी और तुरंत जॉब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *